नमस्कार दोस्तों आज मैं प्रतियोगी परीक्षा एग्जाम्स के लिए GK, English, Reasoning, Math प्रश्नों का टेस्ट लेकर आया हूं इस टेस्ट में अलग-अलग विषयों के प्रश्न मौजूद हैं जिसका ऑनलाइन टेस्ट हमने आप सभी को नीचे प्रोवाइड किया है यह सभी प्रश्न आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इसका ऑनलाइन टेस्ट जरूर देना |
आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की तैयारी करते हो तो यह आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है इसमें आप सभी को जीके इंग्लिश रिजनिंग मैथ के मिक्स प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट दिया है इस टेस्ट को करने से आप अपनी तैयारी को और मजबूत कर पाओगे इसलिए आप सभी इसका ऑनलाइन टेस्ट जरूर देना सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है |
Note – टेस्ट में अच्छा स्कोर करने के लिए निचे दिए गए प्रश्नो को एक बार पढ़े उसके बाद आप ऑनलइन टेस्ट दे इससे आप टेस्ट में अच्छा स्कोर कर पाओगे |
MIX Test : GK, English, Reasoning, Math For all Competitive Exams
Top 100 GK Online Test | Click Here |
English Online Test | Click Here |
Reasoning Online Test | Click Here |
Latest Test Series | Click HERE |
GK, English, Reasoning, Math Questions
Q. मध्यकालीन भारतीय-इस्लामिक वास्तुकला के संदर्भ में ‘पिष्टक’ (Pishtaq) का क्या अर्थ है ?
A. गुंबज
B. टू आर्च (वास्तविक मेहराब)
C. पानी की टंकी
D. लंबा प्रवेशद्वार
Ans: D
Q. Vinay does not play cricket and___ does Yashwant.
(a) so
(b) also
(c) either
(d) neither
Ans. D
Q. निम्न में से कौन-सी जल में घुलनशील विटामिन है ?
A. विटामिन K
B. विटामिन A
C. विटामिन D
D. विटामिन C
Ans: D
Q. निम्न में से कौन सी बीमारी एक परजीवी के कारण होती है?
A. निमोनिया
B. मलेरिया
C. घेघा
D. प्लेग
Ans: B
Q. Spotting the error in
(a) She is very/(b) beautiful/(c)but intelligent./(d) No error
A. B
B. D
C. A
D. C
Ans. D
Q. 1527 में खानवा के युद्ध में राणा सांगा को हराने के बाद निम्नलिखित में से किसने ‘गाजी’ की उपाधि धारण की ?
A. बाबर
B. दौलत खान लोदी
C. महमूद शाह प्रथम
D. हुमायूं
Ans: A
Q. भारतीय निशानेबाज और स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की आत्मकथात्मक पुस्तक को क्या कहा जाता है।
A. ‘हंटिंग द हार्ड वे’
B. ‘शॉट्स फायर्ड’
C. ‘फायरिंग पॉइंट’
D. ‘अ शॉट ऐट हिस्ट्री’
Ans: D
Q. Select the most appropriate ANTONYM of the given word.
Primitive
A. Racial
B. Sophisticated
C. Technical
D. Agricultural
Ans. B
Q. श्याम ने कहा राजीव के पिता के पिता मेरे पिता है। श्यामा, राजीव का सम्बन्ध बताओ।
a) मााँ
b) बुआ
c) भांजी
d) बहन
Ans b
Q. तरुन, रोहित का पिता है, रोहित, कला का भाई है। कला दिलीप की पत्नी है। दिलीप का रोहित से सम्बन्ध बताओ।
a) भाई
b) ससुर
c) पुत्र
d) चाचा
Ans a
Q. 6341, 5432,__,3614
(A) 4253
(B) 4614
