Today’s Current Affairs in Hindi : SSC, RRB, UPSC, बैंकिंग परीक्षाओं के लिए आज के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स हम आप सभी के लिए लेकर आए हैं इसमें हमने आने वाली परीक्षा की दृष्टि से करंट अफेयर्स तयार किया है।

Today Current Affairs in Hindi आप सभी को करंट अफेयर्स दिए हैं इस करंट अफेयर्स क्विज में आप सभी को 15 सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं जो की सभी अलग-अलग घटनाओं पर आधारित प्रश्न उत्तर है।
यहां पर आप का 13 April करंट अफेयर्स क्विज दे सकते हैं और Test देने से आप सभी की तैयारी और भी अच्छी हो जाएगी।
Daily Current Affairs One liner hindi
1. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को स्लोवाकिया में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है?
2. हाल ही में नई दिल्ली में ‘अयोध्या पर्व 2025’ आयोजित किया गया है?
3. रूस के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को विजय दिवस परेड के लिए आमंत्रित किया है?
4. हाल ही में नई दिल्ली में प्राथमिकता निवेश परियोजनाओं पर भारत-रूस कार्य समूह का 8वां सत्र आयोजित हुआ है?
5. वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का वस्तु और सेवा निर्यात 820 बिलियन डॉलर बिलियन डॉलर हो गया है?
6. भारतीय मानक ब्यूरो ने अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन और अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग की तकनीकी समिति की 15वीं पूर्ण बैठक की मेजबानी की है
7. पंचायत उन्नति सूचकांक के राज्यवार आकलन में गुजरात राज्य 346 ग्राम पंचायतों के साथ अग्रणी है?
8. वित्त वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की उप-योजना के लिए 1600 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है?
9. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने धारावी पुनर्विकास के लिए 256 एकड़ साल्ट पैन भूमि को मंजूरी दी है?
10. एशियाई विकास बैंक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.7% प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है?
13 अप्रैल 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
Premium Free Test – Click Here
1000+ Test Series – Click Here
All Subject Test Series – Click Here
Special Test Series Govt. Jobs – Click HERE
12 April Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs One liner hindi mcq
13 April Current Affairs MCQs in Hindi
Q. हाल ही में किसे स्लोवाकिया में मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है?
A.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
B.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
C.विदेश मंत्री एस. जयशंकर
D.गृह मंत्री अमित शाह
Ans. A
Q. हाल ही में कहां ‘अयोध्या पर्व 2025’ आयोजित किया गया है?
A.उत्तर प्रदेश
B.महाराष्ट्र
C.नई दिल्ली
D.छत्तीसगढ़
Ans. C
Q. निम्नलिखित में से किस देश ने प्रधानमंत्री मोदी को विजय दिवस परेड के लिए आमंत्रित किया है?
A.थाईलैंड
B.रूस
C.चीन
D.नेपाल
Ans. B
Q. हाल ही में कहाँ प्राथमिकता निवेश परियोजनाओं पर भारत-रूस कार्य समूह का 8वां सत्र आयोजित हुआ है?
A.नई दिल्ली में
B.मॉस्को में
C.महाराष्ट्र में
D.सेंट पीटर्सबर्ग में
Ans. A
Q. वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का वस्तु और सेवा निर्यात कितना बिलियन डॉलर हो गया है?
A.520 बिलियन डॉलर
B.640 बिलियन डॉलर
C.790 बिलियन डॉलर
D.820 बिलियन डॉलर
Ans. D
Q. भारतीय मानक ब्यूरो ने अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन और अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग की तकनीकी समिति की किस पूर्ण बैठक की मेजबानी की है?
A. 15वीं
B. 20वीं
C. 21वीं
D. 25वीं
Ans. A
Q. पंचायत उन्नति सूचकांक के राज्यवार आकलन में कौन-सा राज्य 346 ग्राम पंचायतों के साथ अग्रणी है?
A.असम
B.गुजरात
C.केरल
D.बिहार
Ans. B
Q. वित्त वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की उप-योजना के लिए कितना करोड़ रुपये आवंटित किया गया है?
A.1400 करोड़ रुपये
B.1500 करोड़ रुपये
C.1600 करोड़ रुपये
D.1700 करोड़ रुपये
Ans. C
Q. हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने धारावी पुनर्विकास के लिए ___ साल्ट पैन भूमि को मंजूरी दी है?
A.183 एकड़
B.197 एकड़
C.208 एकड़
D.256 एकड़
Ans. D
Q. एशियाई विकास बैंक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2026 में भारत की अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है?
A.4.2%
B.5.6%
C.6.7%
D.7.9%,
Ans. C
रोजाना सरकारी नौकरी से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स की जानकारी पाने के लिए Ghantajob.Com के साथ जुड़े रहे

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।