
अगर आप भी जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नो को याद करना चाहते हो तो आज में आप सभी के लिए जीव विज्ञानं के टॉप 1000 प्रश्नो का पार्ट 1 ले कर आया हु ये सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स के लिए जरुरी हे आप सभी प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट भी दे सकते हो बिलकुल फ्री में ये सभी प्रश्नो last ईयर एक्साम्स के प्रश्नो से लिए गए हे |
Note – निचे दिए गए टेस्ट में 25 प्रश्नो का संकलन हे आप को रिजल्ट टेस्ट के अंत में मिल जायगा आप सभी टेस्ट को पूरा जरूर दे जिससे आप सभी को सभी प्रश्न आसानी से याद हो सके
जीव विज्ञान (Biology) Top 1000 questions प्रैक्टिस सेट (1) :- 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test
जीव विज्ञान (Biology) Top 1000 questions प्रैक्टिस सेट (1) :- 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test | Important GK Questions For – CTET, SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams
Q. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है
- यकृत
Q. बिच्छु में श्वसन अंग होते हैं
- पुस्त फुफ्फुस
Q. श्वसन दर सबसे कम होगी
- सोते समय
Q. रक्त में श्वेत कणों का मुख्य प्रयोजन क्या है
- संक्रमण से संघर्ष करना
Q. मधुमेह के रोगियों द्वारा प्रयोग में लाये जाने वाले “स्वीटेक्स” में कितनी ऊर्जा होती है
- पाँच कैलोरी
Q. कौन-सा हॉर्मोन रक्त में शर्करा की मात्रा नियंत्रित करता है
- इंसुलिन
Q. मुत्र का निर्माण होता है
- वृक्क (Kidney)
Q. वृक्क का भार होता है
- 150 ग्राम
Q. मुख से निकली लार पाचन करती है
- मंड (स्टार्च) का
Q. सर्वप्रथम मनुष्यों में वर्णान्धता का वर्णन किया
- हेरनर ने (1876 में)
Q. वर्गीकरण की कैरोलस लिनीयस प्रणाली हैं
- द्विपद
Q. सूक्ष्मजीवीय किस्म की सर्वधन का संग्रहण केंद्र कहां स्थित हैं
- चंडीगढ़
Q. खरगोश द्वारा पिछले अंगों से जमीन पर प्रहार करना किससे संबद्ध व्यवहार हैं
- सदस्यों को चेतावनी संकेत
Q. पर्यावरण में प्रदूशकों की उपस्थिति को सामान्यतः पी पी एम में व्यक्त किया जाता हैं यहाँ पी पी एम का पूर्ण रूप क्या हैं
- पार्टस पर मिलियन
Q. मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक हैं
- मेलानिन
Q. एक वर्णान्ध व्यक्ति में पहचान करने की क्षमता नहीं होती है
- हरा एवं लाल रंग की
Q. थाइरॉक्सिन हार्मोन स्त्रावित होता है
- थाइरॉयड ग्रंथि से
Q. शरीर में अमीनों अम्ल की संख्या होती है
- 20
Q. शरीर में उत्तकों का निर्माण होता है
- प्रोटीन से
Q. विटामिन E विशेषतः किसके लिए महत्वपूर्ण है
- लिंग-ग्रंथ्यिों की सामान्य क्रिया से
Q. विटामिन B की कमी से पुरुष में हो जाता
- अरक्तता
Q. मानव शरीर में औसतन ऑक्सीजन तत्व की प्रतिशतता कितनी होती है
- 65 प्रतिशत
Q. जिस बिमारी में रक्त में शर्करा का स्तर बढ़ जाता है उसका नाम है
- डायाबिटीज मेलिटस
Q. स्फिग्नौमैनोमीटर से नापते हैं
- रक्त दाब
Q. शरीर में रोग प्रतिरोधकता के लिए जिम्मेदार होती हैं
- श्वेत रक्त कणिकाएँ
जीव विज्ञान (Biology) Top 1000 questions प्रैक्टिस सेट (1) :- 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test | Important GK Questions For – CTET, SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams
यह भी पढ़े
Topic Wise Current Affairs | Click Here |
Daily Current Affairs | Click Here |
Weekly Current Affairs | Click Here |
Monthly Current Affairs | Click Here |
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी जीव विज्ञान (Biology) Top 1000 questions प्रैक्टिस सेट (1) पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे पर आसानी से याद कर लिए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Kamal gautam
I am a student
Me in questions ko padhna chahti hu
Great
Me padhai karna chahti hu
Great