Most Important Computer Questions से सम्बंधित 25+ प्रश्नो का Online Test नमस्कार दोस्तों आज में आप सभी के लिए टॉपिक वाइज GK के महत्वपूर्ण प्रश्न ले के आया हु जैसा की आप सभी को पता हे अगर आप भी SSC GD, RRB, NTPC, BANK या किसी और प्रतियोगि परीक्षा की तयारी कर रहे हो तो Topic Wise GK Questions Most Important Computer Questions महत्वपूर्ण है |
इसलिए आज में आप सभी के लिए Most Important Computer Questions से सम्बंधित 25+ प्रश्नो का Online Test ले कर आय है |
आज में आप सभी के लिए चुनिंदा प्रश्नो को ले कर आया हु और हां आप सभी को ये सभी प्रश्न आसानी से याद हो जाय इसलिए मेने आप सभी के लिए ऑनलाइन टेस्ट भी दिया है |
Most Important Computer Questions Quiz For Competitive Exams
Most Important Computer Questions
Q. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है
- डॉक्यूमेंट
Q. वेबसाइट को देखने के लिए प्रयोग किया जाने वाला प्रोग्राम क्या कहलाता है
- ब्राउज़र
Q. कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है
- कॉमन ऑपरेटिंग मशीन पार्टिकुलर यूज्ड फॉर ट्रेड एजुकेशन एंड रिसर्च
Q. वेब पेज में वह कौन सा शब्द है जिसे क्लिक किया जाए तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है
- हाइपरलिंक
Q. पेज पर कितने मार्जिन होते हैं
- 4
Q. वह प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढने में मदद करता है
- सर्च इंजन
Q. वर्ड में किसी डॉक्यूमेंट में किसी शब्द को ढूंढने के लिए सबसे सरल तरीका क्या है
- Find command
Q. इंटरनेट पर सर्वर से कंप्यूटर द्वारा सूचना प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं
- डाउनलोडिंग
Q. ब्राउज़र पोस्ट और न्यूज लेटर बनाने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर सबसे ज्यादा प्रचलित है
- डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर
Q. कंप्यूटर में स्लाइड शो बनाने के लिए किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है
- पावरप्वाइंट
Q. जंक ईमेल को अन्य किस नाम से जाना जाता है
- स्पैम
Q. ई-कॉमर्स से क्या तात्पर्य है
- इंटरनेट पर बिजनेस
Q. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग कौन से हैं
- Alu,कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
Q. मशीन लैंग्वेज में किसका प्रयोग होता है
- न्यूमैरिक कोड
Q. वेबसाइट और वेब आधारित एप्लीकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज कौन सी है
- जावा
Q. कौन सा सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के हार्डवेयर को नियंत्रित करता है
- OPERATING SYSTEM
Q. कंप्यूटर में काम करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग होता है
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
Q. ट्रैकबॉल किसका उदाहरण है
- POINTING DEVICE
Q. EDP क्या है
- इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग
Q. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है
- PRIMARY
Q. स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट क्या है
- टेराबाइट
Q. GOOGLE क्या है
- सर्च इंजन
Q. यूआरएल क्या होता है
- वर्ल्ड वाइड वेब पर डॉक्यूमेंट या पेज का एड्रेस
Q. फाइल को ट्रांसफर और मैसेज का आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग होता है
- E MAIL
Q. इंटरनेट से संबंधित एफटीपी शब्द का क्या मतलब है
- फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
अंतिम शब्द
में आशा करता हु आप सभी को ये ऑनलाइन टेस्ट पसंद आएगा और आपने टेस्ट में अच्छा स्कोर किया होगा अगर टेस्ट में अच्छा स्कोर नहीं किया हे तो आप सभी दोबारा टेस्ट दे इससे आप अच्छा स्कोर कर सकते है धन्यवाद साथियो |
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website