
भारत का भूगोल ( Indian Geography ) GK Questions आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए भारतीय भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में आज हम सभी चर्चा करेंगे अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK की तैयारी करते हो तो यह सभी Questions पर आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है हमने आप सभी को इन सभी भारतीय भूगोल के प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट भी प्रोवाइड किया है इसको करके आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत कर सकते हो |
जैसा की हम सभी को पता है एक्साम्स में भारत का भूगोल से सम्बंधित प्रश्न अक्सर एक्साम्स में पूछ लिया जाता है इसलिए आप सभी को इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नो का ज्ञान होना चाहिए आज हम आप सभी को भारत का भूगोल से सम्बंधित 25 महत्वपूण्र प्रश्नो के बारे में चर्चा करेंगे सभी प्रश्न महत्वपूर्ण हे सभी का ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है |
भारत का भूगोल ( Indian Geography ) GK Questions Online Test
भारत का भूगोल ( Indian Geography ) GK Questions Online Test For all Competitve Exmas Important Questions For – SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams
Q. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
- 8
Q. भारतीय मानक समय आधारित है
- 82°30′ पूर्व देशांतर पर
Q. कौन-सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है?
- कर्क रेखा
Q. भारत में ऊर्जा उत्पादन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा प्रमुख कच्चा पदार्थ है
- कोयला
Q. भारत का सबसे बड़ा सौर शक्ति संयंत्र कहां पर स्थित है
- माधापुर
Q. राजस्थान में परमाणु विद्युत केंद्र कहां स्थित है
- रावतभाटा
Q. लौह अयस्क खनन क्षेत्र नहीं है?
- तलवाड़ा
Q. जमशेदपुर को किस नाम से जाना जाता है
- भारत का पिट्सबर्ग
Q. भारत में सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन-सा है?
- जोग जलप्रपात
Q. कर्नाटक राज्य में स्थित जोग प्रपात किस नदी पर स्थित है ?
- शरावती नदी
Q. मालवा पठार की प्रमुख मिट्टी कौन सी है ?
- काली मिट्टी
Q. दिल्ली के अतिरिक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सम्मिलित है।
- हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के भाग
Q. ‘जंगल महल’ कहलाने वाला क्षेत्र अवस्थित है
- पश्चिम बंगाल में
Q. भारत के उत्तरी मैदान की मृदा सामान्यत: कैसे बनी है?
- तलोच्चन से
Q. तमिलनाडु के दो-तिहाई क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार पाया जाता है?
- लाल मिट्टी
Q. लाल मिट्टी के संबंध में कौन – सा कथन असत्य है ?
- यह मिट्टी नदी घाटियों में पायी जाती है
Q. किस मिट्टी में लोहे और ऐलुमिनियम की ग्रंथियां पायी जाती है?
- लैटेराइट
Q. किस प्रकार की मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता होती है?
- काली
Q. भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का नाम है
- अप्सरा
Q. जोग या गरसोप्पा जलप्रपात का नया नाम क्या है?
- महात्मा गांधी जलप्रपात
Q. हुंडरू जलप्रपात निर्मित है
- स्वर्ण रेखा नदी पर
Q. किशनगंगा परियोजना भारत और किसके बीच विवाद का मुख्य कारण है
- पाकिस्तान
Q. स्वतंत्रता से पहले कौन-सा भारतीय क्षेत्र ‘काला पानी’ के नाम से जाना जाता था
- अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
Q. सतपुड़ा की पहाड़ियाँ किस राज्य में हैं
- मध्य प्रदेश
Q. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है
- सैडल पीक
अंतिम शब्द
में आप सभी से आशा करता हु आप सभी को मेरे द्वारा बताया गए भारत के भूगोल प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया होगा ये सभी प्रश्न बोहत ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाय और आपका दोस्त भी भारत का भूगोल ऑनलाइन टेस्ट देकर अपनी तयारी मजबूत कर पाय अगर आपको कोई भी सवाल हमसे पूछना है तो आप हमे कमेंट जरूर करे आपका प्यारा शुभम सर Thanks

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Nice work
Thanks
I really liked this quize
Thanks For Your Comment
It’s really a great job 👍👍👍
Thanks For Your Comment