Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-4: नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आने वाले परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आप सभी को पता होगा सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर परीक्षा में पूछे जाते हैं परंतु उम्मीदवारों को सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को याद करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन अगर हम रोजाना प्रैक्टिस सेट को करेंगे तो हम सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को आसानी से याद कर पाएंगे |
मॉक टेस्ट को करने से हमें परीक्षा में बहुत फायदा होता है जैसे हम परीक्षा का परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट कर सकते हैं हमें अपनी कमजोरी भी पता लगती है और हम उसे पर और भी सुधार कर सकते हैं इसलिए हमें रोजाना ऑनलाइन टैक्स देना चाहिए |
Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-3 Online Test
Premium Free Test | Click Here |
All Subject Test Series | Click Here |
Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-3 MCQs Questions
Q. राज्यसभा के कितने सदस्यों का चुनाव हर 2 वर्ष बाद होता है ?
- एक-तिहाई
Q. किस सुल्तान ने ‘ बाजार सुधार ‘ प्रणाली लागू किया था ?
- अलाउदीन खिलजी
Q. लॉर्ड मैकाले शिक्षा पद्धति कब लागू हुआ ?
- 1835
Q. चीन की सबसे प्राचीन सभ्यता कौन-सी है?
- शांग
Q. हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौनसा खनिज आवश्यक है ?
- पोटेशियम
Q. हीराकुंड बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
- महानदी
Q. ” गांधार कला शैली ‘निम्नलिखित में से किस यूरोपीय राष्ट्र की कला से प्रभावित थी?
- ग्रीस
Q. विश्व इतिहास की झलक के रचयिता है.
- जवाहर लाल नेहरु
Q. भारत और पाकिस्तान के बीच किस वर्ष शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे
- 1972
Q. अनुच्छेद 167 में किसके कार्यों को परिभाषित किया गया है
- मुख्यमंत्री
Q. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण का मुख्यालय स्थित है
- हैदराबाद
Q. भारत की पहली मिस वर्ल्ड कौन थी?
- रीता फारिया
Q. लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की ?
- हैदराबाद के निजाम ने
Q. विश्व सुनामी दिवस कब मनाया जाता है
- 5 नवंबर
Q. पोस्ट ऑफिस के लेखक कौन हैं?
- रविंद्र नाथ टैगोर
Q. विधवा पुनर्विवाह कानून कब बनाया गया ?
- 1856 में
Q. भारत का अनुसंधान केंद्र ‘हिमाद्रि कहाँ स्थित है?
- आर्कटिक क्षेत्र
Q. राष्ट्रीय संग्रहालय कहाँ पर स्थित है?
- कोलकाता
Q. 1799 ई. कौन-से युद्ध (सुल्तान की मृत्यु हुआ था ?
- मैसूर
Q. हर्षवर्धन के काल में एक बड़ा मठ की स्थापना कहाँ पर हुई थी?
- नालन्दा
Q. द्वितीय विश्व युद्ध में कौन-सा देश था जो तटस्थ रहा था?
- स्पेन
Q. अशोक ने अपने पुत्र महेन्द्र व पुत्री संघमित्रा को कहां भेजा था ?
- श्रीलंका
Q. कल्याणी के चालुक्य वंश की स्थापना की थी
- तैलप द्वितीय ने
Railway RRB Group D Constable 2025 Mock Test SET 3 pdf download

रेलवे की परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण पीडीएफ और ऑनलाइन टेस्ट फ्री में रोजाना प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें हम वहां महत्वपूर्ण चीज आप सभी को फ्री में प्रोवाइड करते हैं- Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी आप सभी ने टेस्ट में अच्छा स्कोर किया होगा इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।