क्या आप Rajasthan Geography Questions in Hindi | राजस्थान जियोग्राफी सामान्य ज्ञान प्रश्न को याद करना चाहते हो उसका ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हो जाना चाहते हो की राजस्थान जियोग्राफी सामान्य ज्ञान प्रश्न में किस टाइप के Questions आज कल एग्जाम में पूछे जा रहे है आप अपनी राजस्थान जियोग्राफी सामान्य ज्ञान स्ट्रांग करना चाहते हो ?
आज में आप सभी को Rajasthan Geography Questions in Hindi | राजस्थान जियोग्राफी सामान्य ज्ञान प्रश्न इन हिंदी के बारे में बताऊंगा जो आने वाले किसी भी एग्जाम के लिए बोहत ज्यादा महत्वपूर्ण है और साथ ही एक स्पेशल ऑनलाइन टेस्ट भी प्रोवाइड करूँगा जिसको करने से आप सभी को येराजस्थान जियोग्राफी सामान्य ज्ञान प्रश्न आसानी से याद हो जायँगे |
आप किसी भी competitive exam की तयारी करते हो लेकिन ये सभी Rajasthan Geography Questions in Hindi | राजस्थान जियोग्राफी सामान्य ज्ञान प्रश्न इन हिंदी आप सभी के लिए बोहत जायदा महत्वपूर्ण है सभी ध्यान से Questions को पढ़ना और ऑनलाइन टेस्ट देना |
Rajasthan Geography Questions Online Test
Rajasthan Geography Questions in Hindi | राजस्थान जियोग्राफी सामान्य ज्ञान प्रश्न इन हिंदी
1. निम्न में से कौनसी पहाड़ियां मध्य अरावली श्रेणी में स्थित हैं?
- मेरवाड़ा पहाड़ियाँ
2. राजस्थान में निम्न में से कौनसे जिले मुख्यतः बीहड़ प्रभावित हैं?
- कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर
3. निम्नलिखित में से कौनसा पठार अरावली पर्वत से सम्बद्ध नहीं है
- बघेलखण्ड पठार
4. राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल में कौनसा बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है?
- घोराउड
5 निम्न में से किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश से नहीं लगती है?
- डूंगरपुर
6 बांसवाड़ा व डूंगरपुर के मध्य के भू भाग को किस नाम से जाना जाता है ?
- मेवल
7 उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
- अलवर
8 निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भाग में स्थित है?
- बांरा
9 राजस्थान का वह जिला कौनसा है जिसका भौगोलिक व सामाजिक वातावरण/पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से मिलती है?
- धौलपुर
10 बाड़मेर के सिवाना पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गोलाकार पहाड़ियां कहलाती है
- छप्पन की पहाड़ियां, नाकोड़ा पर्वत
11 भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौनसी फसल उगाई जाती है
- उड़द
12 राजस्थान के संलग्न जिले (Adjoining districts) कौनसे हैं?
- सिरोही,पाली,नागौर
13 राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थलीय भाग की चट्टानें किस भू-गर्भिक काल की हैं?
- जुरासिक एवं इयोसिन युग
14 रेगिस्तानी क्षेत्र में निम्न कागारों से घिरी प्लाया झिले क्या कहलाती है ?
- खड़ीन
15 आकल वुड फॉसिल पार्क किस प्राकृतिक भू-भाग में स्थित है?
