
अगर आप सब भी अपनी Math को मजबूत करना चाहते हो और एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते हो तो आप सभी को मैथ के प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट जरूर करना चाहिए प्रैक्टिस सेट करने से बहुत फायदा होता है आपकी प्रैक्टिस हो जाती हैं आप सवाल को हल जल्दी कर पाते हैं और भी कई फायदे हैं जिससे आपको एग्जाम में मदद मिलती है |
आज हम आप सभी के लिए मैथ के महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट लेकर आए हैं इनमें दिए गए सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है सभी ध्यान से प्रश्नों का टेस्ट दें और टेस्ट में अच्छा स्कोर करने का कोशिश करें इससे आप अपनी Math को और भी अच्छी कर पाओगे |
Math Quiz English के 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test
Math Quiz English के 25+ महत्वपूर्ण Questions
Q. राम ने एक अलमारी का मूल्य उसके क्रय मूल्य से 30% बढ़कर अंकित किया यदि वह 20% की छूट पर अलमारी को बेचे तो उसे कितने प्रतिशत का लाभ या हानि होगा
- 4% लाभ
Q. साधारण ब्याज की किस वार्षिक दर से कोई धनराशि 8 वर्ष में स्वयं के दुगने के बराबर होगी
- 12.5%
Q. एक मूलधन जो 2 वर्ष में 4% वार्षिक चक्र वृद्धि ब्याज की दर से 270.40 हो जाएगा
- 250
Q. एक धनराशि 4% वार्षिक चक्रवर्ती ब्याज दर पर 2 वर्षों में 1352 हो जाती है तदनुसार वह धनराशि कितनी है
- 1250
Q. राम और श्याम मिलकर एक काम को 12 दिन में पूरा कर लेते हैं जबकि श्याम अकेला उसे 30 दिन में पूरा कर सकता है राम अकेला उसे काम को कितने दिनों में पूरा कर सकता है
- 20 दिन
Q. A,B की तुलना में 30% अधिक सक्षम है और वह अकेला एक कार्य 23 दिनों में कर सकता है तदनुसार A तथा B मिलकर वही कार्य कितने दिनों में कर सकते हैं
- 13
Q. एक गाड़ी 180 किलोमीटर प्रति घंटा की दूरी 4 घंटे में तय करती है यदि वह दो तिहाई चाल से चले तो कितना अधिक समय लगेगा
- 2 घंटे
Q. तीन संख्याएं 2:3:5 के अनुपात में हैं उनका LCM 90 है उनका HCF ज्ञात कीजिए
- 3
Q. चार अंको की सबसे बड़ी संख्या क्या है जो 10 15 और 18 से विभाज्य है
- 9990
Q. 45% अल्कोहल के घोल को 60% अल्कोहल के घोल में 2:3 के अनुपात में मिलाया जाता हैं 66% अल्कोहल घोल प्राप्त करने के लिए परिणामी घोल को 72% अल्कोहल घोल के साथ किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए
- 1:2
Q. 75 लीटर दूध और पानी के मिश्रण में पानी 20% है कितना पानी निकल जाए कि उसकी मात्रा 12% रह जाए
- 6.8
Q. एक बाल्टी में 40 लाल गंदे और 120 नीली गंदे हैं लाल से नील का अनुपात है
- 1:3
Q. बल्ले और गेंद की कीमत 9:5 के अनुपात में है बल्ले की कीमत गेंद की कीमत से 380 रुपए अधिक है गेंद की कीमत ज्ञात कीजिए
- 475
Q. X और Y की मासिक आय क्रमशः 5:11 के अनुपात में है उनकी आय में अंतर 24000 रुपए है Y की मासिक आय क्या होगी
- 44000
Q. दो संख्याओं का गुणनफल 38025 है और उनका उच्चतम सामान्य गुणनखंड 65 है इन संख्याओं का लघुत्तम समापवर्तक क्या है
- 585
Q. 25 और 750 कम से दो संख्याओं का महत्तम समापवर्त्य और लघुत्तम समापवर्त्य है यदि दो संख्याओं में से एक संख्या 75 है तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए
- 250
Q. चार अंको की वह बड़ी से बड़ी संख्या कौन सी है जो 24 40 और 48 से पूर्णतया विभाज्य है
- 9840
Q. यदि 328 451 और 697 का म.स.प. X है तो X का मान इनके बीच है
- 40 और 44
Q. वह सबसे छोटी संख्या कौन सी होगी जो दोगुनी करने पर 15 18 25 और 32 से पूर्णत: विभाज्य हो जाएगी
- 3600
Q. 110 मीटर लंबी एक ट्रेन विपरीत दिशा में 6 किलोमीटर प्रति घंटा से दौड़कर आते हुए व्यक्ति के पास 6 सेकंड में गुजर जाती है ट्रेन की गति क्या है
- 60 किलोमीटर प्रति घंटा
Q. यदि एक गोलक का आयतन और प्रस्तीय क्षेत्रफल संख्यात्मक रूप से बराबर है तो गोलक की त्रिज्या का संख्यात्मक मान क्या होगा
- 3
Q. यदि 45 सेंटीमीटर ऊंची किसी रुणित शंकु बाल्टी के वृताकार छोरो की त्रिज्याए 28 सेंटीमीटर तथा 7 सेंटीमीटर हैं तो घन सेंटीमीटर में बाल्टी की धारिता है
- 48510
Q. दो व्रत के बराबर चाप उनके केंद्रों पर 60 डिग्री तथा 70 डिग्री के कोण बनाते हैं व्रत की त्रिज्या में अनुपात है
- 5:4
Q. 0.12×12×0.012=?
- 0.01728
Q. निम्नलिखित में से संख्या कौन सी है जिसमें उसके वर्ग को जोड़ने पर परिणाम 240 है
- 15
Q. 72 ग्राम 3.6 किलोग्राम का कितने प्रतिसत होता है
- 2
Q. एक वस्तु ₹3100 में बेचने पर 24% लाभ कमाता है इस वस्तु की लागत कीमत क्या है
- 2500
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी Math के महत्वपूर्ण प्रश्न Quiz In HindI पसंद आए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।