Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-9: नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन Mock Testलेकर आए हैं यह सभी टेस्ट आपसे लेकर आने वाले रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए बहुत उजाला महत्वपूर्ण है |
अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हो तो यह ऑनलाइन टेस्ट आप सभी की परीक्षा के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है आप सभी रोजाना ऑनलाइन टेस्ट दे इस टेस्ट के जरिए आप सभी सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स इतिहास विज्ञान भारतीय इतिहासऔर भी महत्वपूर्ण विषयों को मजबूत कर पाएंगे |
Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-9 Online Test
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-8 MCQs Questions
प्रश्न – नए संसद भवन की आधारशिला कहां रखी गई है
उत्तर – दिल्ली
प्रश्न – फिरोज तुगलक ने कितने नई नगरों की स्थापना की थी
उत्तर – 300
प्रश्न – भारत में पहली निर्वाचित लोकसभा अस्तित्व में कब आई थी
उत्तर – अप्रैल 1952
प्रश्न – लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे
उत्तर – गणेश वासुदेव मावलंकर
प्रश्न – परमाणु बम किस सिहांत पर कार्य करता है ?
उत्तर – नाभिकीय विखंडन
प्रश्न – विद्युत् धारा की इकाई कौनसी है ?
उत्तर – एम्पीयर
प्रश्न – भारत की स्वतन्त्रता के समय गवर्नल जनरल कौन था ?
उत्तर – लॉर्ड माउण्टबेटन
प्रश्न – भारत के किस राज्य में विश्व का सबसे बड़ा ‘थोरियम का भंडार’ मौजूद है ?
उत्तर – केरल
प्रश्न – हड़प्पा किस नदी के किनारे स्थित है
उत्तर – रावी नदी
प्रश्न – हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौनसा खनिज आवश्यक है ?
उत्तर – पोटेशियम
प्रश्न – हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
उत्तर – महानदी
प्रश्न – सदनों का अधिवेशन 1 वर्ष में कम से कम कितनी बार बुलाना जरूरी है
उत्तर – दो
प्रश्न – यूरोप का मरीज किसे कहा जाता है
उत्तर – तुर्की
प्रश्न – 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है ?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
प्रश्न – किस मौर्य शासक को यूनानियों द्वारा ‘अमित्रघात’ कहा जाता था?
उत्तर – बिन्दुसार
प्रश्न – भारत की नई संसद भवन के लिए आधारशिला किसने रखी थी
उत्तर – नरेंद्र मोदी
प्रश्न – ‘जलियाँवाला बाग’ की दुर्घटना किस सन में हुई थी?
उत्तर – 1919 ई. में
प्रश्न – किस मौर्य शासक को यूनानियों द्वारा ‘अमित्रघात’ कहा जाता था?
उत्तर – बिन्दुसार
प्रश्न – किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी का दर्जा दिया गया
उत्तर – 69 वें संविधान संशोधन द्वारा
प्रश्न – ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत किस अधिनियम द्वारा किया गया
उत्तर – 1858 का भारत शासन अधिनियम
प्रश्न – 1527 में खानवा के युद्ध में राणा सांगा को हराने के बाद निम्नलिखित में से किसने ‘गाजी’ की उपाधि धारण की ?
उत्तर – बाबर
प्रश्न – नया संसद भवन इसलिए छेत्र में फैला हुआ है
उत्तर- 64500 वर्ग किलोमीटर
Railway RRB Group D Constable 2025 Mock Test SET 9 pdf download

अगर आपको भी फ्री में सरकारी नौकरी की तैयारी करनी है और सरकारी नौकरी से संबंधित करंट अफेयर्स, भारतीय इतिहास, इतिहास, सामान्य ज्ञान या किसी विषय के PDF चाहिए तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें- Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी अपनी परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करेंगे और आपकी परीक्षा की तैयारी करवाने में हम पूरा प्रयास करेंगे अगर आपके टेस्ट में कम नंबर आ रहे हैं तो आप सभी दोबारा से टेस्ट दे इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Very nice sir
Thanks