
Interesting GK Questions: GK Questions अगर आप भी सामान्य ज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हो तो आज मैं आप सभी को सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट दूंगा इसके अंदर दिए गए सभी प्रश्न हैं आप सभी का टेस्ट दे सकते हो इससे आप सभी को यह सभी प्रश्न भी आसानी से याद हो जाएंगे इसलिए आप सभी नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक टेस्ट दे |
निचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए है दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा |
GK Questions In Hindi समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test
GK Quiz In Hindi समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण Questions
Q. अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखायी पड़ता है?
- काला
Q. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
- स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा , 1984 में
Q. भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ?
- श्रीमती सुचेता कृपलानी
Q. खून थक्का नही जमता
- हीमोफीलिया रोग मे
Q. सबसे प्राचीनतम वेद कौन सा है?
- ऋग्वेद
Q. ‘बुल’ एवं ‘बीयर’ शब्द किससे सम्बन्धित हैं?
- शेयर बाजार से
Q. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ?
- विलियम बैंटिक
Q. “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा किसने दिया?
- भगत सिंह
Q. भारत में पहला रेडियो प्रसारण कब हुआ?
- 1923
Q. सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य फसल क्या थी ?
- गेहूं और जौ
Q. महावीर किस राजघराने में पैदा हुए थे?
- क्षत्रिय
Q. भारत की राजकोषीय नीति में निम्नलिखित में से कौन सा उद्देश्य शामिल नही है ?
- अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का विनियमन
Q. सरकार के व्यय, कराधान और उधार लेने संबंधित नीति क्या कहलाती है?
- राजकोषीय नीति
Q. राजकोषीय नीति का संबंध है-
- सरकार की आय तथा व्यय से
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राजकोषीय नीति का यंत्र नहीं है?
- क्रेडिट राशनिंग
Q. कराधान एक उपकरण है-
- राजकोषीय नीति का
Q. ‘फैजी’ निम्नलिखित में से किसके दरबार में रहा?
- अकबर
Q. कौन मुगल साम्राज्य के संस्थापक थे?
- बाबर
Q. INC का पहला मुस्लिम निदेशक कौन है ?
- बदरुद्दीन तैयबजी
Q. भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ कौनसी हैं? –
- गंगा और ब्रह्मपुत्र
Q. ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब हुई
- 1828 ई.
Q. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई ?
- 1951 में
Q. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया ?
- नालन्दा
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी प्रश्न पसंद आए होंगे और आप सभी ने टेस्ट भी दिया होगा अगर आपके टेस्ट में काम नंबर आए हैं तो आप से भी दोबारा से टेस्ट दे इसे आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे और दोस्तों अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर करें धन्यवाद |

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।