Top 25+ GK Questions And Answer नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आप सभी के एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी जीके की तैयारी करते हो तो हम सभी को पता है परीक्षा में सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण रोल निभाती है |
अगर आप सभी को एग्जाम निकालना है तो सामान्य ज्ञान पर पकड़ मजबूत होनी चाहिए इसलिए हम रोजाना सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का टेस्ट लेकर आते रहते हैं इन सभी टेस्ट को देकर आप अपनी तैयारी को और भी अच्छे से मजबूत कर सकते हो |
अगर आपका भी एग्जाम 2024 में आने वाला है तो आप सभी सामान्य ज्ञान को रोजाना पढ़े और टेस्ट देकर अपनी तैयारी को और भी मजबूत करें |
Top 25+ GK Questions And Answer Online Test For Upcoming Competitive Exams
100+ GK Questions Test | Click Here |
Reasoning Questions Test | Click Here |
English Questions Test | Click Here |
Math Questions Test | Click HERE |
Top 25+ GK Questions And Answers for Upcoming Competitive Exams
Q. किस धर्म के भिक्षुओं के लिए चैत्य और विहारों का निर्माण किया गया था ?
- बोद्ध धर्म
Q. रावी नदी का ऋग्वेदिक नाम क्या है?
- पारुषी
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक परिपक्व चरण का एक हड़प्पा स्थल है जो राजस्थान में स्थित है?
- कालीबंगन
Q. कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौन-सा है ?
- हीरा
Q. प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?
- 1757 ई.
Q. कौन सी रेखा विषुवत रेखा के समानांतर है?
- अक्षांश
Q. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
- 8 मार्च
Q. कौन रंग है जिसका खतरे के सिग्लन में उपयोग होता है ?
- लाल रंग
Q. भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
- उपचयन
Q. हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था ?
- बेलिस एवं स्टारलिंग
Q. चंगेज खान का वास्तविक नाम क्या था
- तेमुजिन
Q. किसके सिक्कों पर बुद्ध का अंकन हुआ है
- कनिष्क
Q. जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है, तो कौनसा ग्रहण पड़ता है?
- चन्द्र ग्रहण
Q. चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में भेजा गया यूनानी राजदूत था
- मेगस्थनीज
Q. राष्ट्रपति ने अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है
- तीन बार
Q. संवैधानिक प्रणाली के असफल हो जाने पर किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन संविधान के किस धारा के अंतर्गत लागू किया जाता है
- 356
Q. समताप मंडल की ऊंचाई कितनी है
- 50 किलोमीटर
Q. वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन सी है
- क्षोभ मंडल
Q. वर्तमान स्वरूप का पहला कंप्यूटर मार्क 1 कब बना था
- 1937
Q. कंप्यूटर की पहली भाषा कौन सी थी
- फोरट्रान
Q. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसने शुरू की थी?
- लार्ड मैकाले
Q. सौतांत्रिक किस धर्म का संप्रदाय था
- बौद्ध धर्म
Q. किस गुप्त शासक को परम भागवत की उपाधि सर्वप्रथम दी थी
- चंद्रगुप्त द्वितीय
Q. इक्ता व्यवस्था का आरंभ किस शासक ने किया था
- इल्तुतमिस
Q. कौन-सा हॉर्मोन रक्त में शर्करा की मात्रा नियंत्रित करता है
- इंसुलिन
Q. पेंघा रोग किसकी कमी से होता है ?
- आयोडीन
Q. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ?
- 1951 में
Q. प्रसिद्ध जलियांवाला बाग हत्याकांड किसके शासन में हुआ?
- लार्ड चेम्सफोर्ड
Q. ‘अर्धनग्न फ़कीर ‘ महात्मा गांधी को किसने कहा था?
- चर्चिल ने
GK Questions And Answers
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी प्रश्न पसंद आए होंगे आप सभी ने ऑनलाइन टेस्ट में अच्छा स्कोर क्या होगा अगर आपका स्कोर कमा आया है तो आप सभी फिर से टेस्ट दे और अपना तैयारी को मजबूत करें अपने दोस्तों के साथ भी टेस्ट जरूर शेयर करें धन्यवाद
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website