RRB NTPC 2025 Mock Test SET-9 : नमस्कार दोस्तों आज हम आप सभी के लिए समान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट लेकर आए है ये सभी प्रश्न आने वाले परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है इन सभी का टेस्ट देकर आप अपनी तयारी और भी बेहतर कर सकते हो |

रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा हो या कोई भी परीक्षा हो अगर हम अपनी तयारी और भी बेहतर करना चाहते हो तो और अपनी कमजोरी दूर करना चाहते हो तो प्रैक्टिस सेट करने से हमें अपनी कमजोरी का पता लगता है हमें टाइम मैनेजमेंट सुधारने में मदद मिलती हैऔर अलग-अलग विशेष से संबंधित अगर हमें कोई भी प्रश्न नहीं आता है तो हम उसे प्रश्नों का रिवीजन भी कर लेते हैंइसलिए प्रैक्टिस सेट करने से हमें परीक्षा में काफी फायदा होता है इस टेस्ट का रिजल्ट आप सभी को टेस्ट खत्म होने के बाद और में मिल जाएगा |
RRB NTPC 2025 Mock Test SET-9 Online Test
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB NTPC 2025 Mock Test SET-9 for CBT MCQs Questions
Q. मध्यकालीन भारत में ‘जामदानी’ बुनाई का सबसे महत्वपूर्ण केद्र कौन सा था ?
(a) हाका, बंगाल
(b) लाहौर, पंजाब
(c) मेरठ, संयुक्त प्रांत
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
Ans. C
Q. प्राचीन भारत में वाकाटक राजवंश का संस्थापक कौन था?
(a) सर्वगेन
(b) विंध्यशक्ति
(c) रुद्रसेन प्रथा
(d) प्रवरसेन प्रथम
Ans. B
Q. दिल्ली के किस सुल्तान ने कुछ-कुछ बाज की कागजी मुद्रा की तरह ‘टोकन’ मुद्रा चलाई थी?
(a) ‘अलाउद्दीन खिलजी
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) मुहम्मद बिन तुगलक
(d) बहसूल लोधी
Ans. A
Q. नालंदा महाविहार की स्थापना किसने की?
(a) कुमारगुप्त
(b) देवगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त
(d) वेदगुप्त
Ans. C
Q. अढ़ाई दिन का झोंपड़ा’ किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) कर्नाटक
Ans. C
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्थान दिल्ली सल्तनत की अल्पकालीन राजधानी थी?
