17 April Current Affairs in Hindi : SSC, RRB, UPSC, बैंकिंग परीक्षाओं के लिए आज के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स तयार किया है।

Today Current Affairs in Hindi आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।
यहां पर आप का 17 April करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।
17 April Current Affairs in Hindi
1. हाल ही में सीआरपीएफ शौर्य दिवस 9 अप्रैल को मनाया गया है
2. हाल ही में जम्मू कश्मीर के विलो बैट को GI टैग मिला है
3. हाल ही में आरबीआई ने ब्याज दरों में 0.25% प्रतिशत की कटौती की है
4. हाल ही में डॉ नीलम ढुंगाना को नेपाल राष्ट्र बैंक का कार्यवाहक गवर्नर नियुक्त किया गया है
5. हाल ही में उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण अभियान के तहत भागीरथ ऐप लॉन्च किया है
6. हाल ही में आईआईएम अहमदाबाद दुबई में अपना पहला विदेशी परिषद खुलेगा
7. हाल ही अमेरिका के फिनटैक स्टार्टअप इकोसिस्टम फंडिंग जुटाने में कौन प्रथम स्थान पर रहा है
8. हाल ही में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में डिप्टी सीईओ विरल दावड़ा को नियुक्त किया गया है
9. हाल ही में उड़ीसा में भारत का सबसे बड़ा पेट्रोकेमिकल संयंत्र बनेगा
10. हाल ही में डॉ मोहन राजन अखिल भारतीय नेत्र रोग समिति के उपाध्यक्ष चुने गए हैं
11. हाल ही में बिम्सटेक कृषि मंत्रियों का तीसरा सम्मेलन नेपाल में शुरू हुआ है
12. हाल ही में खाद्य सुरक्षा पर भारत और इजरायल देश ने महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
13. हाल ही में चीन ने अमेरिका पर 84% टैरिफ लगाने की घोषणा की है
14. हाल ही में उधमपुर में पहले हिमालयि जलवायु केंद्र का उद्घाटन किया गया है
15. भारत किस फ्रांस से नौसेना के लिए 26 राफेल लड़ाकू विमान खरीदेगा
17 अप्रैल 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
Premium Free Test – Click Here
1000+ Test Series – Click Here
All Subject Test Series – Click Here
Special Test Series Govt. Jobs – Click HERE
Today’s Current Affairs in Hindi – 16 April 2025 | Daily Current Affairs One liner hindi mcq
17 April Current Affairs MCQs in Hindi
Q. हाल ही में सीआरपीएफ शौर्य दिवस कब मनाया गया है
A. 9 अप्रैल
B. 10 अप्रैल
C. 8 अप्रैल
D. 7 अप्रैल
Ans A
8 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय रोमानी दिवस मनाया जाता है
7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है
Q. हाल ही में कहां के विलो बैट को GI टैग मिला है
A. हरियाणा
B. उत्तर प्रदेश
C. मिजोरम
D. जम्मू कश्मीर
Ans D
Q. हाल ही में आरबीआई ने ब्याज दरों में कितने प्रतिशत की कटौती की है
A. 0.45%
B. 0.26%
C. 0.25%
D. 0.55%
Ans C
Q. हाल ही में किस नेपाल राष्ट्र बैंक का कार्यवाहक गवर्नर नियुक्त किया गया है
A. डॉ नीलम ढुंगाना
B. डॉ दिनेश कुमार
C. डॉ अनीता शर्मा
D. डॉ विपुल गुप्ता
Ans A
पूनम गुप्ता को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया
सलिला पांडे ने एसबीआई कार्ड के एमडी एंड सीईओ का कार्यभार संभाला
Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण अभियान के तहत भागीरथ ऐप लॉन्च किया है
A. उत्तर प्रदेश
B. नागालैंड
C. मिजोरम
D. उत्तराखण्ड
Ans D
Q. हाल ही में आईआईएम अहमदाबाद कहां अपना पहला विदेशी परिषद खुलेगा
A. टोक्यो
B. दुबई
C. न्यू जर्सी
D. बर्लिन
Ans B
Q. हाल ही में फिनटैक स्टार्टअप इकोसिस्टम फंडिंग जुटाने में कौन प्रथम स्थान पर रहा है
A. भारत
B. इंगलैंड
C. अमेरिका
D. जापान
Ans C
Q. हाल ही में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में डिप्टी सीईओ किसे नियुक्त किया गया है
A. अरुण पल्लवी
B. विरल दावड़ा
C. गोपाल विठ्ठल
D. अनुराग जैन
Ans B
Q. हाल ही में कहां भारत का सबसे बड़ा पेट्रोकेमिकल संयंत्र बनेगा
A. कर्नाटक
B. गोवा
C. उड़ीसा
D. असम
Ans C
Q. हाल ही में कौन अखिल भारतीय नेत्र रोग समिति के उपाध्यक्ष चुने गए हैं
A. डॉ नीलम ढुंगाना
B. डॉ दिनेश शर्मा
C. डॉ एस जयशंकर
D. डॉ मोहन राजन
Ans D
Q. हाल ही में बिम्सटेक कृषि मंत्रियों का तीसरा सम्मेलन कहां शुरू हुआ है
A. थाईलैंड
B. भूटान
C. नेपाल
D. मलेशिया
Ans C
Q. हाल ही में खाद्य सुरक्षा पर भारत और किस देश ने महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A. इजरायल
B. ईरान
C. क़ुबैत
D. पाकिस्तान
Ans A
Q. हाल ही में किस देश ने अमेरिका पर 84% टैरिफ लगाने की घोषणा की है
A. भारत
B. चीन
C. जापान
D. रूस
Ans B
Q. हाल ही में कहां पहले हिमालयि जलवायु केंद्र का उद्घाटन किया गया है
A. उधमपुर
B. नई दिल्ली
C. शिमला
D. जोखधोपुर
Ans A
Q. भारत किस देश से नौसेना के लिए 26 राफेल लड़ाकू विमान खरीदेगा
A. फ्रांस
B. ब्रिटेन
C. अमेरिका
D. जापान
Ans A
रोजाना सरकारी नौकरी से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स की जानकारी पाने के लिए Ghantajob.Com के साथ जुड़े रहे

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।