Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Top GK Questions: वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य में कितने ग्राम पंचायत हैं? Most Important GK Questions Online Test

5/5 - (1 vote)
Top GK Questions
Top GK Questions

Top GK Questions In Hindi: नमस्कार दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हो तो उसमे समान्य ज्ञान के प्रश्न बोहत ज्यादा महत्वपूर्ण होते हे इसलिए ये समान्य ज्ञान( Top GK Questions ) से सम्बंधित 25+ ( Top Important Gk Questions )  प्रश्नो का Online Test  बोहत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हे आप सभी को इन सभी प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट प्रोवाइड किया गया हे |

निचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए है दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK )के लिए महत्वपूण्र हे |

समान्य ज्ञान से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test

GK Questions Online Test

टेस्ट खत्म होने के बाद आपको रिजल्ट मिलेगा

समान्य ज्ञान से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test | For CETET, UPTET,SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams

Q. ‘क्रीमी लेयर’ सम्बन्धित है

(a) बायोस्फियर से
(b) सामाजिक एवं आर्थिक हालात से
(c) कुक्कुट पालन से
(d) दुग्ध उत्पादों से

ANS – B

Q. भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष में किया गया था?

(a) 1950
(b) 1951
(c) 1952
(d) 1956

ANS – D

Q. जापान में ‘होन्शू’ नामक द्वीप किसके लिए प्रसिद्ध है?

(a) कोयला
(b) लौह अयस्क
(c) तेल
(d) हीरे

ANS – C

Q. भारत में किस गवर्नर जनरल को ‘स्थानीय स्वशासन का पिता’ कहा गया था?

(a) लॉर्ड वेलेजली
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड विलियन बेन्टिक
(d) लॉर्ड रिपन

ANS – D

Q. निम्नलिखित में से किसने पहले 1935 में संविधान सभा का सुझाव प्रस्तावित किया?

(a) नेहरु
(b) गाँधी
(c) जे.पी. नारायण
(d) एम.एन. रॉय

ANS – D

Q. वर्तमान कम्यूटिंग में, समस्त विश्व में कौन-सा कोड प्रयोग किया जाता है और स्वीकार्य है?

(a) ए.एस.सी.आई.आई.
(b) होलरिथ कोड
(c) ई.बी.सी.डी.आई.सी.
(d) आई.एस.सी.आई.आई.

ANS – A

Q. किस शहर को अभी तक “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र” में सम्मिलित नहीं किया गया है?

(a) जींद
(b) करनाल
(c) अलीगढ़
(d) मुजफ्फरनगर

ANS – C 

Q. वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य में कितने ग्राम पंचायत हैं?

(a) लगभग 25000
(b) लगभग 32000
(c) लगभग 42000
(d) लगभग 52000

ANS – D 

Q. निम्न में से किसने कभी भी भारत के उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार नहीं संभाला?

(a) मोरारजी देसाई
(b) देवी लाल
(c) वी.पी. सिंह
(d) लाल कृष्ण आड़वाणी

ANS – C 

Q. ‘सामान्य संतुलन सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया था?

(a) जे. एम. कीन्स
(b) लिऑन वालरस
(c) डेविड रिकार्डो
(d) एडम स्मिथ

ANS – B 

Q. भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए कौन शपथ दिलाता है?

(a) भारत के गवर्नर जनरल
(b) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(c) भारत के प्रधानमंत्री
(d) भारत के उपराष्ट्रपति

ANS – B 

Q. निम्नलिखित में से किसने सम्प्रभुता के अद्वैत सिद्धांत दिए थे

(a) ऑस्टिन
(b) डॉर्विन
(c) अरस्तु
(d) मार्क्स

ANS – A 

Q. निम्नलिखित घटनाओं का उनके घटनाक्रमानुसार सही क्रम क्या है? I. भारत छोड़ो आंदोलन II. शिमला सम्मेलन
III. पूना समझौता IV. कैबिनेट मिशन

(a) II, IV, I, III
(b) III, IV, II, I
(c) III, I, II, IV
(d) IV, II, III, I

ANS – C 

Q. वर्ष 1917 में महात्मा गांधी द्वारा चंपारण से कौन सा आंदोलन शुरू किया गया था?

(a) सत्याग्रह
(b) असहयोग आंदोलन
(c) भारत छोड़ो आंदोलन
(d) स्वदेशी आंदोलन

ANS – A 

Q. वह देश, जो लगातार तीसरे साल भी फाइनेंशियल टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में बरकरार है?

(a) अफगानिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) दक्षिणी सूडान

ANS – C 

Q. मानव शरीर के गुर्दै इनमें से कौन सा कार्य करते हैं?

(a) उत्सर्जन
(b) श्वसन
(c) पाचन
(d) परिवहन

ANS – A 

Q. जब प्रकाश किसी किनारे या किसी दरार से गुजरती है, तो………….की वजह से तिरछी हो जाती है।

(a) प्रतिबिम्ब
(b) अपवर्तन
(c) विवर्तन
(d) पूर्ण आंतरिक प्रतिबिम्ब

ANS – C 

Q. मरूस्थल में मरीचिका या मृगतृष्णा बनने का मुख्य कारण क्या है?

(a) प्रकाश अपवर्तन
(b) प्रकाश का प्रतिबिम्ब
(c) प्रकाश का पूर्ण आंतरिक प्रतिबिम्ब
(d) प्रकाश का अपवर्तन तथा पूर्ण आंतरिक प्रतिबिम्ब दोनो

ANS – D 

Q. एफ.ओ.आर.टी.आर.ए.एन. का प्रयोग…………के लिए नहीं होता है।

I. चित्र बनाने के लिए
II. गणित संगणना के लिए

(a) केवल (I)
(b) केवल (II)
(c) (I) तथा (II) दोनों
(d) न तो (I) और न ही (II)

ANS – C

Q. टेलिविजन का आविष्कार किसने किया था?

(a) माइकल फेराडे
(b) जोसेफ हेनरी
(c) अब्बे कासीली
(d) जॉन बेयर्ड

ANS – D

Q. बॉलीबाल की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 5

ANS – C

Q. वैश्विक पेंशन सूचकांक-2021 की 42 देशों की सूची में भारत का स्थान है?

(a) 32
(b) 36
(c) 38
(d) 40

ANS – D

Q. हाल ही में बंदुला वर्णपुरा का एक बीमारी के कारण निधन हो गया, वह किस देश के प्रथम टेस्ट कप्तान थे?

(a) केन्या
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) भारत

ANS – B

Q. मॉस्मई गुफा में जिओरिसा मॉस्मईन्सिस (Georissa mawsmaiensis) नामक एक सूक्ष्म घोंघे की प्रजाति की खोज की गई है। यह गुफा किस राज्य में स्थित है?

(a) मेघालय
(b) मणिपुर
(c) सिक्किम
(d) त्रिपुरा

ANS – A

Telegram Group –  Click Here 

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी Top GK Questions पसंद आए होंगे दोस्तों ये ऑनलाइन टेस्ट आप सभी के लिए बोहत जयादा महत्वपूर्ण हे इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |

Subham Kumar

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Top GK Questions: वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य में कितने ग्राम पंचायत हैं? Most Important GK Questions Online Test”

Leave a Comment