RPF Constable 2025 Mock Test SET-14: नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का मॉक टेस्ट लेकर आए हैं अगर आप भी RPF की परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो यह मॉक टेस्ट आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है आप सभी इन प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट जरूर देना यह आने वाली परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है |
अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है उसी तरीके से RPF Constable की परीक्षा में भी सामान्य ज्ञान के प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है परंतु इन प्रश्नों को याद करना इतना भी आसान नहीं है लेकिन हम प्रैक्टिस सेट की सहायता से इन प्रश्नों को आसानी से याद कर सकते हैं |
नीचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आप सभी को 25 प्रश्न देखने को मिलेंगे यह प्रश्न आने वाली परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है आप इनको ऑनलाइन टेस्ट पूरा जरूर देना रिजल्ट आप सभी को टेस्ट खत्म होने के बाद मिलेगा आप सभी इस टेस्ट में ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने की कोशिश करना |
RPF Constable 2025 Mock Test SET-14
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
RPF Constable 2025 Mock Test SET-14
Q. रामनद वी राघवन किस वाद्य यंत्र से जुड़े हुए थे
A ढोलक
B सारंगी
C मृदंगम
D नादस्वरम
Ans C
Q. रंगराजन समिति किस संबंध है
A बैंकिंग
B ग़रीबी
C शिक्षा
D बेरोजगारी
Ans B
Q. पृथ्वी के वायुमंडल का वह क्षेत्र जहां मौसमी घटनाएं घटित होती हैं उसे किस नाम से जाना जाता है
A समताप मंडल
B क्षोभ मंडल
C बाहर मंडल
D मध्य मंडल
Ans B
Q. भारतीय संविधान के कौन से अनुच्छेद मौलिक अधिकारों का प्रावधान करते हैं
A अनुच्छेद 15 से35
B अनुच्छेद 2 से 7
C अनुच्छेद 10 से 40
D अनुच्छेद 12 से 35
Ans D
Q. March 2025 तक की स्थिति के अनुसार लालरिनपुई किस राज्य की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री हैं
A हिमाचल प्रदेश
B असम
C हरियाणा
D मिजोरम
Ans D
Q. चापचर कूट महोत्सव जो सुनहरी फसल की प्रत्याशा में मनाया जाता है मुख्य रूप से कहां का त्यौहार है
A हिमाचल प्रदेश
B मध्य प्रदेश
C हरियाणा
D मिजोरम
Ans D
Q. कौन सा मौर्य कालीन पुरातात्विक स्थल लकड़ी के कटधरा के अवशेषों से संबंधित है
A मथुरा
B तक्षशिला
C भीता
D बुलंदीबाग
Ans D
Q. किस पंचवर्षीय योजना को महालनोविस योजना के नाम से भी जाना जाता है
A चतुर्थ योजना
B द्वितीय योजना
C प्रथम योजना
D पांचवी योजना
Ans B
Q. रोप्पि किस राज्य का एक लोकप्रिय लोक नृत्य है
A अरुणाचल प्रदेश
B हिमाचल प्रदेश
C असम
D पक्षिम बंगाल
Ans A
Q. कौन सा धर्म चीन में सबसे अधिक लोगों द्वारा माना जाता है
A इस्लाम
B बौद्ध
C ईसाई
D हिन्दू
Ans B
Q. किस संविधान संशोधन अधिनियम ने राज्य वित्त आयोग का गठन किया
A 76वा
B 74वा
C 73वा
D 75वा
Ans C
Q. भारत में योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था
A ब्रिटिश संस्कृति का अनुसरण करना
B निजीकरण की प्रक्रिया शुरू करना
C विकास प्रक्रिया की शुरुआत करना
D आदित्य की शुरुआत करना
Ans C
Q. भारतीय संगीत नृत्य और नाटक के विभिन्न शैलियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए देश में प्रदर्शन कला के क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था संगीत नाटक अकादमी की स्थापना किस वर्ष की गई थी
A 1961
B 1953
C 1949
D 1963
Ans B
Q. मानव शरीर में दांतों के इनेमल का निर्माण करने वाले पदार्थ का रासायनिक नाम क्या है
A हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
B कैल्शियम हाइड्रोक्सी ऐपेटाइट
C सोडियम
D कैल्शियम
Ans B
Q. क्या जल संरक्षण में सहायता कर सकता है
A जीव जंतुओं की आबादी को कम करने के लिए मारना
B जल उपचार कारखाने की स्थापना
C पेयजल की आपूर्ति को आधा करना
D वर्षा जल संग्रहण
Ans D
Q. ऋग्वेद में लिखी प्रार्थनाओं को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है
A ऋचा
B श्लोक
C काव्य
D सूक्त
Ans D
Q. सातवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान स्व रोजगार महिलाओं और अनौपचारिक क्षेत्र में महिलाओं पर राष्ट्रीय आयोग द्वारा प्रस्तुत व्यापक रिपोर्ट का शीर्षक क्या है
A नारी शक्ति
B शक्ति सहयोग
C श्रम शक्ति
D महिला विकास
Ans C
Q. 1993 में एक दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने के लिए किसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था
A सोनू निगम
B कृष्ण कुमार कुन्नाथ
C कुमार सानू
D उदित नारायण
Ans C
Q. कौन सार्वजनिक ऋण शब्द का सबसे अच्छा वर्णन करता है
A सरकार द्वारा किया गया कुल निवेश
B सरकार द्वारा अपने रन दाताओं को देय कुल धनराशि
C किसी देश के नागरिकों द्वारा देय कुल धनराशि
D सरकार द्वारा उत्पन्न कुल राजस्व
Ans B
Q. भारतीय संविधान के अनुसार राज्य का वास्तविक कार्यपालक किसे माना जाता है
A राज्यपाल
B मुख्यमंत्री
C अध्यक्ष
D उप मुख्यमंत्री
Ans B
RPF Constable 2025 Mock Test SET pdf download

अगर आप भी रोजाना सरकारी नौकरी से संबंधित पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हो और अपनी परीक्षा की तैयारी पीएफ के जरिए बेहतर करना चाहते हो तो आप हमारा यह टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर सकते हो इस टेलीग्राम चैनल में आप सभी को रोजाना हम ऑनलाइन क्लास और पीडीएफ प्रोवाइड करते हैं- Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा से संबंधित यह करंट अफेयर्स के प्रश्न जो आप सभी को दिए हैं यह आप सभी को पसंद आए होंगे और अपने इस टेस्ट में अच्छा स्कोर किया होगा अगर आपने अच्छा स्कोर नहीं किया है तो आप सभी दोबारा से टेस्ट देकर और भी बेहतर स्कोर कर सकते हो इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें |

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website