RRB Group D 2025 Mock Test SET-7: नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट लेकर आए हैं अगर आप भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हो तो रेलवे की परीक्षा आने वाली है और अगर आपने भी रेलवे की परीक्षा का फॉर्म भर है तो यह सभी प्रश्न आपके लिए महत्वपूर्ण है आप ऑनलाइन टेस्ट देकर अपनी तैयारी और भी बेहतर कर सकते हो |
नीचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आप सभी को सभी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं नीचे दिए गए प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट आप सभी दें आने वाले परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आपका टेस्ट में कम नंबर आए तो आप सभी दोबारा से टेस्ट जरूर दें इससे आप सभी इन सभी प्रश्नों को याद कर पाएंगे |
RRB Group D 2025 Mock Test SET-7 for CBT
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RRB Group D 2025 Mock Test SET-7 Questions
Q. अशोक के अभिलेखों में कितने शिलालेख शामिल हैं
A 33
B 35
C 38
D 48
Ans A
Q. आजाद हिंद फौज को सुभाष चंद्र बोस ने किस देश में पुनर्गठित किया था
A बर्मा
B सिंगापुर
C जर्मनी
D जापान
Ans B
Q. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार भारत की जनसंख्या का घनत्व कितना था
A 460 व्यक्ति/km2
B 360 व्यक्ति/km2
C 380 व्यक्ति/km2
D 382 व्यक्ति/km2
Ans D
Q. भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम किस वर्ष आरंभ किया गया था
A 2007
B 2008
C 2009
D 2001
Ans B
Q. पांचवी और छठी पंचवर्षीय योजना के बीच की गई चल योजना के मुख्य उद्देश्य क्या थे
A सामाजिक न्याय एवं आर्थिक स्थिरता के साथ वृद्धि
B रोजगार सृजन और क्षेत्रीय संतुलन
C आर्थिक संकट प्रबंधन और नीति समायोजन पर ध्यान केंद्रित करना
D कृषि विस्तार एवं औद्योगिक वृद्धि
Ans C
Q. मणिपुर के किस नृत्य और गायन रूप को 2013 में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की प्रतिनिधि सूची में अंकित किया गया था
A मैबी
B संकीर्तन
C झांझ
D रास लीला
Ans B
Q. भारत में धर्म की स्वतंत्रता की रक्षा भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद करता है
A अनुच्छेद 28
B अनुच्छेद 25
C अनुच्छेद 26
D अनुच्छेद 27
Ans B
Q. तीरंदाजी में आंतरिक गोल्ड बलय को एक ही तीर से करने पर उच्चतम कितना स्कोर मिलता है
A 10
B 12
C 11
D 9
Ans A
Q. 1966 और 1969 के बीच योजना अवकाश का प्राथमिक कारण क्या था
A आर्थिक उदारीकरण
B आर्थिक निजीकरण
C तृतीय पंचवर्षीय योजना की विफलता
D राजनीतिक अस्थिरता
Ans C
Q. किस नृत्य शैली में अभिनय के चार पहलू आंगिक आहार्य वाचक सात्विक और नृत्य नृत्य और नाट्य पूर्णतया संयुक्त है
A मणिपुरी
B भरतनाट्यम
C कथकली
D कथक
Ans C
Q. उजावर तिरूनल किस राज्य में मनाया जाने वाला किसानों का त्यौहार है
A केरल
B तमिलनाडु
C आंध्र प्रदेश
D तेलंगाना
Ans B
Q. भारतीय संगीत ढांचे में किस सूची में वे विषय शामिल है जिन पर केंद्र और राज्य दोनों कानून बना सकते हैं
A अवशिष्ट सूची
B राज्य सूची
C संघ सूची
D समवर्ती सूची
Ans D
Q. प्रोकैरियोटिक ओर यूकेरीयोटिक दोनों कोशिकाओं में उपस्थित किसी कोशिकांग से रहित कोशिका द्रव्य का तरल भाग होता है
A हायलोप्लाज्म
B न्यूक्लियोप्लाज्म
C प्रोटेप्लाज्म
D लाइसोसोम
Ans A
Q. विकास के उच्च स्तर पर कौन सा क्षेत्र सकल घरेलू उत्पाद में अधिक योगदान देता है
A उद्योग
B कृषि
C सेवा
D विदेश
Ans C
Q. भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार किस राज्य में साक्षरता दर सबसे अधिक है
A केरल
B गोवा
C मणिपुर
D नागालैंड
Ans A
Q. पंडित ईश्वरी प्रसाद कथक के किस घराने से संबंधित थे
A रायगढ़ घराने
B लखनऊ घराने
C बनारस घराने
D ग्वालियर घराने
Ans B
Q. सरहुल उत्सव किस राज्य में बनाया जाता है
A हिमाचल प्रदेश
B झारखंड
C हरियाणा
D पक्षिम बंगाल
Ans B
Q. 20 जुलाई 1969 को अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग किसके साथ चंद्रमा पर उतरने वाले पहले मानव बने
A यूरिगगरों
B जॉन ग्लेन
C एलन शेफर्ड
D एडविन एल्ड्रिल
Ans D
Q. वाणिज्य शब्द मुख्यतः किस संदर्भित करता है
A कृषि गतिविधियों को
B वस्तुओं के उत्पादन को
C वस्तुओं के वितरण को
D वस्तुओं के विनिर्माण को
Ans C
Q. पोरिफेरा संघ का कौन सा सदस्य हमारे ग्रह पर अभी भी विद्यमान सबसे पुराना मेटाजोन समूह है
A स्पॉन्ज
B साइकोन
C एनिमिक
D हाइड्रा
Ans A
Q. कैनेशियन अर्थशास्त्र के संदर्भ में अति सक्रिय अर्थव्यवस्था के लिए सरकार की एक आदर्श प्रतिक्रिया क्या होगी
A सरकारी ब्यय में वृद्धि करदेना
B सकुंचनकारी राजकोषीय नीतियों को लागू करना
C करो मैं कमी करना
D उपभोक्ता को व्यय को प्रोत्साहितकरना
Ans B
RRB Group D 2025 Mock Test SET-7 pdf download

अगर रोजाना सरकारी नौकरी से संबंधित पीडीएफ जैसे करंट अफेयर्स मॉक टेस्ट की पीडीएफ फ्री में लेना चाहते हो तो आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर सकते हो वहां पर हम रोजाना पीडीएफ प्रोवाइड करते हैं – Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं यह ऑनलाइन टेस्ट आप सभी को पसंद आया होगा आप सभी ने टेस्ट में ज्यादा से ज्यादा स्कोर किया होगा अगर टेस्ट में कम नंबर आए हैं तो आप सभी दोबारा से टेस्ट जरूर दें इससे आपको सभी प्रश्न याद हो जाएंगे इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।