(a) देवगिरी
(b) अहमदाबाद
(c) जयपुर
(d) कुरुक्षेत्र
Ans. A
Q. गांधार कला विद्यालय…….. कला से प्रभावित था।
(a) चीनी और जापानी
(b) फारसी और तुर्की
(c) कोरियाई और मंगोलियन
(d) ग्रीक और रोमन
Ans. D
Q. दिल्ली के हौज खास क्षेत्र में ‘चोर मीनार’ द्वारा बनवाई गई थी।
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) औरंगजेब
(c) फिरोज शाह तुगलक
(d) अकबर
Ans. C
Q. सल्तनत काल (1206 ई. 1526 ई.) के दौरान कितने राजवंशों ने दिल्ली पर शासन किया?
(a) 6
(b) 4
(C)5
(d) 3
Ans. C
Q. गुप्त काल का एक मंदिर भीतरगांव नामक स्थान पर स्थित है।
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(d) केरल
Ans. A
Q. …. राजा समुद्रगुप्त के दरबार में एक कवि और मंत्री थे।
(a) हरिषेण
(b) बाणभट्ट
(c) कम्बन
(d) वसुमित्र
Ans. A
Q. अढ़ाई दिन का झोपड़ा’_ पुरानी मस्जिदों में से एक है। में स्थित सबसे
(a) हैदराबाद
(b) अजमेर
(c) कटक
(d) नागपुर
Ans. B
Q. लिच्छवि राजकुमारी कुमारदेवी का विवाह निम्नलिखित गुप्त राजाओं में से किससे हुआ था?
(a) चंद्रगुप्त प्रथम
(b) श्रीगुप्त
(c) चंद्रगुप्त द्वितीय
(d) समुद्रगुप्त
Ans. A
Q. निम्नलिखित में से किसने 1192 ई. में तराइन के दूसरे युद्ध में पृथ्वीराज चौहान को हराया था?
(a) सैफ अल-दीन सूरी
(b) मुहम्मद गोरी
(c) शेर शाह सूरी
(d) मोहम्मद गोरी
Ans. D
Q. राजा कनिष्क किस भारतीय राजवंश के प्रसिद्ध शासक थे?
(a) हिंद यूनानी
(b) कुषाण
(c) सातवाहन
(d) शक
Ans. B
Q. नरसिंहवर्मन प्रथम, जिन्हें ‘मामल्ला’ के नाम से भी जाना जाता था. वंश के शासक थे।
(a) चोल
(b) पल्लव
(c) सातवाहन
(d) चालुक्य
Ans. B
Q. चोल प्रशासन के संदर्भ में, ‘वेट्टी’ शब्द का अर्थ था।
(a) सैनिक
(b) साहूकार
(c) व्यापारी
(d) कर
Ans. D
Q. निम्नलिखित में से किस राजवंश ने एलोरा में कैलाशनाथ मंदिर के निर्माण का संरक्षण किया था?
(a) चौलुक्य
(b) राष्ट्रकूट
(c) सोलंकी
(d) गुप्त
Ans. B
Q. मध्यकालीन भारत में, ‘ब्रह्मदेय’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता था। के लिए
(a) ट्रेड यूनियन
(b) कर का प्रकार
(c) स्कूल का प्रकार
(d) भूमि उपहार
Ans. D
Q. निम्नलिखित में से किसने ‘मज्म-उल-बहरीन’ पुस्तक लिखी?
(a) मुतमिद खान
(b) दारा शिकोह
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
Ans. B
Q. निम्नलिखित में से किस स्थल पर लाड खान मंदिर नामक प्राचीन काल का मंदिर है?
(a) ऐहोल
(b) सांची
(c) एलीफेंटा
(d) एलोरा
Ans. A
Q. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा गलत तरीके से मेल खाता है?
(a) हम्पी कर्नाटक
(b) भीमबेटका – छत्तीसगढ़
(c) फतेहपुर सीकरी उत्तर प्रदेश
(d) कोणार्क – ओडिशा
Ans. B
Q. बहमनी साम्राज्य की स्थापना किसने की?
(a) मोहम्मद बिन तुगलक
(b) अलाउद्दीन बहमन शाह
(c) फिरोज शाह बहमनी
(d) मीर जफर
Ans. B
Q. निम्नलिखित में से कौन सा राजवंश भारत के दक्षिणी भाग से संबंधित नहीं है?
(a) चोल राजवंश
(b) पांडव राजवंश
(c) चेर राजवंश
(d) चौहान (चाहमान) राजवंश
Ans. D
Q. भारत में भक्ति और सूफी आंदोलन किस काल में हुए?
(a) प्राचीन काल
(b) आधुनिक काल
(c) उत्तर आधुनिक काल
(d) मध्यकालीन काल
इस सवाल का जवाब हमें कमेंट में बताएं
RRB NTPC 2025 Mock Test SET-9 for pdf download

अगर आप सरकारी नौकरी से संबंधित करंट अफेयर्स भारतीय इतिहास सामान्य विज्ञान या किसी अन्य विषय से संबंधित पीडीएफ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें – Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दिया गया यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया होगा इस टेस्ट को आप सभी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
d
भारत में भक्ति और सूफी आंदोलन मध्ययुगीन काल में, विशेषकर 12वीं शताब्दी से 18वीं शताब्दी तक, हुए।