RPF Constable 2025 Mock Test SET-15: नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट लेकर आए हैं अगर आप भी RPF Constable की परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो आप सभी को पता होगा सामान्य ज्ञान परीक्षा में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए यह सामान्य ज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट आप सभी के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है इस ऑनलाइन टेस्ट के जरिए इन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को याद कर सकते हो ऑनलाइन टेस्ट से परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट करने में आसानी होती है इसलिए हमें रोजाना ऑनलाइन टेस्ट देना चाहिए |
नीचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आप सभी को 25 प्रश्न देखने को मिलेंगे यह प्रश्न आने वाली परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है आप इनको ऑनलाइन टेस्ट पूरा जरूर देना रिजल्ट आप सभी को टेस्ट खत्म होने के बाद मिलेगा आप सभी इस टेस्ट में ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने की कोशिश करना |
RPF Constable 2025 Mock Test SET-15
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RPF Constable 2025 Mock Test SET-15
Q. सिक्किल माला चंद्रशेखर किस वाद्य यंत्र से जुड़ी हैं
A तबला
B बांसुरी
C पखावज
D रुद्र वादी
Ans B
Q. किस क्षेत्र में सभी व्यावसायिक संस्थाएं निगम और भागीदारियां शामिल हैं
A फर्म क्षेत्रक
B सरकारी
C विदेशी
D घरेलू
Ans A
Q. 2014 में एशियाई खेलों में पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने कितने वर्षों बाद स्वर्ण पदक जीता था
A 16
B 18
C 20
D 22
Ans A
Q. 1940 का अगस्त ऑफर किस ब्रिटिश सरकारी अधिकारी द्वारा दिया गया था
A नवल चैंबर्लिन
B लार्ड लिनलिथगो
C क्लेमेंट एटली
D विस्तिल चर्चिल
Ans B
Q. पूर्वी भारत के किस नृत्य को 2010 में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की प्रतिनिधि सूची में मान्यता दी गई थी
A लावड़ी
B गरबा
C बिहू
D छऊ
Ans D
Q. पदम श्री से सम्मानित और मोहिनीअट्टम की कलाकार कलामंडलम क्षेमवती पवित्रन का संबंध भारत के किस राज्य से है
A केरल
B तमिलनाडु
C कर्नाटक
D उड़ीसा
Ans A
Q. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में कौन सा लाभ शामिल नहीं है
A सरकार के लिए बिजली की कीमतों में कमी
B नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग बढ़ाना
C निजी क्षेत्र के लिए बिजली की कीमतों में कमी
D घरों के लिए मुफ्त बिजली
Ans C
Q. उसे भारतीय सितार वादक का नाम बताइए जो बीटल्स के साथ सहयोग करने के बाद 1960 के दशक से हीप्पी संगीत आइकन बन गया
A पंडित रामनारायण
B पंडित शिवकुमार शर्मा
C पंडित विश्व मोहन भट्ट
D पंडित रविशंकर
Ans D
Q. 1951 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर कितनी थी
A 18.33%
B 29%
C 19.68%
D 21.65%
Ans A
Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद न्यायाचित एवं मानवीय कार्य स्थितियां तथा मातृत्व राहत के प्रावधान पर बोल देता है
A अनुच्छेद 42
B अनुच्छेद 47
C अनुच्छेद 44
D अनुच्छेद 39
Ans A
Q. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किस ओलंपिक में निशानेबाजी में रजत पदक जीता था
A 2000 सिडनी
B 1996 अटलांटा
C 2008 बीजिंग
D 2004 एथेंस
Ans D
Q. नमूना पंजीकरण प्रणाली के अनुसार किस राज्य में शिशु मृत्यु दर सबसे अधिक थी
A मध्य प्रदेश
B बिहार
C उत्तर प्रदेश
D पक्षिम बंगाल
Ans A
Q. 1856 में कार्बन डाइ सल्फाइड की वाष्प को रक्त तत्प तांबे और हाइड्रोजन सल्फाइड के संपर्क में लाकर मीथेन का निर्माण किसने किया था
A हैंगिंग ब्रांड
B मार्सेलिन बर्थेलोट
C एंटोनी
D जॉन डाल्टन
Ans B
Q. द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस सांख्यिकी विद के विचारों पर थी
A प्रशांत चंद्र महालनोविस
B देवव्रत वासु
C सर समरेंद्र नाथ राय
D जयंत कुमार घोष
Ans A
Q. कौन सा स्थल भारत में मध्य लौह युग के दौरान आरंभिक शहरी नियोजन का साक्ष्य प्रदान करता है
A मोहनजोदड़ो
B लोथल
C हड़प्पा
D कौशांबी
Ans D
Q. 19वीं सदी के प्रसिद्ध तंजौर चतुष्क ने किस नृत्य शैली को पहचान दी
A मोहिनीअट्टम
B कथकली
C भरतनाट्यम
D कथक
Ans C
Q. खेलने के लिए मुख्य रूप से तीन उपकरणों एक बाउल एक जैक और एक चटाई की आवश्यकता होती है
A मुक्केबाजी
B तलवारबाजी
C लॉन बाउल्स
D टेबल टेनिस
Ans C
Q. भारतीय संविधान के अनुसार कौन सी राज्यपाल की शक्ति नहीं है
A अविश्वास प्रस्ताव के दौरान मतदान
B राज्य विधान मंडल को भंग करना
C राज्य विधान मंडल को स्थगित करना
D राज्य विधान मंडल को बुलाना
Ans A
Q. गुरु केमाचेरी कुन्हीरामन नायर किस भारतीय नृत्य शैली से संबंधित थे
A सत्रीय
B कथक
C कथकली
D कुचिपुड़ी
Ans C
Q. पांचवी पंचवर्षीय योजना के मुख्य उद्देश्य क्या थे
A गरीबी हटाना और आत्मनिर्भरता प्राप्त करना
B लक्ष्य और सैन्य विस्तार
C कृषि विकास और शिक्षा
D औद्योगिकरण औरअवसंरचना
Ans A
Q. भारत के योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे
A गुलजारीलाल नंदा
B चिंतामणि देशमुख
C आर के पाटिल
D एन आर पिल्लई
Ans A
Q. ब्रह्मपुत्र नदी हिमालय के किस क्षेत्र से निकलती है
A पश्चिम
B दक्षिण
C उत्तरी
D पूर्वी
Ans C
RPF Constable 2025 Mock Test SET pdf download

अगर आप भी रोजाना सरकारी नौकरी से संबंधित पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हो और अपनी परीक्षा की तैयारी पीएफ के जरिए बेहतर करना चाहते हो तो आप हमारा यह टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते हो इस टेलीग्राम चैनल में आप सभी को रोजाना हम ऑनलाइन क्लास और पीडीएफ प्रोवाइड करते हैं- Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा से संबंधित यह करंट अफेयर्स के प्रश्न जो आप सभी को दिए हैं यह आप सभी को पसंद आए होंगे और अपने इस टेस्ट में अच्छा स्कोर किया होगा अगर आपने अच्छा स्कोर नहीं किया है तो आप सभी दोबारा से टेस्ट देकर और भी बेहतर स्कोर कर सकते हो इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें |

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
15
Great