
समान्य विज्ञान (Science) प्रैक्टिस सेट नमस्कार दोस्तों आज में आप सभी के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का Online Test ले के आया हु ये Science Quiz In Hindi आने वाले परीक्षा जैसे ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK) के लिए महत्वपूर्ण हे |
जैसा कि सभी को पता है कि विज्ञान में बोहत प्रश्न महत्वपूर्ण में हम आप सभी को 25 प्रश्नों का अभ्यास सेट बना के आप सभी को प्रोवाइड कर रहे हैं हे आप सभी ऑनलाइन टेस्ट अवश्य दे |
समान्य विज्ञान (Science) से संबंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट
समान्य विज्ञान (Science) संबंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न | Important Gk Questions For – SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams
Q. कार्बोहाइड्रेटों को प्राथमिक स्त्रोत हैं
- पौधे
Q. इन्सुलिन में मौजूद “ट्रेस” धातु होती है
- जस्ता
Q. मानव शरीर का वह अंग जिसमें हड्डियों की संख्या सर्वाधिक होती है
- अंगुली में
Q. भोजन पाचने में सहायक होता है
- एन्जाइम
Q. पेड़ व पौधे द्वारा खाना तैयार करने की प्रक्रिया हैं
- प्रकाश संष्लेशण (फोटोसिन्थेसिस)
Q. ब्लड बैंक में रक्त का सुरक्षित रखा जाता हैं
- 40″F पर
Q. एम्पियर किसका मात्रक है
- विधुत धारा
Q. सर्वप्रथम रक्तप परिसंचरण तंत्र का अध्यमयन किसने किया था?
- विलियम हार्वे
Q. प्लाज्मोडियम परजीवी है
- मलेरिया रोग का
Q. मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ?
- ह्रदय तथा मस्तिष्क
Q. टॉर्च से किस प्रकार के प्रकाश पुंज की प्राप्ति होती है ?
- संसृत प्रकाशपुंज
Q. सामान्य नेत्र की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिंब होता है ?
- वास्तविक और उल्टा
Q. मानव मूत्र में उत्सर्जित होता है
- विटामिन सी
Q. चूना-पत्थर के ढाँचे बनाने वाले छोटे-छोटे समुद्री जीवों को क्या कहते हैं?
- मूँगा चट्टान
Q. शार्क में किस प्रकार की पूँछ पाई जाती है?
- विषमपालि पूँछ
Q. लौह की कमी से कौन-सा रोग होता है
- एनीमिया
Q. आयोडिन टेस्ट का प्रयोग किसकी उपस्थिति जाँचने के लिए होता हैं
- कार्बोहाइड्रेट
Q. सबसे बड़ा एक-कोशीय जीव है
- अमीबा
Q. हरित ब्लॉकों का संबंध किससे हैं ?
- जैव ईंटें
Q. लैक्रिमल ग्रन्थियों स्त्रावित करती हैं
- आँसू
Q. सायनाइड विशाक्तता के कारण सेकेंडों मे मृत्यू हो जाती हैं
- कार्डियक अरेस्ट करता है
Q. स्तनधारियों के रक्त में सबसे बड़ी कोषिकाएँ (सेल) कौन-सी होती है
- मोनोसाइट्स
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं कि आप को यह सभी सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न विज्ञान प्रश्नोत्तरी हिंदी में पसंद आए होंगे और आप सभी ने सभी पर आसानी से याद कर सकेंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसका उल्लेख करें अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी छात्रों की मदद कर पाएं और हमारा भी धन्यवाद दोस्तों |

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।