
नमस्कार दोस्तों आज में आप सभी के लिए Polity के महत्वपूर्ण प्रश्नो का टेस्ट ले के आया हु ये सभी आने वाले सभी एक्साम्स जैसे ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूर्ण हे जैसा की सभी को पता हे की Polity में बोहत प्रश्न हे तो हम आप सभी को 25 प्रश्न का बना के Polity Quiz In Hindi आप सभी को प्रोवाइड केर रहे हे
दोस्तों ये सभी प्रश्न आपको आसानी से याद हो जाय इसलिए हम आप सभी को इसका ऑनलाइन टेस्ट भी प्रोवाइड कर रहे हे आप सभी ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे |
Polity Quiz In Hindi से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test
Polity Questions In Hindi
Q. संसार में सबसे पहली महिला प्रधानमंत्री किस देश की है
- श्री लंका
Q. भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला संधि पर हस्ताक्षर कब हुए थे
- 1972
Q. भारत के अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति कौन करता है
- राष्ट्रपति
Q. नागरिकों और विदेशियों को दोनों को प्राप्त है?
- विधिक अधिकार
Q. संघ लोक सेवा आयोग किसी सदस्य को हटाया जा सकता है
- राष्ट्रपति द्वारा
Q. कोई नई अखिल भारतीय सेवा किस प्रकार शुरू की जाती है
- 312 के अंतर्गत
Q. भारत में चुनाव किस सिद्धांत पर आधारित है
- प्रादेशिक प्रतिनिधित्व
Q. चुनाव आयोग किस अनुच्छेद के अंतर्गत स्थापित किया गया है
- अनुच्छेद 324
Q. भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था
- डॉ एस राधाकृष्णन
Q. भारत का राष्ट्रपति किसका एक अभिन्न भाग है
- संसद
Q. प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था
- आंध्रप्रदेश
Q. वह पहला राज्य जिसने परिसीमन के अधीन मतदान कराया
- कर्नाटक
Q. भारत में कहीं भी किसी भी मामले को स्थानांतरित करने का अधिकार किसे है –
- सुप्रीम कोर्ट
Q. यदि भारत के राष्ट्रपति त्यागपत्र देना चाहें, तो उन्हें यह त्यागपत्र किसको संबोधित करना होगा?
- उपराष्ट्रपति
Q. किस वर्ष में भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया
- 1956
Q. राज्य सरकार के संबंध में स्थानीय सरकार किसका प्रयोग करती हैं
- प्रत्यायोजित प्राधिकार
Q. किसने प्रभावक समूह को विधानमंडल का तीसरा सदन माना हैं
- एच. एम. फाइनर
Q. यदि आंग्ल भारतीय संविधान को लोकसभा में पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्राप्त न हो तो समुदाय के दो सदस्यों को नामांकित किया जा सकता है
- राष्ट्रपति द्वारा
Q. भारत के राष्ट्रपति को स्वेक्षानिर्णय अधिकार के अंतर्गत क्या प्राप्त है
- प्रधानमंत्री की नियुक्ति
Q. स्वतंत्र भारत में कौन सी प्रणाली लोकतंत्र के वास्तविक आधार के ही विपरीत जाती है
- जाति व्यवस्था
Q. भारतीय संविधान में किस प्रकार के रिटो की विशिष्ट व्यवस्था की गई है
- परमादेश, प्रतिषेध
Q. लोकतंत्र में राजनितिक समूह का क्या कार्य होता है
- जनहितार्थ सरकार पर दवाब डालना
Q. मण्डल आयोग रिपोर्ट किस से संबंध है
- अन्य पिछड़ा वर्ग से
अंतिम शब्द
जैसा की आप सभी को पता हे की ये सभी प्रैक्टिस सेट आने वाले सभी एक्साम्स के लिए जरुरी हे इसलिए आप सभी हमारे टेलीग्राम चैनल को फॉलो जरूर करे हम वहा आप सभी को डेली ने ने प्रैक्टिस टेस्ट प्रोवाइड करते हे अलग अलग विषय का और नोटेस्ट भी प्रोवाइड करते हे बिलकुल फ्री में
Telegram Group – Click Here
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न Polity Quiz In Hindi पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे पर आसानी से याद कर लिए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Thanks 🙏🙏🙏🙏🙏🙏 sir most important questions answer