(C) 4532
(D) 4523
ANS. D
Q. 56, 90,132,184,248,?
(A) 368
(B) 316
(C) 362
(D) 326
ANS. D
Q. 1947 में हैदराबाद का निज़ाम निम्न में से कौन था?
A. मीर महबूब अली खान
B. उस्मान अली
C. अकबर अली खान
D. नासिर जंग
Ans: B
Q. अभिसारी परतों के किनारों के टकराव द्वारा __ का निर्माण होता है।
A. भूमि अपरदन
B. पर्वतीय संरचनाओं
C. महासागरीय घाटियां
D. मध्य- महासागरीय कटक
Ans: B
Q. विदेशी भूमि पर तिरंगा फहराने वाले पहले भारतीय का नाम क्या था?
A. एनी बेसेन्ट
B. बेगम हजरत महल
C. भीकाजी कामा
D. लक्ष्मी सहगल
Ans: C
Q. पाँच बसें M, N, O, P तथा Q एक पंक्ति में सड़क पर खड़ी है। बस M आगे खड़ी है तथा Q, पिछली छोर खड़ी है। बस N, M तथा O के मध्य खड़ी है। बस P, O तथा Q के बीच खड़ी है। कौन सी बस मध्य में है?
(a) M
(b) P
(c) N
(d) O
ANS. D
Q. सोनी ने एक मोबाइल फोन राजू को 10% के लाभ पर बेचा, राजू ने इसे आलोक को 5% की हानि पर बेच दिया और आलोक ने इसे सोहन को 20% के लाभ पर बेच दिया। यदि सोहन ने इसे 6,270 में खरीदा, तो सोनी के लिए मोबाइल का क्रय मूल्य रु में क्या था?
a. 4,650
b. 5,000
c. 4,500
d. 5,500
Ans. B
Q. छ: व्यक्ति एक वृत्त में बैठे हैं। A, B के सामने है, B, E के दाँये है तथा C के बाँये है। C, D के बाँये है। F, A के दाँये है। तो अब D अपनी सीट F तथा E, B से बदल लेता है तो D के बाँये कौन बैठा है?
(a)D
(b) E
(c) A
(d) B
ANS. C
Q. परिवार के फोटो में पिता, पुत्र के बाँये बैठा है तथा दादा के दाँये बैठा है। माँ, पुत्री के दाँये बैठी है किन्तु दादा के बाँये बैठी है। मध्य में कौन बैठा है?
(a) पुत्र
(b) दादा
(c) पिता
(d) माँ
ANS. B
Q. 0, 4,8,24,64,176,?
(A) 180
(B) 480
(C) 280
(D) 300
ANS. B
Q. यदि आप ₹2.500 में एक जैकेट खरीद रहे हों और ₹4,500 में वैसे ही दो जैकेट खरीद रहे हो तो छूट प्रतिशत ज्ञात कीजिये (एक जैकेट का अंकित मूल्य ₹2500 है।
a.18 प्रतिशत
b.10 प्रतिशत
c.12 प्रतिशत
d.15 प्रतिशत
Ans. B
Q. 12, 25 और 18 से विभाज्य 3 अकीप सबसे बड़ी संख्या और 4 अंकीय सबसे छोटी संख्या के बीच पूर्ण अंतर ज्ञात करें।
a. 1200
b. 600
c. 900
d. 300
Ans. C
Q. यदि 24 cm ऊँचाई वाले एक लम्ब वृत्तीय शंकु का आयतन 392 cm है, तो उसका वक्र क्षेत्रफल क्या है?
a.. 185 cm²
b. 191 cm²
c. 163m cm²
d. 175 cm²
Ans. D
Q. दो व्यक्तियों A और B के भार का अनुपात क्रमश: 53 है यदि A के भार में 5% की वृद्धि हो जाए और A तथा B का कुल भार 15% बढ़कर 92 kg हो जाए, तो B के भार में हुई प्रतिशत वृद्धि (दशमलव के 2. स्थान तक शुद्ध ज्ञात कीजिए
a. 31.67 प्रतिशत
b. 36.66 प्रतिशत
c. 32.66 प्रतिशत
d. 30.66 प्रतिशत
Ans. A
सरकारी नौकरियों फ्री टेस्ट सीरीज की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न GK, English, Reasoning, Math पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे पर आसानी से याद कर लिए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website