जीव विज्ञान (Biology) Top 1000 questions प्रैक्टिस सेट (3)
जीव विज्ञान (Biology) Top 1000 questions प्रैक्टिस सेट (3)

अगर आप भी जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नो को याद करना चाहते हो तो आज में आप सभी के लिए जीव विज्ञानं के टॉप 1000 प्रश्नो का पार्ट 3 ले कर आया हु ये सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स के लिए जरुरी हे आप सभी प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट भी दे सकते हो बिलकुल फ्री में ये सभी प्रश्नो last ईयर एक्साम्स के प्रश्नो से लिए गए हे | 

Note – निचे दिए गए टेस्ट में 25 प्रश्नो का संकलन हे आप को रिजल्ट टेस्ट के अंत में मिल जायगा आप सभी टेस्ट को पूरा जरूर दे जिससे आप सभी को सभी प्रश्न आसानी से याद हो सके

जीव विज्ञान (Biology) Top 1000 questions प्रैक्टिस सेट (3) :- 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test

0
Created on

जीव विज्ञान (Biology) Top 1000 questions प्रैक्टिस सेट (3) :- 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test

1 / 26

Q. मानव नेत्र कार्य करता है

2 / 26

Q. स्कर्वी रोग, किस अंग में होता है

3 / 26

Q. प्रकाश की चाल सर्वाधिक होता है

4 / 26

Q. हल्दी में पीला रंग का कारण है

5 / 26

Q. समसूत्री विभाजन होता है

6 / 26

Q. दूध को दही में स्कंदित करने वाला एन्जाइम है

7 / 26

Q. कार्बोहाइड्रेट शरीर में किस रूप में संचित रहते हैं

8 / 26

Q. घेघा (गलगंड) किसकी कमी से होता है

9 / 26

Q. गुणसूत्रों का निर्माण होता है-

10 / 26

Q. आंतरिक संक्रमण तत्वों की कुल संख्या कितनी है

11 / 26

Q. विटामिन बी की कमी से होता है

12 / 26

Q. कार्बोहाइड्रेटों को प्राथमिक स्त्रोत हैं

13 / 26

Q. उस विटामिन का नाम, जो किसी भी मांसाहारी भोजन में नहीं मिलता

14 / 26

Q. "ट्रिप्सिन" का कार्य है

15 / 26

Q. एन्जाइम होते है

16 / 26

Q. वह धातु कौन-सी है जो विटामिन B12 की एक घटक हैं

17 / 26

Q. मनुष्य की लार में पाया जाना वाला एन्जाइम हैं

18 / 26

Q. दूध में पायी जानेवाली शर्करा है

19 / 26

Q. मनुष्य में क्रोमोसोम की संख्या

20 / 26

Q. इन्सुलिन में मौजूद "ट्रेस" धातु होती है

21 / 26

Q. अदरक तथा आलु के खाने योग्य भाग है

22 / 26

Q. गुणसूत्र (क्रोमोसोम) की खोज

23 / 26

Q. टमाटर में लाल रंग का कारण है

24 / 26

Q. किसी सब्जी से प्राप्त न हो सकने वाला विटामिन हैं

25 / 26

Q. अर्द्धसूत्री विभाजन होता है

26 / 26

Q. डायस्टेज एन्जाइम का स्त्रोत है

Your score is

The average score is 0%

0%

जीव विज्ञान (Biology) Top 1000 questions प्रैक्टिस सेट (3) :- 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test | Important GK Questions For – CTET, SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams

Q. आहार नाल में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद हैं  

  • माल्टोज 

Q. फूलभोगी का खाने योग्य भाग हैं

  • पुष्पक्रम  

Q. कोशिका शब्द का निर्माण

  • राबर्ट हुक ने 

Q. गुणसूत्र (क्रोमोसोम) की खोज

  • वाल्डेयर में

Q. श्वसन में शर्करा का होता है

  • ऑक्सीकरण

Q. अमाशय में भोजन का पाचन किस माध्यम से होता है

  • अम्लीय माध्यम से

Q. रक्त के थक्के जमने के कारण है

  • आम्बिन

Q. हीमाग्लोबिन का कार्य है

  • ऑक्सीजन ले जाना

Q. DNA का डबल हेलिक्स मॉडल को बनाया था

  • वाटसन एवं क्रिक

Q. सर्वप्रथम प्रयोगशाला में “जीन” का संष्लेशण किया था

  • हरगोविन्द खुराना ने

Q. पैतृकत्ता सिद्ध करने में सहायक है

  • DNA और फिंगर प्रिटिंग टेस्ट

Q. पुरुष व स्त्री जीन संघटन होता है

  • XY और Xx

Q. एक लड़का पिता से “क्रोमोसोम” पाता है

  • 22+Y

Q. रक्तदाब मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है

  • स्फिग्मोमैनोमीटर

Q. जब रक्त में नाइट्रोजनी अपशिष्ट जमा होता है तब कौन-सा अंग काम नहीं कर रहा होता है

  • वृक्क

Q. कालजार ज्वर का संचरण होता है

  • सिकता मक्खी को काटने से

Q. अण्डाणु का निषेचन होता है

  • फेलोपियन ट्यूब में

Q. एंटिबायोटिक एम्पिसिलिन प्राप्त होती है

  • बैक्टीरिया से

Q. डीहाइड्रेशन से प्रायः किस पदार्थ की कमी होती है

  • सोडियम क्लोराइड

Q. कुपोषण होता है

  • प्रोटीन की कमी के कारण  

Q. मनुष्य में क्रोमोसोम की संख्या

  • 46 (23 जोडी)

Q. गुणसूत्रों का निर्माण होता है-

  • क्रोमेटिन नामक पदार्थ

Q. टमाटर में लाल रंग का कारण है

  • लाइकोपीन

Q. हल्दी में पीला रंग का कारण है

  • कुरकुमिन

Q. अदरक तथा आलु के खाने योग्य भाग है

  • तना

Q. कोशिका का आनुवंशिक पदार्थ है

  • DNA

Q. कोशिका का अध्ययन है

  • Cytology 

जीव विज्ञान (Biology) Top 1000 questions प्रैक्टिस सेट (3) :- 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test | Important GK Questions For – CTET, SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams

यह भी पढ़े 

Topic Wise Current Affairs Click Here 
Daily Current Affairs Click Here  
Weekly Current Affairs Click Here  
 Monthly Current Affairs Click Here   

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी जीव विज्ञान (Biology) Top 1000 questions प्रैक्टिस सेट (3)  पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे पर आसानी से याद कर लिए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |

Subham Kumar

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now