
भारत का भूगोल ( Indian Geography ) GK Questions आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए भारतीय भूगोल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में आज हम सभी चर्चा करेंगे अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK की तैयारी करते हो
तो यह सभी Questions पर आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है हमने आप सभी को इन सभी भारतीय भूगोल के प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट भी प्रोवाइड किया है इसको करके आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत कर सकते हो |
जैसा की हम सभी को पता है एक्साम्स में भारत का भूगोल से सम्बंधित प्रश्न अक्सर एक्साम्स में पूछ लिया जाता है इसलिए आप सभी को इससे सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नो का ज्ञान होना चाहिए
आज हम आप सभी को भारत का भूगोल से सम्बंधित 25 महत्वपूण्र प्रश्नो के बारे में चर्चा करेंगे सभी प्रश्न महत्वपूर्ण हे सभी का ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है |
भारत का भूगोल ( Indian Geography ) GK Questions Online Test
भारत का भूगोल ( Indian Geography ) GK Questions Online Test For all Competitve Exmas Important Questions For – SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams
Q. सूरत किस नदी के तट पर स्थित है ?
- तापी
Q. कौन सा देश कच्चे तेल का सबसे बड़ा भंडारक है ?
- वेनेजुएला
Q. भारत का सर्वाधिक अभ्रक उत्पादक राज्य कौन सा है ?
- आंध्रप्रदेश
Q. सभी कृषि उत्पादन की क्रांति किससे संबंधित है
- इन्द्रधनुष क्रांति
Q. हरित क्रांति किससे संबंधित है
- खाद्यान्न
Q. सर्वप्रथम ‘इंडिया’ शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया?
- ग्रीक
Q. भारत की वृहत्तम नदी कौन है?
- गंगा
Q. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना कब की गई थी?
- 1981 ई. में
Q. भारत का सबसे ऊंचा बांध भाखड़ा किस नदी पर बना है
- सतलुज
Q. भारत में निम्नलिखित में से की की तट रेखा सबसे लम्बी हे
- गुजरात
Q. हरित क्रांति किससे संबंधित है
- खाद्यान्न
Q. श्वेत क्रांति किससे संबंधित है
- दुग्ध
Q. पेरियार नदी ( केरल ) कौन सी परियोजना है
- इडुक्की परियोजना
Q. जमशेदपुर किस नदी के तट पर स्थित है ?
- स्वर्णरेखा
Q. गंगा नदी कहाँ से कहाँ तक नौगम्य है?
- इलाहाबाद से हल्दिया तक
Q. निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जो एक विभ्रंश-घाटी से होकर बहती है ?
- नर्मदा
Q. निम्न नदियों में से सबसे अधिक पथ परिवर्तन किया है ?
- कोसी नदी
Q. निम्न में से कौन-सी खरीफ फसल नहीं है?
- सरसों
Q. निम्नलिखित में से खरीफ फसल कौन-सी है?
- चावल
Q. भारत में निम्नलिखित में से की की तट रेखा सबसे लम्बी हे
- गुजरात
Q. प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारतवर्ष किस द्वीप का अंग था?
- जम्बू द्वीप
Q. श्वेत क्रांति किससे संबंधित है
- दुग्ध
Q. पीली क्रांति किससे संबंधित है
- तिलहन (सरसों)
Q. भारत की वृहत्तम नदी कौन है?
- गंगा
Q. भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र स्थित है
- मुंबई में
अंतिम शब्द
में आप सभी से आशा करता हु आप सभी को मेरे द्वारा बताया गए भारत के भूगोल प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया होगा ये सभी प्रश्न बोहत ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाय और आपका दोस्त भी भारत का भूगोल ऑनलाइन टेस्ट देकर अपनी तयारी मजबूत कर पाय अगर आपको कोई भी सवाल हमसे पूछना है तो आप हमे कमेंट जरूर करे आपका प्यारा शुभम सर Thanks

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Leave a Reply