रेलवे एनटीपीसी की तैयारी करने के लिए आप सभी को अलग-अलग प्रकार के सभी सब्जेक्ट पर पकड़ मजबूत बनानी होगी जैसे कि आज हम आप सभी के लिए यह विश्व इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं रेलवे एनटीपीसी परीक्षा में सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसलिए आज हम यह सामान्य ज्ञान जो कि विश्व इतिहास से संबंधित है आपकी तैयारी को और भी बेहतर बनाने के लिए लेकर आए हैं अक्सर परीक्षाओं में यह सभी प्रश्न पूछ लिए जाते हैं इसलिए यह सभी महत्वपूर्ण है।

RRB NTPC 2025 World History Practice MCQs and Answers Set 1: यह प्रैक्टिस सेट खासतौर पर आप सभी की तैयारी को और भी बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है इस प्रैक्टिस सेट में आप सभी को सभी महत्वपूर्ण प्रश्न देखने को मिलेंगे आप सभी को इस टेस्ट का रिजल्ट एंड में मिलेगा इसलिए टेस्ट को पूरा जरूर खत्म करें और टेस्ट में अच्छे नंबर लाने के लिए पहले नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को पढ़ ले उसके बाद टेस्ट दे।
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB NTPC World History Practice MCQs Set 1
प्रश्न – अमेरिका का कौन-सा राज्य पहले रूस का हिस्सा था?
उत्तर – अलास्का
प्रश्न – “न्यू डील” का संबंध भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से है या नहीं?
उत्तर – नहीं
प्रश्न – ईरान का प्राचीन नाम क्या था?
उत्तर – फारस
प्रश्न – बांग्लादेश कब स्वतंत्रता दिवस मनाता है?
उत्तर – 26 मार्च
प्रश्न – शेख मुजीबुर्रहमान का संबंध भारत के स्वतंत्रता संग्राम से था या नहीं?
उत्तर – नहीं
प्रश्न – दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान किस देश का है?
उत्तर – भारत
प्रश्न – संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब और क्यों हुई थी?
उत्तर – द्वितीय विश्व युद्ध के तुरंत बाद
प्रश्न – सन् 1453 तक युद्ध किनके बीच हुआ था?
उत्तर – इंग्लैंड और फ्रांस
प्रश्न – भूटान के पहले वंशानुगत शासक कौन थे?
उत्तर – उग्येन वांगचुक
प्रश्न – भूटान पर कूच बिहार के राजा संगलिप्त ने कब शासन किया?
उत्तर – 7वीं शताब्दी ई.पू.
प्रश्न – म्यांमार अपना स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है?
उत्तर – 4 जनवरी
प्रश्न – बर्लिन की दीवार किस वर्ष गिराई गई थी?
उत्तर – 1989
प्रश्न – अहिंसक आंदोलनों की श्रृंखला को क्या कहा गया?
उत्तर – रंगीन क्रांति
प्रश्न – WWII में पनडुब्बियों को ट्रैक करने के लिए कौन-सी तकनीक विकसित हुई?
उत्तर – सोनार
प्रश्न – भूटान के वर्तमान राजा कौन हैं?
उत्तर – जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक
प्रश्न – श्रीलंका को कब स्वतंत्रता मिली थी?
उत्तर – 1948
प्रश्न – टेराकोटा आर्मी किस देश की सेना को दर्शाती है?
उत्तर – चीन
प्रश्न – में UK का शासन किस देश में समाप्त हुआ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न – चीन की दीवार के निर्माण का श्रेय किसे जाता है?
उत्तर – किन शि हुआंग
प्रश्न – अफगानिस्तान को अकैमेनिड साम्राज्य में किसने मिलाया था?
उत्तर – डेरियस प्रथम
प्रश्न – बांग्लादेश के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर – शेख मुजीबुर रहमान
प्रश्न – ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली सम्राट कौन बनी?
उत्तर – महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय
RRB NTPC Exam 2025 Practice Set 10 PDF

अगर आप भी रेलवे के विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं जैसे ग्रुप डी या एनटीपीसी या किसी अन्य सरकारी परीक्षाओं से संबंधित फ्री पीडीएफ पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने अच्छा स्कोर क्या होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।