
History Quiz in Hindi : नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए इतिहास के 25 महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं यह सभी प्रश्न आने वाले एग्जाम्स के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप भी एसएससी जीडी या अन्य एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो आप टेस्ट जरूर दें इससे आपको बहुत फायदा होगा |
आप भी SSC GD, UP POLICE, RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET, BANK या किसी अन्य एक्साम्स की तयारी कर रहे हो तो ये सभी प्रश्न आप सभी के लिए महत्वपूर्ण हे सभी टेस्ट जरूर दे इतिहास के ये सभी प्रश्नो का टेस्ट भी दे सकते है इसमें हमने आप सभी को 25 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए हे सभी में आप सभी को 4 ऑप्शन मिलेंगे आपको जो सही लगता है उसपे क्लिक करे और रिजल्ट आप सभी को टेस्ट ख़तम होने के बाद मिल जायगा अगर आपका स्कोर कम आय तो आप दोबारा टेस्ट देकर अच्छा स्कोर कर सकते है
History Quiz in Hindi इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
History Quiz in Hindi इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी SSC GD, UP POLICE, RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET, BANK
Q. कुतुबुद्दीन ऐबक के पुत्र का क्या नाम था
- आरामशाह
Q. किस शासक को गुलामो का ग़ुलाम कहा गया है
- इल्तुतमिश
Q. इल्तुतमिश को कहां का गवर्नर बनाया गया था
- बदायूं
Q. दिल्ली में सल्तनत काल का वास्तविक संस्थापक किसे कहा जाता है
- इल्तुतमिश
Q. शाहनामा पुस्तक का लेखक कौन है
- फिरदौसी
Q. पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान कौन था
- अलबरूनी
Q. किताब उल यमनी के लेखक कौन हैं
- उत्बी
Q. मोहम्मद साम के नाम से किसे जाना जाता है
- मोहम्मद गौरी
Q. पाटन पर दूसरा आक्रमण कब हुआ था
- 1178
Q. भीम II किस वंश का शासक था
- चालुक्य वंश
Q. मोहम्मद गौरी में चंदवार युद्ध के बाद किस देवी के सिक्के चलवाए
- देवी लक्ष्मी
Q. उत्तर भारत में इक्ता प्रथा किसने चलाई थी
- मोहम्मद गौरी
Q. आल्हा और ऊदल किस शासन के सेनापति थे
- चंदेल शासक
Q. दिल्ली सल्तनत के किस वंश का कार्यकाल सबसे लंबा रहा था
- तुगलक वंश
Q. दिल्ली सल्तनत के किस वंश का कार्यकाल सबसे कम रहा था
- खिलजी वंश
Q. ममलुक वंश के नाम से किस वंश को जाना जाता था
- गुलाम वंश
Q. गुलाम वंश में कुल कितने शासक रहे हैं
- 11
Q. ऐबक को दो उपाधि मलिक और सिपहसलार किसने की थी
- मोहम्मद गौरी
Q. पील बख्श , लालबख्श, हातिम द्वितीय और कुरान खा किसके अन्य नाम है
- कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. उत्तर भारत की पहली मस्जिद कुव्वत उल इस्लाम मस्जिद किसने बनवाई थी
- कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. अढ़ाई दिन का झोपड़ा क्या है
- मस्जिद
Q. गुंबद कला और मेहराब कल का जनक किसे कहा जाता है
- कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. हसन निजामी और फखे मुदीर किसके दरबारी कवि थे
- कुतुबुद्दीन ऐबक
Q. ताजुल मासीर पुस्तक के लेखक कौन हैं
- हसन निजामी
Q. कुतुबुद्दीन ऐबक का मकबरा कहां स्थित है
- लाहौर
अंतिम शब्द
में आप सभी से आशा करता हु आप सभी को मेरे द्वारा बताया गए इतिहास का ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया होगा ये सभी प्रश्न बोहत ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए आप सभी इस टेस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।
Leave a Reply