3/5 - (2 votes)

RRB Group D Exam History Questions Quiz : नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट लेकर आए हैं अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी करते हो तो यह सभी प्रश्न आप सभी की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इन सभी प्रश्नों का टेस्ट जरूर दें |

RRB Group D Exam History Questions Quiz
RRB Group D Exam History Questions Quiz

सामान्य ज्ञान के प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं सामान्य ज्ञान के प्रश्नों पर पकड़ होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है इसलिए आज हम आप सभी के लिए यह सामान्य ज्ञान के प्रश्न लेकर आए हैं इसमें आप सभी को 25 प्रश्न देखने को मिलेंगे टेस्ट का रिजल्ट आप सभी को टेस्ट खत्म होने के बाद मिलेगा इसलिए टेस्ट पूरा जरूर खत्म करें |

Railway RRB Group D Practice Mock Test History Online Test

0%
173

RRB Group D Exam Questions Quiz

Q. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारत में लोकप्रिय होने वाला आंदोलन क्या था

Q. अभिनव भारत नामक संगठन की स्थापना किसने की थी

Q. महात्मा गांधी के दांडी मार्च के साथ कौन सा दूसरा आंदोलन शुरू हुआ

Q. किस युद्ध के बाद भारत में फ्रांसीसियों की जगह अंग्रेजो की स्थापित हो गई

Q. आधुनिक भारत में हिंदू धर्म में पहला सुधार किस आंदोलन द्वारा हुआ

Q. महात्मा गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष किस वर्ष बने

Q. चोरा चोरी की घटना कहां हुई थी जिसके कारण गांधी जी को अपना असहयोग आंदोलन बंद करना पड़ा था

Q. अपराधियों के रूप में नहीं बल्कि राजनीतिक बंधिया के रूप में इलाज की मांग करती हुई किस क्रांतिकारी की जेल में 64 दिन उपवास के बाद मृत्यु हुई थी

Q. वहावी आंदोलन का मुख्य केंद्र का कहां स्थान था

Q. साइमन कमीशन का विरोध करते हुए पुलिस हमले के कारण कि राष्ट्रवादी नेता की मृत्यु हो गई थी

Q. रविंद्र नाथ टैगोर के सलाह पर बंगाल विभाजन दिवस को किस रूप में मनाया जाता था

Q. 1908 में खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चक्की ने मुजफ्फर पर में किस ब्रिटिश जज पर बम मारा एवं उसे करने का प्रयास किया जो पहले कोलकाता के मुख्य प्रेसीडेंसी के मजिस्ट्रेट थे

Q. 1916 का लखनऊ समझौता महत्वपूर्ण था क्योंकि इसके बाद कांग्रेस ने क्या किया

Q. लॉर्ड डलहौजी ने अवध को कब कब्जे में लिया था

Q. भारत में काजू का प्रथम परिचय किन लोगों ने करवाया था

Q. निम्नलिखित में से कौन सा पुर्तगाली उपनिवेश नहीं था

Q. किसने हिंद स्वराज पुस्तक लिखी थी

Q. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ

Q. भारत में यातायात व्यवस्था की शुरुआत का श्रेय किसे जाता है

Q. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से सर्वप्रथम किसने संबोधित किया था

Q. वास्कोडिगामा भारत कब आया था

Q. क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद ने कहाँ खुद को गोली मार कर अपनी जान दी थी?

Q. वास्कोडिगामा कालीकट पर किस वर्ष में आया था

Q. मुक्त भारत समाज की स्थापना किसने की

Q. जिस दिन भगत सिंह को फांसी दी गई थी वह शहीद दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है

Your score is

The average score is 51%

0%

Premium Free Test  – Click Here

 All Subject Test Series – Click Here 

Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-12 for CBT Exam

Railway RRB Group D Practice Mock Test History MCQs Questions

प्रश्न – ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूँगा’—यह किसने कहा?

उत्तर – बाल गंगाधर तिलक

प्रश्न – अशोक के धर्म की परिभाषा कहां से ली गई है

उत्तर – राहुलोवादसुत्त

प्रश्न – अंतिम रूप से जजिया कर समाप्त करने वाला मुगल बादशाह था

उत्तर – मुहम्मदशाह

प्रश्न – चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन यहां गुजारे

उत्तर – श्रवणबेलगोला

प्रश्न – दिल्ली में सल्तनत काल का वास्तविक संस्थापक किसे कहा जाता है

उत्तर – इल्तुतमिश

प्रश्न – शाहनामा पुस्तक का लेखक कौन है

उत्तर – फिरदौसी

प्रश्न – इंदौर का संस्थापक कौन था

उत्तर – अहिल्या बाई

प्रश्न – गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?

उत्तर – सारनाथ

प्रश्न – सिंधु सभ्यता में गोदी वाडा का साक्षी कहां से मिला है

उत्तर – लोथल

प्रश्न – चौसा का युद्ध कब हुआ

उत्तर – 1539 ई.

प्रश्न – प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था

उत्तर – सिराजुद्दौला

प्रश्न – भारत में प्रशासनिक सेवा का जनक किसे माना जाता है

उत्तर – लार्ड कार्नवालिस

प्रश्न – आईन ए अकबरी के लेखक कौन है?

उत्तर – अबुल फजल

प्रश्न – राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसके द्वारा तैयार किया गया था

उत्तर – मैडम भीकाजी कामा

प्रश्न – भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की थी

उत्तर – लार्ड कार्नवालिस

प्रश्न – किस मुगल सम्राट ने सर्वप्रथम मराठों को उमरा वर्ग में सम्मिलित किया था?

उत्तर – औरंगजेब

प्रश्न – सिंधु सभ्यता में विशाल स्नानागार कहां से प्राप्त हुआ है

उत्तर – मोहनजोदड़ो

प्रश्न – ग्रीक राजदूत मेगास्थनीज किसके दरबार में रूका था?

उत्तर – चन्द्रगुप्त मौर्य

प्रश्न – पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान कौन था

उत्तर – अलबरूनी

प्रश्न – मगध के उत्थान के लिए कौन-सा प्रथम शासक उत्तरदायी था?

उत्तर – बिंबिसार

प्रश्न – 13वीं शताब्दी में राजस्थान के माउंट आबू में प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर किसने बनवाया था?

उत्तर –  तेजपाल

प्रश्न – मराठा राज्यक्षेत्र में भूमि की माप-जोख की इकाई क्या थी?

उत्तर – काठी

प्रश्न – फ्रांसीसी क्रांति किस वर्ष हुई

उत्तर –  1789 ई.

Railway RRB Group D Constable 2025 Mock Test SET pdf download

Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-3
Railway RRB Group D Practice History Mock Test 

अगर आप भी रोजाना सरकारी नौकरी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट और फ्री पीडीएफ प्राप्त करना चाहते हो तो आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वॉइन करें इसमें हम रोजाना अलग-अलग विषय से संबंधित पूरी पीडीएफ आप सभी को प्रोवाइड करते हैं- Click Here

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया होगा आपने इस ऑनलाइन टेस्ट में ज्यादा से ज्यादा स्कोर क्या होगा अगर आपने ज्यादा स्कोर नहीं किया तो आप सभी दोबारा से टेस्ट जरूर दें इससे आप इन सभी प्रश्नों को याद भी कर पाएंगे और टेस्ट में अच्छा स्कोर भी कर पाएंगे इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Subham Kumar

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now