
भारत का भूगोल ( Indian Geography ) GK Questions आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए भारतीय भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में आज हम सभी चर्चा करेंगे अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK की तैयारी करते हो तो यह सभी Questions पर आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है हमने आप सभी को इन सभी भारतीय भूगोल के प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट भी प्रोवाइड किया है इसको करके आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत कर सकते हो |
जैसा की हम सभी को पता है एक्साम्स में भारत का भूगोल से सम्बंधित प्रश्न अक्सर एक्साम्स में पूछ लिया जाता है इसलिए आप सभी को इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नो का ज्ञान होना चाहिए आज हम आप सभी को भारत का भूगोल से सम्बंधित 25 महत्वपूण्र प्रश्नो के बारे में चर्चा करेंगे सभी प्रश्न महत्वपूर्ण हे सभी का ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है |
भारत का भूगोल ( Indian Geography ) GK Questions Online Test
भारत का भूगोल ( Indian Geography ) GK Questions Online Test For all Competitve Exmas Important Questions For – SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams
Q. कौन-सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से गुजरती है
- कर्क रेखा
Q. प्रायद्वीपीय भारत में तालाब से सिंचाई के प्रचलन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक कारण नहीं है?
- ऐसे कई सरिताएं हैं, जो वर्षा ऋतु में वेगवती हो जाती है
Q. पूर्वी घाट पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च शिखर है
- महेंद्रगिरि
Q. सतलज एवं काली नदियों के बीच हिमालय का कौन-सा प्रादेशिक विभाग स्थित है?
- कुमायूं हिमालय
Q. भारत की स्थलीय सीमा की लम्बाई कितनी है?
- 15,200 किमी.
Q. भारत की कुल ऊर्जा खपत में निम्नलिखित साधनों के योगदान के आधार पर इनका सही अवरोही क्रम है
- कोयला, पेट्रोलियम, जल-विद्युत, प्राकृतिक गैस
Q. अमरावती जलाशय भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है ?
- इंदिरा गांधी वन्यजीव अभ्यारण्य
Q. कोरोमंडल तट किन दो भारतीय राज्य के तटीय भूभाग को कहा जाता है ?
- आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु
Q. कोयना नदी ( महाराष्ट्र ) कौन सी परियोजना है
- कोयना परियोजना
Q. चिनाब नदी ( कश्मीर ) कौन सी परियोजना है
- सलाल परियोजना
Q. स्वर्णरेखा नदी ( झारखंड ) कौन सी परियोजना है
- स्वर्णरेखा परियोजना
Q. कावेरी नदी ( कर्नाटक ) कौन सी परियोजना है
- शिवसमुद्रम परियोजना
Q. अहमदाबाद को किस नाम से जाना जाता है
- भारत का मैनचेस्टर
Q. बरेली को किस नाम से जाना जाता है
- सुरमा नगरी
Q. कन्नौज को किस नाम से जाना जाता है
- खुशबुओं का शहर
Q. कोकण रेलवे जोड़ती है
- रोहा मंगलौर को
Q. जामनगर, ओखा, पोरबंदर एवं बेरावल में से गुजरात का बंदरगाह कस्बा नहीं है
- जामनगर
Q. राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?
- लखनऊ
Q. भिलाई लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश सहयोग से की गई है
- रूस
Q. कौन-सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से गुजरती है
- कर्क रेखा
Q. भिलाई लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश सहयोग से की गई है
- रूस
Q. पीली क्रांति किससे संबंधित है
- तिलहन (सरसों)
Q. कर्नाटक राज्य में स्थित जोग प्रपात किस नदी पर स्थित है ?
- शरावती नदी
Q. मालवा पठार की प्रमुख मिट्टी कौन सी है ?
- काली मिट्टी
Q. भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम द्वीप से कौन अलग करता है?
- पम्बन चैनल
अंतिम शब्द
में आप सभी से आशा करता हु आप सभी को मेरे द्वारा बताया गए भारत के भूगोल प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया होगा ये सभी प्रश्न बोहत ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाय और आपका दोस्त भी भारत का भूगोल ऑनलाइन टेस्ट देकर अपनी तयारी मजबूत कर पाय अगर आपको कोई भी सवाल हमसे पूछना है तो आप हमे कमेंट जरूर करे आपका प्यारा शुभम सर Thanks

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।