
Science Quiz In Hindi: नमस्कार दोस्तों आज में आप सभी के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का Online Test ले के आया हु ये Science Quiz In Hindi आने वाले परीक्षा जैसे ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK) के लिए महत्वपूर्ण हे |
जैसा कि सभी को पता है कि विज्ञान में बोहत प्रश्न महत्वपूर्ण में हम आप सभी को 25 प्रश्नों का अभ्यास सेट बना के आप सभी को प्रोवाइड कर रहे हैं हे आप सभी ऑनलाइन टेस्ट अवश्य दे |
Note – टेस्ट का रिजल्ट आप सभी को ऑनलाइन टेस्ट खत्म होने के बाद मिलेगा इसलिए सभी प्रश्नों का टेस्ट दें |
Science Quiz In Hindi से संबंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट
Science Quiz In Hindi से संबंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न | Important Gk Questions For – SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams
Q. निम्नलिखित में से कौन ‘ऊतक’ का उदाहरण है ?
- रक्त
Q. लार में पाया जाता वाला एन्जाइम
- टायलिन
Q. बिच्छु में श्वसन अंग होते हैं
- पुस्त फुफ्फुस
Q. श्वसन दर सबसे कम होगी
- सोते समय
Q. प्रकाश वर्ष किसका मात्रक होता हैं?
- दूरी का
Q. “होमो सोपिएन्स” पद का शाब्दिक अर्थ है
- मानव-बुद्धिमान
Q. नीले लिटमस पत्र को किस रंग में परिवर्तित कर देता है-
- लाल
Q. क्षार लाल लिटमस को करता है-
- नीला
Q. फोटोग्राफी में मुख्य रंग कौनसे होते है?
- लाल, नीला, हरा
Q. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है ?
- रेटिना
Q. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?
- टेसला
Q. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?
- दिष्ट धारा
Q. मास्ट कोशिकाएँ पायी जाती है ?
- संयोजी ऊतक में
Q. होलोग्राम किसे कहते है?
- एक त्रिविमीय छवि के पुनरुत्पादन के लिए फोटोग्राफिक रिकॉर्ड
Q. अन्तरिक्ष यात्री को आकाश दिखाई देता है?
- काला
Q. ऑप्टिक फाइबर का प्रयोग कहाँ होता है?
- एण्डोस्कोपी में
Q. टिबिया नामक हड्डीया पायी जाती हैं
- टाँग में
Q. किसी परमाणु के बाह्यतम कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन रह सकते हैं ?
- 8
Q. सोडियम परमाणु में कोर इलेक्ट्रॉन की संख्या है ?
- 10
Q. स्फिग्नौमैनोमीटर से नापते हैं
- रक्त दाब
Q. शरीर में रोग प्रतिरोधकता के लिए जिम्मेदार होती हैं
- श्वेत रक्त कणिकाएँ
Q. कौन-सा हॉर्मोन रक्त में शर्करा की मात्रा नियंत्रित करता है
- इंसुलिन
Q. टिबिया नामक हड्डीया पायी जाती हैं
- टाँग में
Q. रानीखेत बीमारी फेलती है
- वायरस द्वारा
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं कि आप को यह सभी सामान्य विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न विज्ञान प्रश्नोत्तरी हिंदी में पसंद आए होंगे और आप सभी ने सभी पर आसानी से याद कर सकेंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसका उल्लेख करें अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी छात्रों की मदद कर पाएं और हमारा भी धन्यवाद दोस्तों |

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Leave a Reply