नमस्कार दोस्तों आज में आप सभी को सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट (16) के महत्वपूर्ण प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट दूंगा ये सभी एक्साम्स के लिए महत्वपूर्ण हे अगर आपके एक्साम्स में समान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हे तो ये ऑनलाइन टेस्ट जरूर दो |
टेस्ट सभी एक्साम्स जैसे ( Important Gk Questions For – CETET, UPTET,SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams ) के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए निचे दिए गए टेस्ट को जरूर दे इससे आपको एक्साम्स में बोहत फायदा होगा इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है |
सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट (16) से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न ऑनलाइन टेस्ट
सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट (16) से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न ऑनलाइन टेस्ट | For SSC, RRB, Bihar Police, UPSC, Delhi Police, UPTET BANK, & All Exams
Q. अमेरिका में 1776 में किसने आजादी की घोषणा की?
- थॉमस जेफरसन
Q. कौन सा देश 100 वर्षीय युद्ध में शामिल थे?
- इंग्लैंड और फ्रांस
Q. यशोविग्रह, महीचंद्र और चंद्रदेव __ राजवंश के पहले तीन शासक थे।
- गहड़वाल
Q. टेलीविजन के रिमोट कंट्रोल में प्रयुक्त विद्युत चुंबकीय तरंगें कैसी होती हैं ?
- अवरक्त
Q. बहुत अधिक ऊंचाई पर मनुष्य की लाल रुधिर कणिकाओं?
- की संख्या बढ़ जाती है
Q. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे।
- गोपाल कृष्ण गोखले
Q. किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया।
- रौलेट एक्ट
Q. चंद्रमा पर पहुंचने वाला प्रथम व्यक्ति था
- नील आर्मस्ट्रांग
Q. अकाल तख्त का निर्माण किया था
- गुरू हरगोविंद ने
Q. अलवार संतो का अविर्भाव किस आधुनिक राज्य में हुआ
- तमिलनाडु
Q. बाबर ने मुगल साम्राज्य की स्थापना निम्न में से किस वर्ष में की थी
- 1526
Q. ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सर्वप्रथम शिक्षा के लिए एक लाख रुपए दिए थे
- भारत परिषद अधिनियम 1892
Q. वर्ष 1938 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
- सुभाष चंद्र बोस
Q. फतेहपुर सीकरी का निर्माण किसने किया
- अकबर
Q. अकबर अपना धार्मिक विचार-विमर्श कहां करता था
- इबादत खाना
Q. बहमन शासकों में से बीजापूर में प्रसिद्ध गोल गुम्बज का निर्माण किसने किया था
- मुहम्मद अदिलशाह
Q. ‘रंगभूमि : द एरिना ऑफ लाइफ’ नामक उपन्यास के रचयिता निम्न में से कौन हैं?
- मुंशी प्रेमचंद
Q. भूकंप या विस्फोट जैसे आवेग द्वारा उत्पन्न प्रत्यास्थ तरंग को ___ कहा जाता है ।
- भूकंपी तरंग
Q. बाबर ने मुगल साम्राज्य की स्थापना निम्न में से किस वर्ष में की थी?
- 1526
Q. प्राचीन भारत का महान विधि-निर्माता कौन माना जाता है ?
- मनु
Q. किस युद्ध से फ्लोरेन्स नाइटिंगेल’ का नाम सम्बन्धित है ?
- क्रिमीयन युद्ध
Q. भारत की कौन सी नदी अपनी धारा बदलने के लिए प्रसिद्ध है
- कोसी
Q. ज्वार नदी मुख कौन सी नदी बनाती है
- नर्मदा
Q. सबसे ऊंची कोटी का कहवा क्या कहलाता है
- अरेबिका
अंतिम शब्द
Telegram Group – Click Here
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी Top GK Questions पसंद आए होंगे दोस्तों ये ऑनलाइन टेस्ट आप सभी के लिए बोहत जयादा महत्वपूर्ण हे इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website