RPF Constable 2025 Mock Test SET-4: नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिएरेलवे आरपीएफ एग्जाम को देखते हुए महत्वपूर्ण प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आए हैं इन सभी प्रश्नों का मॉक टेस्ट देकर आप अपनी तैयारी और भी बेहतर कर सकते हो जैसा कि हम सभी को पता है आरपीएफ का एग्जाम बस कुछ दिनों बाद होने वाला है इसलिए अब आप सभी प्रेक्टिस करके अपनी तैयारी को जांच लें आज के यह सामान्य ज्ञान के प्रश्न आने वाले परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है |
उम्मीदवार टेस्ट देकर अपनी तैयारी को जाँच सकता है कि उसकी तैयारी कितनी अच्छी है उसके कमजोरी कहां है और उसे कहां पर इंप्रूव करना है और अपने समय को कैसे मैनेज करें यह सब परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है नीचे दिए गए प्रश्नों के टेस्ट मैं अच्छा स्कोर करने के लिए पहले आप सभी नीचे दिए गए प्रश्नों को एक बार पढ़ ले उसके बाद टेस्ट दें |
RPF Constable 2025 Mock Test
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RPF Constable 2025 Mock Test Questions
Q. __नदी मालवा पठार से होकर बहती है
A.गोदावरी
B. बेतवा
C.भीम
D.यमुना
Ans. B
Q. पहली बार अंतरिक्ष में युद्ध अभ्यास “विक्टस हेज” किसके द्वारा आयोजित किया गया है
A.रूस
B.चीन
C.भारत
D.अमेरिका
Ans. D
Q. एंडीज पर्वत श्रृंखला किस महाद्वीप में स्थित है
A.अफ्रीकी महाद्वीप
B.साउथ अमेरिका महाद्वीप
C.ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप
D.यूरोप में महाद्वीप
Ans.B
Q. चंद्रगुप्त मौर्य ने __की मदद से मगध के नंद राजवंश को उखाड़ फेंका।
A. स्कन्दगुप्त
B. चंद्रगुप्त द्वितीय
C. विष्णुगुप्त
D. समुद्रगुप्त
Ans.C
Q. गोपीनाथ का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है
A. कथक
B. भरतनाट्यम
C. कथकली
D. कुचिपुड़ी
Ans.A
Q. शोडोल नामक लोक नृत्य किस क्षेत्र से संबंधित है
A.आंध्र प्रदेश
B.जम्मू कश्मीर
C.लद्दाख
D सिक्किम
Ans.C
Q. पृथ्वी का उपसर __में घटित होता है
A.जनवरी
B.मार्च
C.अक्टूबर
D.सितंबर
Ans. A
Q. किसी व्यक्ति द्वारा ऋण का भुगतान न कर पाने की स्थिति में होने वाली कानूनी घोषणा को क्या कहते हैं
A.ऋण मुक्ति
B.बैंक इंश्योरेंस
C.दिवालियापन
D.क्रेडिट क्रंच
Ans. C
Q. खेलो इंडिया शीतकाल इन खेलों की शुरुआत कब हुई थी
A.2022
B.2020
C.2019
D.2018
Ans. B
Q. निम्नलिखित में से कुली उपन्यास किसके द्वारा रचित है
A.मुल्क राज आनंद
B.आर.के नारायण
C.सलीम अली
D.कल्पना किलवाला
Ans. A
Q. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का गठन किस वर्ष हुआ था
A.1948
B.1958
C.1975
D.1981
Ans. B
Q. 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव किस वर्ष रखा गया था
A.2014
B.2015
C.2016
D.2018
Ans. A
Q. गदर षड्यंत्र में शामिल होने के कारण 1915 में ब्रिटिश सरकार द्वारा किसे फांसी पर लटका दिया गया था
A.भगवान सिंह ज्ञानी
B.करतार सिंह सराना
C.सोहन सिंह भाखना
D.तारकनाथ
Ans. B
Q. आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन है
A.शंकराचार्य
B.रामानुजाचार्य
C.मक्खलि गोसाल
D.माधवाचार्य
Ans. C
Q. कौन सा अनुच्छेद जबरन श्रम को प्रतिबंधित करता है और शोषण को रोकता है
A.अनुच्छेद 20
B.अनुच्छेद 19
C.अनुच्छेद 25
D.अनुच्छेद23
Ans. D
Q. कौन सी पंचवर्षीय योजना हेराल्ड डोमर मॉडल पर आधारित थी
A.पहली पंचवर्षीय योजना
B.दूसरी पंचवर्षीय योजना
C.तीसरीपंचवर्षीय योजना
D.चौथी पंचवर्षीय योजना
Ans. A
Q. राज्यसभा में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए सीटों के आवंटन किस संबंध में प्रावधान किस सूची में वर्णित है
A.तीसरी
B.चौथी
C.छठी
D.आठवीं
Ans. B
Q. भारत में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है
A.प्रधानमंत्री
B.उपराष्ट्रपति
C.राष्ट्रपति
D.मुख्यमंत्री
Ans. C
Q. भारत सरकार द्वारा अंटार्कटिका में निर्मित प्रथम शोध केंद्र का नाम क्या रखा गया है
A.वैशाली
B.मैत्री
C.भारतीय
D.दक्षिण गंगोत्री
Ans. D
Q. पहले लोकपाल भारतीय संसद में कब पेश किया गया था
A.1968
B.1975
C.1965
D.1972
Ans. A
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा साल्मोनेला संक्रमण (Salmonella infection) का एक लक्षण नहीं है?
A. पेट में ऐंठन (Abdominal cramps)
B. प्रवाहिका (Diarrhoea)
C. उल्टी (Vomiting)
D. बुखार (Fever)
Ans. C
Q. _सिरका अम्ल का एक प्राकृतिक स्रोत है।
A. विनेगर
B. संतरा
C. टमाटर
D. इमली
Ans. A
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा pH मान किसी विलयन में उदासीनता को दर्शाता है?
A. -14
B. 14
C. 7
D. 0
Ans. C
RPF Constable 2025 Mock Test SET pdf download

हम सभी प्रश्नों के PDF और वीडियो अपने टेलीग्राम चैनल में डाल देते हैं इसलिए आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें वहां पर आपको रेलवे आरपीएफ से संबंधित और भी महत्वपूर्ण पीडीएफ मिलेगी जिसे आप सभी डाउनलोड – Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी पसंद आई होगी अपने टेस्ट में अच्छा स्कोर क्या होगा दोस्तों इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website