Math Questions Quiz For SSC Exams : नमस्कार दोस्तों SSC और अन्य Exams में Math के क्वेश्चन अक्सर आते हैं आज मैं आप सभी के लिए मैथ का प्रैक्टिस सेट लेकर आया हूं इस प्रैक्टिस सेट में आप सभी को मैथ के महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे इस टेस्ट को आप सभी जरूर दें इससे आपको आपकी मैथ को इंप्रूव करने में मदद मिलेगी यह सभी महत्वपूर्ण प्रश्न है इसलिए आप सभी को टेस्ट देना चाहिए
आप किसी भी एक्साम्स की तयारी करते हो SSC, MTS, CHSL etc. तो ये सभी प्रश्न Exams के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इस Practice Set को पूरा जरूर करें Math Questions सभी प्रतियोगी परीक्षा के एग्जाम्स में आती है इसलिए यह सभी प्रश्न आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है इनका टेस्ट जरूर दें |
Note – टेस्ट का रिजल्ट आप सभी को ऑनलाइन टेस्ट खत्म होने के बाद मिलेगा इसलिए सभी प्रश्नों का टेस्ट दें |
SSC MTS 2023 Math Questions Practice Set
Top 100 GK Online Test | Click Here |
English Online Test | Click Here |
Reasoning Online Test | Click Here |
Latest Test Series | Click HERE |
Most Important Math Questions and Answers
Q. एक धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 5 वर्षों में दोगुनी हो जाती है। ब्याज की समान दर पर वह कितने वर्षों में 8 गुना हो जाएगी?
- 15 years
Q. यदि किसी वस्तु को 200% के लाभ पर बेचा जाता है, तो इसके क्रय मूल्य तथा विक्रय मूल्य का अनुपात होगा-
- 1:3
Q. 2/3 , 3/4 तथा 4/5 का म.स. ज्ञात कीजिए।
- 1/60
Q. If a: b 3: 2 and b: c=4:5, then find (a + b): (b+c)=? fa: b 3:2b:c=4:5 ì, a (a+b): (b+c)=?
- 10:9
Q. A B तथा C अलग-अलग किसी काम को क्रमशः 12, 15 तथा 20 दिन में समाप्त कर सकते हैं। तो तीनों एक साथ मिलकर उस काम को कितने दिन में समाप्त करेंगे?
- 5 days
Q. 5 अंकों की वह बड़ी से बड़ी संख्या कौन-सी है जो 71 से पूर्णतः विभक्त हो?
- 99968
Q. 50 से छोटी अभाज्य संख्याएँ कितनी हैं ?
- 15
Q. ₹2000 की राशि पर मिलने वाली 30% की एकल छूट तथा दो 25% और 5% की सतत् छूट का अंतर ज्ञात कीजिए।
- ₹25
Q. 6 क्रमागत सम संख्याओं का औसत 25 है। इनमें से सबसे बड़ी तथा सबसे छोटी संख्या का योग ज्ञात कीजिए।
- 50
Q. 2000 मीटर लंबी एक गाड़ी 78 किमी/ की चाल से रही है। यदि एक रेलगाड़ी एक सुरंग को 1 मिनट में पार कर लेती है, तो सुरंग की बाई (मीटर में) ज्ञात कीजिए)
- 500
Q. 6% वार्षिक साधारण व्याज की दर से 3 वर्ष बाद देय ₹236 की राशि का तत्काल देय धन ज्ञात कीजिए।
- ₹200
Q. एक दुकानदार 2 टी.वी. सेट में से प्रत्येक को ₹24,000 में बेचता है। उसे इनमें से एक पर 20% का लाभ तथा दूसरे पर 20% की हानि होती है तो बताइए कि उसे पूरे सौदे में कुल कितने रुपये की हानि हुई?
- ₹2000
Q. यदि ₹5000 की धनराशि एक वर्ष के समय में ₹5700 हो जाती है, तो उसी दर से ₹7000 की राशि साधारण व्याज पर 5 वर्षों में कितनी हो जाएगी?
- ₹11900
Q. श्रृंखला 1+3+5+7+ के प्रथम nपदों का योग ज्ञात करें।
- n2
Q. 300 मीटर लंबी रेलगाड़ी एक कार को पार करने में 15 सेकेंड का समय लेती है जोकि रेलगाड़ी की विपरीत दिशा में 30 किमी/घंटा की गति से आ रही है। यदि कार, रेलगाड़ी की ही दिशा में चले, तो रेलगाड़ी इस कार को पार करने में कितना समय लेगी?
- 90 seconds
Q. चावल के मूल्य में 25% की वृद्धि होने के कारण कोई खरीददार ₹400 में 4 किग्रा चावल कम खरीद पाता है तो चावल की मूल कीमत और बढ़ी हुई कीमत का अंतर प्रति किग्रा कितना है?
- ₹5
Q. यदि किसी वर्ग की प्रत्येक भुजा को दोगुना किया जाए, तब इसके क्षेत्रफल में प्रतिशत परिवर्तन ज्ञात कीजिए ।
- 300%
Q. 205 x 205 – 95 x 95 = ?
- 33000
Q. एक नल एक खाली टैंक को 12 घंटे में भर सकता है तथा एक अन्य नल आधे टैंक को 10 घंटे में खाली कर सकता है। यदि दोनों नल एक साथ खोल दिए जाए, तो खाली टैंक को आधा भरने में कितना समय लगेगा?
- 15 hours
Q. एक नौका 4 घंटे में 16 किमी उर्ध्वप्रवाह जाकर वापस आरंभिक बिंदु पर आ जाती है। यदि धारा की चाल 3 किमी/घंटा हो, तो नौका की चाल शांत जल में कितनी होगी?
- 9 km/hr
Q. A, B और C ने किसी कारोबार में क्रमश: ₹13000, ₹ 17000 और ₹ 5000 का निवेश किया। वर्ष के अंत में, उन्हें ₹1400 का लाभ प्राप्त हुआ। B के लाभ का हिस्सा कितना है?
- ₹680
Q. 18 वस्तुओं का विक्रय मूल्य 15 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर है, तो हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
- 16-%
Q. चक्रवृद्धि ब्याज की किस वार्षिक दर से ₹2000, 2 वर्षों में ₹2430 हो जाएंगे। यदि ब्याज वार्षिक रूप से संयोजित हो?
- 10%
- रु. 2400
- 21/9
सरकारी नौकरियों फ्री टेस्ट सीरीज की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी भारतीय संविधान पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे पर आसानी से याद कर लिए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
UPSC