Railway RRB Group D GK Practice Mock Test SET-1: नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए सामान्य ज्ञान के महत्व प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट लेकर आए हैं यह सभी प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट आपके आने वाली परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए उनसे भी प्रश्नों का टेस्ट जरूर देना नीचे हमने जो भी प्रश्न दिए हैं यह सभी अलग-अलग विषय से संबंधित है इसका टेस्ट देकर आप अपनी तैयारी और भी बेहतर कर सकते हो |

Railway RRB Group D GK Practice Mock Test SET-1 for CBT Exam
Railway RRB Group D GK Practice Mock Test SET-1 for CBT Exam

किसी भी सरकारी परीक्षा में सामान्य ज्ञान के पास बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि इसे हम कम समय में और ज्यादा से ज्यादा नंबर स्कोर कर सकते हैं सामान्य ज्ञान में और बचा हुआ समय मठ या रिजनिंग में या अन्य सब्जेक्ट में दे सकते हैं इससे हमें परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट आसानी होती है परंतु सामान्य ज्ञान में स्कोर करना इतना भी आसान नहीं है क्योंकि सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को याद करना काफी कठिन है परंतु अगर हम प्रैक्टिस सेट के जरिए इन सभी प्रश्नों का टेस्ट है और इन्हें याद करें तो हम आसानी से याद कर पाएंगे इसलिए आज हम आप सभी के लिए यह सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट लेकर आए हैं |

0%
0

ANCIENT HISTORY QUESTIONS QUIZ

Q. गौतम बुद्ध के निर्माण का प्रतिनिधित्व कौन सा प्रतीक करता है

Q. प्रथम भारतीय साम्राज्य की स्थापना किसके द्वारा की गई थी

Q. निम्नलिखित में से श्रावणबेलगोला में गोमतेश्वर की प्रतिमा का निर्माण किसने किया था

Q. धर्म महमत्त के बारे में अशोक का कौन शिलालेख है

Q. अशोक ने किस शिलालेख में उल्लेख किया है की हर इन्सान मेरा बच्चा है

Q. गुप्त काल के दौरान जिले में भूमि लेनदेन का रिकॉर्ड कौन रखता था

Q. समुन्द्र गुप्त का दरबारी कबी कौन था

Q. रामायण एवं महाभारत की रचना किस अवधि में हुयी थी

Q. कौन सा शासक एक सच्चे जैन मुनि की तरह उपवास के दौरान शारीर त्याग दिया था

Q. कौन सा स्तम्भ शिलालेख धम्म महामत्तो के वारे में बात करता है

Q. किसके शासन काल में तृतीय बोध्ध संगीति का आयोजन हुआ था

Q. मगस्थनीज ने भारत के बारे में उलेख नही कियाहै

Q. आर्य भारत में कहा से आये थे

Q. अशोक के शिलालेख के अनुसार किस स्थान को कर मुक्त घोषित किया गया था

Q. किस राजवंश ने संगीत के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने के लिए सिक्को का उपयोग किया था

Q. पल्लवों और चालुक्यो के बिच किस पल्लव शासक ने संघ्रर्ष शुरू किया था

Q. हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी

Q. देवपाल के शासन से कौन सा काल जुड़ा हुआ है

Q. गंग वंश की राजधानी कहा थी

Q. रास्त्रकुट राजा ध्रुव ने किस राजा को पराजित किया था

Q. भारतीय मंदिर वास्तुकला का उद्गम स्थल किस स्थान को कहा जाता है

Q. कैवल्य की अवधारणा का संबध किस धर्म से है

Q. वाकाटको की वत्सगुलमा शाखा के संस्थापक कौन थे

Q. कोणार्क के सूर्य मंदिर की सथापना किसने किया था

Your score is

The average score is 0%

0%

 Premium Free Test Click Here
 All Subject Test SeriesClick Here 

Railway RRB Group D GK Practice Mock Test SET-1 for CBT Exam

प्रश्न – द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध कब हुआ था

उत्तर –1780 – 84

Q. बरनौली प्रमेय किस नियम पर आधारित है ?

उत्तर –ऊर्जा संरक्षण नियम पर

Q. रेफ्रिजरेटर मे प्रयोग की जाने वाली गैस ?

उत्तर –प्रसारित करने पर शीतलीत होती है

Q. भारत के अंतिम वायसराय कौन थे

उत्तर –लॉर्ड माउंटबेटन

Q. राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना किसने की थी

उत्तर –जवाहरलाल नेहरू

Q. बहमनी वंश का संस्थापक कौन था

उत्तर –हसन गंगू

Q. देवपाल के शासन से कौन सा काल जुड़ा हुआ है

उत्तर –810 से 850

Q. ऐलोरा में गुफाएं और शैलकृत मंदिर है

उत्तर –हिंदू, बौद्ध और जैन

Q. रूसी क्रांति के जनक कौन थे?

उत्तर –वी.आई. लेनिन

Q. सुभाष चंद्र बोस का जन्म स्थान है:

उत्तर –कटक

Q. को 1913 में नोबेल पुरस्कार और 1915 में नाइटहुड से सम्मानित किया गया था।

उत्तर –रवींद्रनाथ टैगोर

Q. आगरा का संस्थापक कौन था 

उत्तर –सिकंदर लोदी

Q. हैदराबाद एवं सिकंदराबाद के बीच कौनसी झील स्थित है?

उत्तर –हुसैन सागर झील

Q. गंग वंश की राजधानी कहा थी

उत्तर –कोलार

Q. प्रथम जैन संगीति कहां आयोजित की गई थी

उत्तर –पाटलिपुत्र

Q. प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध कब हुआ था

उत्तर –1767 – 69

Q. तालीकोटा का युद्ध किस वर्ष लड़ा गया था

उत्तर –1565

Railway RRB Group D Constable 2025 Mock Test SET 13 pdf download

Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-3
Railway RRB Group D Practice Mock Test SET-1

अगर आप भी रोजाना सरकारी नौकरी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट और फ्री पीडीएफ प्राप्त करना चाहते हो तो आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वॉइन करें इसमें हम रोजाना अलग-अलग विषय से संबंधित पूरी पीडीएफ आप सभी को प्रोवाइड करते हैं- Click Here

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया होगा आपने इस ऑनलाइन टेस्ट में ज्यादा से ज्यादा स्कोर क्या होगा अगर आपने ज्यादा स्कोर नहीं किया तो आप सभी दोबारा से टेस्ट जरूर दें इससे आप इन सभी प्रश्नों को याद भी कर पाएंगे और टेस्ट में अच्छा स्कोर भी कर पाएंगे इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Subham Kumar

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now