नमस्कार दोस्तों आज में आप सभी को सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट (22) के महत्वपूर्ण प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट दूंगा ये सभी एक्साम्स के लिए महत्वपूर्ण हे अगर आपके एक्साम्स में समान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हे तो ये ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो |
टेस्ट सभी एक्साम्स जैसे ( Important Gk Questions For – CETET, UPTET,SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams ) के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए निचे दिए गए टेस्ट को जरूर दे इससे आपको एक्साम्स में बोहत फायदा होगा इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है |
सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट (22) से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न ऑनलाइन टेस्ट
सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट (22) से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न ऑनलाइन टेस्ट | For SSC, RRB, Bihar Police, UPSC, Delhi Police, UPTET BANK, & All Exams
Q. गदर पार्टी का मुख्यालय कहाँ था?
- सैनफ्रांसिस्को में
Q. वर्ष 1914 में भारतीय राष्ट्रीय दल की बर्लिन में स्थापना किसने की थी?
- चम्पाकरमन पिल्लै
Q. मंगल पांडे ने 1857 के विद्रोह की पहली गोली चलाई थी
- बैरकपुर में
Q. अपने उपन्यास ‘आनंदमठ’ में बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा बंगाल में किस विद्रोह का विशेष उल्लेख किया गया?
- संन्यासी विद्रोह
Q. शाहजहां की बेगम का क्या नाम था ?
- मुमताज
Q. ब्रिटिश शासन द्वारा किन स्थानों के बीच प्रथम रेलवे लाइन शुरू की गई
- मुम्बई से ठाणे के बीच
Q. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब प्रारम्भ हुआ था?
- 1930
Q. चीन की मुद्रा कौनसी है ?
- युआन
Q. रेडक्रॉस के संस्थापक कौन हैं ?
- हेनरी डूनांट
Q. गुरूत्वाकर्षण की खोज किसने किया
- न्युटन ने
Q. प्याज व लहसुन में गंध होता है
- उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण
Q. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम कौन-सा है?
- भारतीय रेलवे
Q. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब की गई?
- 1 अप्रैल, 1935
Q. वास्कोडिगामा भारत कब आया ?
- 1498 ई.
Q. वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था ?
- पुर्तगाल
Q. हवा महल कहाँ स्थित है ?
- जयपुर
Q. संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले भारतीय कौन थे ?
- अटल बिहारी वाजपेयी
Q. पीलिया किस अंग का रोग है ?
- यकृत या लीवर
Q. “द्रव सभी दिशाओं में समान दाब पारित करता है” यह कथन किस नियम से सम्बंधित है ?
- पास्कल का नियम
Q. एल.पी.जी. गैस में क्या होता है ?
- ब्यूटेन
Q. x-किरणों की खोज की
- रोन्ट्जन ने
Q. समुद्र की गहराई नापते हैं
- फैदोमीटर से
Q. हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौनसा है ?
- एनीमिया
Q. प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व है ?
- यूरिया
Q. भारत द्वारा छोडा गया पहला उपग्रह है ?
- आर्य भट्ट
Q. डी. सी. एम. ट्रॉफी का सम्बन्ध है
- फुटबॉल से
Q. रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
- बांग्लादेश
अंतिम शब्द
Telegram Group – Click Here
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी Top GK Questions पसंद आए होंगे दोस्तों ये ऑनलाइन टेस्ट आप सभी के लिए बोहत जयादा महत्वपूर्ण हे इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
Thanks 🙏🏻🙂
Nice question… Sir please mpsc ka bhi test lijiye