नमस्कार दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तयारी कर रहे हो तो उसमे समान्य ज्ञान के प्रश्न बोहत ज्यादा महत्वपूर्ण होते हे इसलिए ये समान्य ज्ञान ( GK Questions Quiz) प्रैक्टिस सेट (56) से सम्बंधित 25+ ( Important Gk Questions For) प्रश्नो का Online Test बोहत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हे आप सभी को इन सभी प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट प्रोवाइड किया गया हे |
निचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए है दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK )के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए
समान्य ज्ञान ( GK Questions Quiz ) प्रैक्टिस सेट ( 56 ) 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test
75+ Topic Wise GK Test Series | Click Here |
1000+ GK Free Test Series | Click Here |
100+ Free History Practice Test | Click Here |
Latest Test Series | Click HERE |
समान्य ज्ञान ( GK Questions Quiz ) प्रैक्टिस सेट (56) 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test | RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK
Q. निम्न में से कौन भारतीय सशस्त्र बलों का सर्वोच्च कमांडर होता है?
- राष्ट्रपति
Q. बंगाल राज्य बंदी विनियमन (बंगाल विनियमन III) को निम्नलिखित में से किस वर्ष में पारित किया गया?
- 1818
Q. फरवरी 2022 में, जैव चिकित्सा नवाचार (बायोमेडिकल इनोवेशन) पर ICMR/DHR नीति किसने लॉन्च की?
- मनसुख मंडाविया
Q. जिप्सम को गर्म करके एक रासायनिक यौगिक X तैयार किया जाता है। यह एक सफेद चूर्ण है और इसका उपयोग अग्निरोधी पदार्थ के रूप में होता है। यौगिक X क्या है?
- प्लास्टर ऑफ पेरिस
Q. निम्नलिखित में से किस यौगिक का उपयोग श्वेत-श्याम (black and white) फोटोग्राफी किया जाता हैं।
- सिल्वर ब्रोमाइड
Q. 1956 से राष्ट्रीय आय उपभोग व्यय, वचल और पूंजी निर्माण से संबंधित डेटा जारी करने के लिए नोडल एजेंसी है।
- केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय
Q. पंचायती राज व्यवस्था सबसे पहले भारत के किस राज्य में लागू की गई थी ?
- राजस्थान
Q. AIDS का पूर्णरूप क्या है?
- Acquired Immune Deficiency Syndrome (अक्वायर्ड इम्यून डेफिशिएंसी सिंड्रोम)
Q. न्यूलैंड के अष्टक नियम में, पहला तत्व_ है, और अंतिम जात तत्व_ है
- हाइड्रोजन, थोरियम
Q. विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला होने का गौरव किसने प्राप्त किया
- अंशु मलिक
Q. देशांतर और अक्षांश के बारे में इन में से कौन सा कथन गलत है
- देशांतर कभी भी एक दूसरे को प्रतिच्छेदित नहीं करते हैं।
Q. कशेरुकियों की यकृत कोशिकाओं में SER द्वारा कौन-सा महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है?
- औषधियों और विषों का निराविषीकरण
Q. विदयुत मोटर का कौन सा भाग उसमें प्रवाहित धारा के प्रवाह की दिशा को उलट देता है
- विभक्त वलय (split ring)
Q. बल्ब के फिलामेंट को__प्राप्त करने के लिए अत्यंत पतला और लंबा बनाया जाता है।
- उच्च प्रतिरोध
Q. जब परमाणु क्रमांक_और नाभिकीय आवेशतब नाभिकीय और सायौजी इलेक्ट्रॉन के बीच आकर्षण बल__इसलिए, Li से F तक परमाणु त्रिज्या
- बढ़ता है, बढ़ता है, बढ़ता है, घटती है
Q. एक धुएं से भरे कमरे में प्रवेश करने पर प्रकाश की एक बारीक किरण इनमें से किसके कारण दिखाई देता है
- प्रकाश का प्रकीर्णन
Q. श्वसन की इनमें से किस अभिक्रिया में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है?
- पाइरूवेट के CO2, H2O और ऊर्जा में रूपांतरण
Q. पेरियार नदी इनमें से कि भारतीय राज्य में बहती है।
- केरल
Q. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा पानी लगातार अपना रूप बदलता है और महासागरों, वायुमंडल और भूमि के बीच घूमता रहता है
- जल चक्र
Q. उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन भारत के इनमें से किस राज्य में पाए जाते हैं:
- केरल
Q. भारतीय संविधान राष्ट्रपति को तीन प्रकार के आपातकाल की घोषणा करने का अधिकार देता है। इनमें से कौन सा उनमें शामिल नहीं है?
- अनुच्छेद 358 – सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल
Q. क्लोर एल्कली (chior-alkali) प्रक्रिया में तीन उत्पाद,_, और_उत्पन्य होते हैं।
- हाइड्रोजन, क्लोरीन, NaOH
भूगोल सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट | Click Here |
इतिहास सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट | Click Here |
विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट | Click Here |
समान्य ज्ञान सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट | Click Here |
Download Our Application | Click Here |
अंतिम शब्द
Telegram Group – Click Here
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी समान्य ज्ञान ( GK Questions Quiz ) प्रैक्टिस सेट ( 56 ) 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test पसंद आए होंगे दोस्तों ये ऑनलाइन टेस्ट आप सभी के लिए बोहत जयादा महत्वपूर्ण हे ये आने वाले सभी एक्साम्स जैसे RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK आदि को देखते हुए बनाया गया हे इसलिए आप सभी इन सभी प्रश्नो को याद केर लेना आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website