Most Important GK Questions Quiz : हेलो दोस्तों आज हम आप सभी के लिए आने वाले एग्जाम को देखते हुए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट लेकर आए हैं दिए गए सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है जो की एग्जाम में पूछे जाने की संभावना है इसलिए आप सभी इन सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़ ले और ऑनलाइन टेस्ट दे अगर आप किसी भी प्रतियोगि परीक्षा की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा कि उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए रेगुलरली सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को याद करना चाहिए और उनका ऑनलाइन टेस्ट देना चाहिए |
निचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए है दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा |
बहुत सारे स्टूडेंट के मार्क्स काम आते हैं टेस्ट में इसलिए आप सभी टेस्ट को दो बार दे नहीं तो नीचे दिए गए प्रश्नों को एक बार पढ़ ले उसके बाद आप टेस्ट दें इससे आप टेस्ट में अच्छा स्कोर कर पाएंगे |
समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test
यह भी पढ़ें
- Today Current Affairs In Hindi: 2 March Current Affairs Online Test
- राज्यों के मुख्यमंत्री से संबंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट
- History Quiz in Hindi : उज्जैन का प्राचीन नाम क्या था? इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
- SSC GK Practice Set 2 : एसएससी में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न | Most Important Questions For all Exams
- Sub Inspector Vacancy 2024: सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
समान्य ज्ञान से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test | For CETET, UPTET,SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams
Q. भारत सेवक समाज की स्थापना किसने की थी
- गोपालकृष्ण गोखले
Q. उस द्वीप का नाम क्या है जो भारत और श्रीलंका के बीच स्थित है
- कच्छतीवु
Q. सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आँख का अंग है
- लेंस
Q. पश्चिम बंगाल में रानीगंज का सम्बन्ध है
- कोयला
Q. संतोष ट्राफी किस खेल से सम्बन्धित है
- फुटबॉल
Q. युआन किस देश की मुद्रा है
- चीन
Q. किस बंदरगाह को भारत के पहले हरित बंदरगाह के रूप में विकसित कहा जाता है
- हल्दिया बंदरगाह
Q. कौन सा लेख शिक्षा के अधिकार से संबंधित है
- अनुच्छेद 21ए
Q. भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था
- दादाभाई नौरोजी
Q. WTO का मुख्यालय कहाँ है
- जेनेवा
Q. मुद्रा-आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है
- RBI
Q. कौन-से देश पाल्क स्ट्रेट से जुड़े हुए हैं
- भारत और श्री लंका
Q. भारत में किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है
- आंध्र प्रदेश
Q. ओजोन परत कहाँ पाई जाती है
- समतापमंडल
Q. महात्मा गाँधी का राजनीतिक गुरु कौन था
- गोपालकृष्ण गोखले
Q. डेसिबेल शब्द किससे संबंधित है
- ध्वनि
Q. शांत घाटी किस राज्य में स्थित है
- केरल
Q. भारत का केन्द्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है
- लखनऊ
Q. मानव विकास सूचकांक किसने विकसित किया था
- महबूब-उल-हक
Q. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम किस वर्ष में पहली बार स्वीकृत हुआ था
- 1948
Q. नासिक किस नदी के किनारे स्थित है
- गोदावरी
Q. पेनिसिलिन किससे प्राप्त की जाती है
- फफूंदी
Q. पित्त का स्त्रोत क्या है
- यकृत
Q. किस देश में बिक्रम संवत आधिकारिक कैलेंडर है
- नेपाल
Q. गाँधीजी द्वारा सन् 1933 तक सम्पादित समाचार-पत्र का नाम क्या था
- यंग इण्डिया
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न Quiz In HindI पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे पर आसानी से याद कर लिए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
Teacher student
Students