24 April Current Affairs in Hindi : SSC, RRB, UPSC, बैंकिंग परीक्षाओं के लिए आज के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स तयार किया है।

Today Current Affairs in Hindi आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।
यहां पर आप का 24 April करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।
24 April Current Affairs in Hindi
1. हाल ही में विश्व आवाज दिवस 16 अप्रैल को मनाया गया है
2. हाल ही में प्रवीण परदेसी को महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री का मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है
3. हाल ही में IIT दिल्ली ने सेमीकंडक्टर रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए माइक्रों टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की है
4. हाल ही में रक्षा साहित्य महोत्सव कलम और कवच 2.0 का आयोजन नई दिल्ली में किया गया है
5. हाल ही में पंजाब ने 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती है
6. हाल ही में आरती सुब्रमण्यम को टीसीएस का नया कार्यकारी निदेशक अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है
7. हाल ही में ज बीआर गवई को भारत का 52वा मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है
8. हाल ही में वित्त वर्ष 2024 25 में भारत के निर्यात में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है
9. हाल ही में छठा भारत उज्बेक सैन्य अभ्यास दुस्तलीक पुणे में शुरू हुआ है
10. हाल ही में रणजीत नायर का निधन हुआ है वह भौतिक दार्शनिक थे
11. हाल ही में जम्मू कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री ने ई सेहत ऐप का शुभांकर किया है
12. हाल ही में मीराबाई चानू को आई डब्ल्यू एल एफ एथलीट आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
13. हाल ही में डॉ नागेश्वर रेड्डी को लेजेंड्स ऑफ़ एंडोस्कोपी पुरस्कार मिला है
14. हाल ही में जारी नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का चौथा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल निर्माता भारत बना है
15. हाल ही में तेलंगाना राज्य सरकार ने हीट वेव को राज्य विशिष्ट आपदा घोषित किया है
24 अप्रैल 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
Premium Free Test – Click Here
1000+ Test Series – Click Here
All Subject Test Series – Click Here
Special Test Series Govt. Jobs – Click HERE
24 April Current Affairs MCQs in Hindi
Q. हाल ही में विश्व आवाज दिवस कब मनाया गया है
A. 16 अप्रैल
B. 19 अप्रैल
C. 15 अप्रैल
D. 14 अप्रैल
Ans A
10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है
11 अप्रैल को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है
Q. हाल ही में प्रवीण परदेसी को किस राज्य के मुख्यमंत्री का मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है
A. महाराष्ट्र
B. गुजरात
C. पंजाब
D. हिमाचल प्रदेश
Ans A
Q. हाल ही में किस आईआईटी ने सेमीकंडक्टर रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए माइक्रों टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की है
A. IIT बॉम्बे
B. IIT दिल्ली
C. IIT रुड़की
D. IIT मद्रास
Ans B
आईआईटी कानपुर में किसानों के लिए सौर निर्जलीकरण तकनीकी विकसित की है
आईआईटी गुवाहाटी में विद्युत और सूर्य के प्रकाश को ऊष्मा में परिवर्तित करने वाला सुचालक कपड़ा विकसित किया है
Q. हाल ही में रक्षा साहित्य महोत्सव कलम और कवच 2.0 का आयोजन कहां किया गया है
A. नई दिल्ली
B. लखनऊ
C. कानपुर
D. बरेली
Ans A
Q. हाल ही में किसने 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती है
A. हरियाणा
B. केरल
C. पंजाब
D. जम्मू और कश्मीर
Ans C
पंजाब की विधानसभा ने सर्च इंजन लॉन्च किया
पंजाब सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रोजेक्ट हिफाजत शुरू किया
Q. हाल ही में किस टीसीएस का नया कार्यकारी निदेशक अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है
A. केशव चंद्रसेन
B. आरती सुब्रमण्यम
C. अंजली अग्रवाल
D. विभूति शर्मा
Ans B
Q. हाल ही में किस भारत का 52वा मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है
A. ज बीआर गवई
B. ज अमेंद्र खंना
C. ज विनय क्वार्
D. ज हरीश रावत
Ans A
Q. हाल ही में वित्त वर्ष 2024 25 में भारत के निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है
A. 5.9
B. 9.6
C. 5.5
D. 4.9
Ans C
Q. हाल ही में छठा भारत उज्बेक सैन्य अभ्यास दुस्तलीक कहां शुरू हुआ है
A. पुणे
B. अजमेर
C. चेन्नई
D. कच्छ
Ans A
Q. हाल ही में रणजीत नायर का निधन हुआ है वह कौन थे
A. भौतिक दार्शनिक
B. रसायन दार्शनिक
C. पत्रकार
D. अभिनेता
Ans A
Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ई सेहत ऐप का शुभांकर किया है
A. जम्मू कश्मीर
B. राजस्थान
C. ओडिसा
D. तमिलनाडु
Ans A
तवी महोत्सव का उद्घाटन जम्मू कश्मीर में किया गया
रेशम किसान मेले का आयोजन जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में किया गया
Q. हाल ही में किस आई डब्ल्यू एल एफ एथलीट आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
A. मीराबाई चानू
B. पी टी ऊषा
C. साइना नेहवाल
D. सानिया मिर्जा
Ans A
Q. हाल ही में किस लेजेंड्स ऑफ़ एंडोस्कोपी पुरस्कार मिला है
A. डॉक्टर पीयूष बनर्जी
B. डॉ अजीत सिंह
C. डॉ नागेश्वर रेड्डी
D. डॉ अभिजीत वर्मा
Ans C
Q. हाल ही में जारी नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का चौथा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल निर्माता कौन बना है
A. रूस
B. जापान
C. भारत
D. पाकिस्तान
Ans C
रोजाना सरकारी नौकरी से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स की जानकारी पाने के लिए Ghantajob.Com के साथ जुड़े रहे

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Leave a Reply