
भारत का भूगोल ( Indian Geography ) GK Questions आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए भारतीय भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में आज हम सभी चर्चा करेंगे अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK की तैयारी करते हो तो यह सभी Questions पर आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है |
हमने आप सभी को इन सभी भारतीय भूगोल के प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट भी प्रोवाइड किया है इसको करके आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत कर सकते हो |
जैसा की हम सभी को पता है एक्साम्स में भारत का भूगोल से सम्बंधित प्रश्न अक्सर एक्साम्स में पूछ लिया जाता है इसलिए आप सभी को इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नो का ज्ञान होना चाहिए आज हम आप सभी को भारत का भूगोल से सम्बंधित 25 महत्वपूण्र प्रश्नो के बारे में चर्चा करेंगे सभी प्रश्न महत्वपूर्ण हे सभी का ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है |
भारत का भूगोल ( Indian Geography ) GK Questions Online Test
भारत का भूगोल ( Indian Geography ) GK Questions Online Test For all Competitve Exmas Important Questions For – SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams
Q. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र स्थित है ?
- मुंबई में
Q. खासी और गारो जातियां मुख्यतः कहां पाई जाती हैं?
- मेघालय
Q. भारत का सबसे बड़ा जनजाति समुदाय है
- गोंड
Q. भारत में रेल के डिब्बे कहां बनाए जाते हैं?
- कपूरथला तथा पेराम्बूर
Q. इन्टीग्रल कोच फैक्टरी है
- पेराम्बूर (चेन्नई) में
Q. भारत के ध्वस्त नगरों (घोस्ट टाउन) में हैं
- कुलधारा, धनुषकोडी एवं लखपत नगर
Q. वह संयंत्र जो शक्ति तथा खाद दोनों दे सकता है
- बायोगैस संयंत्र
Q. बैरेन द्वीप अवस्थित है
- बंगाल की खाड़ी में
Q. भारत के पश्चिमी तटीय मैदान के उत्तरी भाग को जिस अन्य नाम से भी जाना जाता है, वह है
- कोंकण
Q. डंकन पास (Duncan Pass) किसके बीच स्थित है?
- दक्षिणी अंडमान एवं छोटा अंडमान
Q. भारत की प्रादेशिक जल सीमा (Territorial water) समुद्र तट से कितने समुद्री मील की दूरी तक है?
- 12 मील
Q. कृष्णा नदी का उद्गम स्थल किसके समीप है?
- महाबलेश्वर
Q. तवा किसकी सहायक नदी है?
- नर्मदा
Q. भारत के किस राज्य में उसके क्षेत्र का अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र वनाच्छादित है?
- मिजोरम
Q. निकोबार द्वीप का दूसरा नाम क्या है?
- “इन्द्रा पॉइंट” या “पिग मेलियन पॉइंट”
Q. दीव (Div) एक द्वीप है
- गुजरात के तट पर
Q. भारत का वह द्वीप जिसका उद्गम ज्वालामुखीय हैं
- वैरन द्वीप का
Q. श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है
- पुलिकट झील के समीप
Q. रामसेतु ( Adam’s Bridge) शुरू होता है
- धनुष्कोडि से
Q. ‘कूरियर सेवा’ से प्रतिस्पर्धा के लिए भारतीय डाक विभाग ने द्रुत डाक सेवा’ का आरंभ किया गया था
- 1986 में
Q. भारत के किस नगर में दो रेलवे जोन का मुख्यालय है?
- मुंबई
Q. कोकण रेलवे जोड़ती है
- रोहा मंगलौर को
Q. ………उसी जाती के व्यष्टियों की वह संख्या है, जो दी गई समय अवधि के दौरान आवास में कहीं और से आए हैं।
- आप्रवासन
Q. मूंगे की चट्टानों के संरक्षण के लिए भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किसे समुद्री पार्क घोषित किया?
- कच्छ की खाड़ी
Q. भारत ने अंतर राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी प्रणाली को कब अपनाया था ?
- 2006
अंतिम शब्द
में आप सभी से आशा करता हु आप सभी को मेरे द्वारा बताया गए भारत के भूगोल प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया होगा ये सभी प्रश्न बोहत ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाय और आपका दोस्त भी भारत का भूगोल ऑनलाइन टेस्ट देकर अपनी तयारी मजबूत कर पाय अगर आपको कोई भी सवाल हमसे पूछना है तो आप हमे कमेंट जरूर करे आपका प्यारा शुभम सर Thanks.

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
V.nice session