3.8/5 - (6 votes)

Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-9: नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन Mock Testलेकर आए हैं यह सभी टेस्ट आपसे लेकर आने वाले रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए बहुत उजाला महत्वपूर्ण है |

अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हो तो यह ऑनलाइन टेस्ट आप सभी की परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है आप सभी रोजाना ऑनलाइन टेस्ट दे इस टेस्ट के जरिए आप सभी सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स इतिहास विज्ञान भारतीय इतिहासऔर भी महत्वपूर्ण विषयों को मजबूत कर पाएंगे |

Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-9 Online Test

0%
120

Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-9

Q. सबसे प्रबल ऑक्सीकारक पदार्थ कौन सा है

Q. रोटी तथा गर्म गैस के गुब्बारे का फूलना किस गैसीय नियम को व्यवहार रूप

Q. स्थिर ताप पर किसी गैस का दाग 3 गुना कर देने पर उसका आयतन कितना हो जाएगा

Q. जनसंख्या एवं मानव जाति के आंकड़ों का अध्ययन क्या कहलाता है

Q. कोशिका विज्ञान के जनक किसे माना जाता है

Q. कुल अधातु तत्वों की संख्या कितनी है

Q. वायुमंडलीय दाब मापने का मात्रक क्या होता है

Q. अग्निशामक वस्त्र बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है

Q. कमानी तुला किस सिद्धांत पर कार्य करती है

Q. जब एक कर की गति दोगुनी कर दी जाती है तब उसकी उतनी ही दूरी में रोकने के लिए ब्रेक बल कितना लगाना होगा

Q. शनि ग्रह के कुल उपग्रहों की संख्या कितनी है

Q. 1928 में, दिल्ली में फिरोजशाह कोटला मैदान में एक बैठक में____की स्थापना की गई थी। इसके नेताओं में भगत सिंह, जतिन दास और अजय घोष थे।

Q. 1919 में, गांधीजी ने___के विरोध में सत्याग्रह का आह्वान किया था।

Q. भारत में मेघालय राज्य के निम्नलिखित में से किस शहर में सबसे अधिक वर्षा होती है?

Q. भारत के संविधान में अनुसूचियों की संख्या कितनी है?

Q. 1877 में, वायसराय लिटन ने __को भारत की साम्राज्ञी के रूप में स्वीकार करने के लिए एकदरबार का आयोजन किया।

Q. लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम स्थित है-

Q. रक्त लाल दिखाई देने का कारण होता है-

Q. संविधान का निम्न में से कौन-सा संशोधन केन्द्र तथा राज्य में मंत्रिपरिषद् के मंत्रियों की अधिकतम संख्या सीमित करता है?

Q. प्रत्येक वर्ष कितने नोबल पुरस्कार दिए जाते हैं?

Q. नदी के प्रवाह को मापने के लिए निम्न में से किसका उपयोग होता है?

Q. 1858 तक उत्तर प्रदेश की राजधानी कहां थी

Q. अम्ल से जलन पर मरहम पट्टी करने में किसका उपयोग किया जाता है

Q. मनुष्य जीवन का सर्वोत्तम ध्येय है 'कैवल्य', जिसका अर्थ है

Your score is

The average score is 55%

0%

 Premium Free Test Click Here
 All Subject Test SeriesClick Here 

Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-8 for CBT Exam

Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-8 MCQs Questions

प्रश्न – नए संसद भवन की आधारशिला कहां रखी गई है

उत्तर – दिल्ली

प्रश्न – फिरोज तुगलक ने कितने नई नगरों की स्थापना की थी

उत्तर – 300

प्रश्न – भारत में पहली निर्वाचित लोकसभा अस्तित्व में कब आई थी

उत्तर – अप्रैल 1952

प्रश्न – लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे

उत्तर – गणेश वासुदेव मावलंकर

प्रश्न – परमाणु बम किस सिहांत पर कार्य करता है ?

उत्तर – नाभिकीय विखंडन

प्रश्न – विद्युत् धारा की इकाई कौनसी है ?

उत्तर – एम्पीयर

प्रश्न – भारत की स्वतन्त्रता के समय गवर्नल जनरल कौन था ?

उत्तर – लॉर्ड माउण्टबेटन

प्रश्न – भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा ‘थोरियम का भंडार’ मौजूद है ?

उत्तर – केरल

प्रश्न – हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है

उत्तर – रावी नदी

प्रश्न – हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौनसा खनिज आवश्यक है ?

उत्तर – पोटेशियम

प्रश्न – हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है ?

उत्तर – महानदी

प्रश्न – सदनों का अधिवेशन 1 वर्ष में कम से कम कितनी बार बुलाना जरूरी है

उत्तर – दो

प्रश्न – यूरोप का मरीज किसे कहा जाता है

उत्तर – तुर्की

प्रश्न – 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है ?

उत्तर – उत्तर प्रदेश

प्रश्न – किस मौर्य शासक को यूनानियों द्वारा ‘अमित्रघात’ कहा जाता था?

उत्तर – बिन्दुसार

प्रश्न – भारत की नई संसद भवन के लिए आधारशिला किसने रखी थी

उत्तर – नरेंद्र मोदी

प्रश्न – ‘जलियाँवाला बाग’ की दुर्घटना किस सन में हुई थी?

उत्तर – 1919 ई. में

प्रश्न – किस मौर्य शासक को यूनानियों द्वारा ‘अमित्रघात’ कहा जाता था?

उत्तर – बिन्दुसार

प्रश्न – किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी का दर्जा दिया गया

उत्तर – 69 वें संविधान संशोधन द्वारा

प्रश्न – ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत किस अधिनियम द्वारा किया गया

उत्तर – 1858 का भारत शासन अधिनियम

प्रश्न – 1527 में खानवा के युद्ध में राणा सांगा को हराने के बाद निम्नलिखित में से किसने ‘गाजी’ की उपाधि धारण की ?

उत्तर – बाबर 

प्रश्न – नया संसद भवन इसलिए छेत्र में फैला हुआ है

उत्तर- 64500 वर्ग किलोमीटर

Railway RRB Group D Constable 2025 Mock Test SET 9 pdf download

Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-3
Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-9

अगर आपको भी फ्री में सरकारी नौकरी की तैयारी करनी है और सरकारी नौकरी से संबंधित करंट अफेयर्स, भारतीय इतिहास, इतिहास, सामान्य ज्ञान या किसी विषय के PDF चाहिए तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी अपनी परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करेंगे और आपकी परीक्षा की तैयारी करवाने में हम पूरा प्रयास करेंगे अगर आपके टेस्ट में कम नंबर आ रहे हैं तो आप सभी दोबारा से टेस्ट दे इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद

Subham Kumar

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now