- उत्तर पश्चिमी मरुस्थलीय भाग
16 राजस्थान सरकार द्वारा वन्य जीव सुरक्षा अधिनियम 1972 कब अपनाया गया
- 1सितंबर 1973
17. राजस्थान का क्षेत्रफल में सबसे बडा़ राष्ट्रीय उधान कोनसा है
- रणथम्भौर राष्ट्रीय पार्क
18. राजस्थान का क्षेत्रफल में सबसे छोटा राष्ट्रीय पार्क कोनसा है
- केवलादेव नेशनल पार्क
19. राजस्थान के किस जिले में सर्प उधान स्थित है
- कोटा
20. राजस्थान का पहला साइंस पार्क कहाँ स्थित है
- जयपुर
21. राजस्थान का पहला गिद्ध संरक्षण क्षेत्र कहाँ स्थित है
- जोहड़बीड़
22. राजस्थान का सबसे बडा़ अभ्यारणय कोनसा है
- मरू उधान
23. राजस्थान में सर्वाधिक आखेट निषिद्ध क्षेत्र वाला जिला कोनसा है
- जोधपुर
24 राजस्थान का सबसे प्राचीन जन्तुआलय कोनसा है
- जयपुर जन्तुआलय
25. भारत का प्रथम राष्ट्रीय वानस्पतिक उधान कोनसा है
- माचिया सफारी पार्क
26. टाईगर मैन आफ इंडिया किसे कहते है
- कैलाश सांखला
27. राजस्थान में सर्वप्रथम बाघ परियोजना की शुरूआत कब हुई
- 1973
28. विश्व बाघ दिवस कब मनाया जाता है
- 14 फरवरी
29. हरे कबूतक किस अभ्यारण्य में पाये जाते है
- सरिस्का अभ्यारण्य
30. अन्तर्राज्यीय सीमा बनाने वाला राज्य का एकमात्र अभ्यारण्य कोनसा है
- चंबल अभ्यारण्य
31. राजस्थान में ‘वालरा’ कृषि का एक प्रकार है
- स्थानांतरित कृषि
32. निम्न में से कोनसी तिलहन की फसल राजस्थान में खरीफ के मौसम में उत्पादित नहीं कि जाति है?
- सरसों
33. राजस्थान में निम्न में से कौनसी संस्था शीत भण्डार गृह और मण्डी यार्ड बनाने से सम्बद्ध है?
- कृषि विपणन बोर्ड
34. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि जलवायु खण्ड कौनसा है?
- शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड
35. राज्य में बंजर व व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक क्षेत्र किस जिले में है
- जैसलमेर
36. निम्न में से फसल एवं किस्मों का कौनसा युग्म असंगत है
- मूंगफली – चन्द्रा व कुफरी
37. भारत मे (1966-67 से) हरित क्रांति के जन्मदाता थे
- एम. एस. स्वामीनाथन
38. भूरी क्रांति किससे संबंधित है
- खाद्य पदार्थ प्रसंस्करण
39. सेरी कल्चर का संबंध निम्नाकिंत से है
- रेशम किट पालन
40. राजस्थान के किन जिलों में वालरा कृषि की अधिकता है ?
- उदयपुर, डूँगरपुर, बाँसवाड़ा
41. राजस्थान में पूर्वी आर्द्र प्रदेशों की प्रमुख उपज है
- गेंहू व चना
42. राजस्थान में सर्वाधिक शुष्क कृषि तीव्रता वाले जिले है
- जैसलमेर, बाड़मेर
43. “राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन” लागू किया गया
- जून 2010 से
44. “मल्टीस्टेट एग्रीकल्चर कांप्टटिवनेस योजना” राजस्थान में किसके आर्थिक सहयोग से चलाई जाएगी
- वर्ल्ड बैंक
45. राज्य की सर्वाधिक हल्दी उत्पादित होती है
- झाड़ोल (उदयपुर)
46. इंद्रधनुष कांति का संबंध है
- कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों से
47. मिश्रित कृषि में समिलित है
- कई तरह की फसलें उगाना व साथ साथ पशुपालन भी करना
48. राजस्थान में अफीम उत्पादक क्षेत्र कौनसे हैं ?
- चितौड़गढ , झालावाड़ , बारा
49. गेहूं पर पाये जाने वाले दो प्रमुख कवक रोग है
- काला किट और स्मट
50. सर्वाधिक मात्रा में शुष्क कृषि उत्यंता ( तीव्रता ) वाले जिले हैं
- जैसलमेर , बाड़मेर
यह भी पढ़े Daily Current Affairs
Topic Wise Current Affairs | Click Here |
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs | Click Here |
Monthly Current Affairs | Click Here |
Telegram Group – Click Here
निष्कर्ष : आप सभी ने Rajasthan Geography Questions in Hindi | राजस्थान जियोग्राफी सामान्य ज्ञान प्रश्न इन हिंदी के को पढ़ लिया होगा ये सभी प्रश्न बोहत ज्यादा महत्वपूर्ण है आने वाले सभी एक्साम्स के लिए अगर आप किसी भी प्रकार का Questions पूछना चाहते हो तो आप हमे कमेंट कर सकते हो |
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website