
Interesting GK Questions: GK Questions अगर आप भी सामान्य ज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हो तो आज मैं आप सभी को सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट दूंगा इसके अंदर दिए गए सभी प्रश्न हैं |
आप सभी का टेस्ट दे सकते हो इससे आप सभी को यह सभी प्रश्न भी आसानी से याद हो जाएंगे इसलिए आप सभी नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक टेस्ट दे |
निचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए है दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा |
GK Questions In Hindi समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test
GK Quiz In Hindi समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण Questions
Q. वायुमंडल की सबसे निचली परत कौन सी है
क्षोभ मंडल
Q. एशिया महाद्वीप में सबसे बड़ा प्रायद्वीप है
अरब प्रायद्वीप
Q. एशिया में विश्व का सबसे ऊंचा पठार पामीर कितना ऊंचा है
4875
Q. विश्व का सबसे बड़ा सांप एनाकोंडा कहां पाया जाता है
उष्ण कटिबंधीय सदाबहार
Q. जल की सतह पर सुई किसके कारण तैरती है?
पृष्ठ तनाव के कारण
Q. जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आ जाती है, तो कौनसा ग्रहण पड़ता है?
चन्द्र ग्रहण
Q. चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में भेजा गया यूनानी राजदूत था
मेगस्थनीज
Q. राष्ट्रपति ने अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है
तीन बार
Q. आदि कुंभेश्वर मंदिर किस राज्य में स्थित है
तमिलनाडु
Q. जगत पिता ब्रह्मा मंदिर किस राज्य में स्थित है
राजस्थान
Q. चंगेज खान का वास्तविक नाम क्या था
तेमुजिन
Q. मानव शरीर की किस ग्रन्थि को ‘मास्टर ग्रन्थि’ कहा जाता है ?
पीयूष ग्रन्थि
Q. कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौन-सा है ?
हीरा
Q. प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?
1757 ई.
Q. बोद्ध भिक्षुओं के लिए बनाई गई लोमस ऋषि गुफा किस राज्य में स्थित है?
बिहार
Q. निम्न में से कौन सा मौर्य शासक बोद्ध धर्म का अनुयाय बना ?
अशोक
Q. सिकन्दर ने भारत पर _______ में आक्रमण किया था।
326 BC
Q. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना ____के द्वारा की गई थी।
धर्मपाल
Q. कथासरित्सागर ” किसने लिखी है ?
सोमदेव
Q. कौन सी रेखा विषुवत रेखा के समानांतर है?
अक्षांश
Q. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
8 मार्च
Q. किसके सिक्कों पर बुद्ध का अंकन हुआ है
कनिष्क
Q. सौतांत्रिक किस धर्म का संप्रदाय था
बौद्ध धर्म
Q. संवैधानिक प्रणाली के असफल हो जाने पर किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन संविधान के किस धारा के अंतर्गत लागू किया जाता है
356
Q. भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसने शुरू की थी?
लार्ड मैकाले
Q. समताप मंडल की ऊंचाई कितनी है
50 किलोमीटर
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी प्रश्न पसंद आए होंगे और आप सभी ने टेस्ट भी दिया होगा अगर आपके टेस्ट में काम नंबर आए हैं तो आप से भी दोबारा से टेस्ट दे इसे आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे और दोस्तों अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर करें धन्यवाद |

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।