
नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए लुसेंट के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं इसके अंदर दिए गए जीके के सभी प्रश्न आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी करते हो और उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं तो आप इन सभी प्रश्नों को याद करके अपनी तैयारी मजबूत कर सकते हो और साथ ही इसमें आप सभी को ऑनलाइन टेस्ट भी दिया गया है यह टेस्ट देकर आप सभी प्रश्नों को आसानी से याद कर सकते हो |
हम सभी को पता है कि आजकल सामान्य ज्ञान याद करना कितना मुश्किल हैं लेकिन अगर हम सभी प्रश्नों का टेस्ट दे तो इससे हम प्रश्नों को आसानी से याद कर पाएंगे इसलिए हम आप सभी के लिए रोजाना ऑनलाइन टेस्ट लाते हैं आज आप सभी के लिए लुसेंट के जीके का प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट लेकर आएंगे |
Lucent GK के 25 महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट
Lucent GK के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न
Q. भारत रत्न किस दिन को भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है
- 26 जनवरी
Q. द कोर्ट डांसर किसकी पुस्तक है
- रविंद्र नाथ टैगोर
Q. दास कैपिटल पुस्तक का संबंध किस विषय से है
- अर्थशास्त्र
Q. यूरिया एक नाइट्रोजन युक्त उर्वरक है , जिसका निर्माण अमोनिया और ——के द्वारा होता है
- कार्बन डाइऑक्साइड
Q. रूप में कार्बन प्रकृति में अपने शुद्धतम रूप में होती है?
- हीरा
Q. कौन प्रसिद्ध सितार वादक थे
- निखिल बनर्जी
Q. डोलू कुनीथा किस राज्य का पारंपरिक नृत्य है
- कर्नाटक
Q. संयुक्त अरब अमीरात कितने अमीरातो से मिल कर बना है
- 7
Q. काम के बदले अनाज कार्यक्रम योजनाएं किस वर्ष लागू हुआ
- 1977,78
Q. रोजगार आश्वासन योजना कब लागू हुई
- 1993
Q. भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न को कब बंद कर दिया गया था
- 1977
Q. हल्दीघाटी स्थान किस व्यक्ति से संबंधित है
- महाराणा प्रताप
Q. विश्व कवि किस कवि को कहकर संबोधित किया जाता था
- रविंद्र नाथ ठाकुर
Q. नवारानी लोक नृत्य किस राज्य से संबंधित है
- छत्तीसगढ़
Q. कलिअत्तम लोक नृत्य किस राज्य से संबंधित है
- केरल
Q. किस अधिनियम के तहत भारत में महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला
- 1919
Q. पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहले भारतीय महिला का क्या नाम है
- अवनि लेखरा
Q. राजीव गांधी खेल रत्न प्राप्त करने वाले पहले पैरा एथलीट कौन थे
- देवेंद्र झाझरिया
Q. कौन सा बाघ अभ्यारण कर्नाटक में स्थित नहीं है
- पेंच
Q. किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति को महाभियोग के जरिए कार्यालय से हटाया जा सकता है
- अनुच्छेद 61
Q. वर्षा की बूंदों का आकार गोल हो जाने का कारण है
- पृष्ठ तनाव
Q. औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम किस देश में हुई ?
- इंग्लैंड
Q. राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी
- जयंती पटनायक
Q. किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत किस वर्ष की गई थी
- 1998
Q. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय कहां स्थित है
- वियाना
Q. कुष्ठ निवारण दिवस कब मनाया जाता है
- 30 जनवरी
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न Quiz In HindI पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे पर आसानी से याद कर लिए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।