सरकारी नौकरी का सपना तो सभी का होता है परन्तु सही दिशा की और की गई तयारी ही सफलता तक पहुँचती है आज में आप सभी के लिए समान्य ज्ञान के महत्वपवपूर्ण प्रश्न लेकर आया हु।यह सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है अगर आप किसी भी सरकारी एक्साम्स की तयारी करते हो और समान्य ज्ञान के प्रश्न एक्साम्स में आते हे तो यह सभी प्रश्न एक्साम्स के लिए महत्वपूर्ण हे सभी ध्यान से टेस्ट जरूर दे।निचे दिए गे सभी प्रश्न एक्साम्स के लिए महत्वपूर्ण हे सभी प्रश्न एक्साम्स के लिए महत्वपूर्ण हे इसलिए टेस्ट जरूर दे इससे आप सभी को बोहत फायदा होगा।
GK Questions Quiz
0%
0
GK Questions
Q. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के बाद मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर को निर्वासित किया गया
रंगून में
Q. निम्नलिखित में से कौन राजा हर्षवर्धन के समय की जानकारी के लिए सबसे अच्छा स्रोत था?
बाणभट्ट
Q. पेशवा बाजीराव प्रथम द्वारा इनमें से कौन-सा इलाका नहीं जीता गया था?
उड़ीसा
Q. इंदिरा प्वाइंट का पुराना नाम क्या था
पिगमिलयन प्वाइंट
Q. इंदिरा प्वाइंट भूमध्य रेखा से कितनी दूरी पर है
876 किमी की
Q. उस विटामिन का नाम बताइए जो किसी भी माँसाहारी भोजन में नहीं मिलता ?
विटामिन D
Q. मानव – शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है ?
यकृत
Q. वाहनों के अग्र दीपों (हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है ?
परवलीय दर्पण
Q. तरल अपशिष्ट जल के ऊपर तैरने वाले वसा, ग्रीस और तेल जैसे ठोस पदार्थ _ कहलाते हैं।
स्लज
Q. सबसे ऊंची कोटी का कहवा क्या कहलाता है
अरेबिका
Q. दूधसागर जलप्रपात किस राज्य में स्थित है
गोवा
Q. कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था?
नरसिंहदेव प्रथम
Q. सूर्य के चारों ओर प्रत्येक नक्षत्र का मार्ग दीर्घ वृत्ताकार है किसने सिद्ध किया
केप्लर
Q. सूर्य की दीप्तिमान सतह को क्या कहते हैं
प्रकाशमंडल
Q. किसने अपनी पुस्तक जस पीरियोड्स में सर्वप्रथम भौगोलिक तत्वों का क्रमबद्ध समावेश किया
हिकेटीयस
Q. सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कोन हैं
ओलिपस मेसी
Q. 13वीं शताब्दी में राजस्थान के माउंट आबू में प्रसिद्ध दिलवाड़ा मंदिर किसने बनवाया था?
तेजपाल
Q. सिंधु घाटी सभ्यता का विशाल स्नानागार कहां पाया गया था?
मोहनजोदड़ो
Q. बुर्जिल दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है
जम्मू-कश्मीर
Q. ‘फैजी’ निम्नलिखित में से किसके दरबार में रहा था?
अकबर
Q. प्रसिद्ध कविता ‘खूब लड़ी मर्दानी’ की रचना किसके द्वारा की गई थी?
सुभद्रा कुमारी चौहान
Q. लोकप्रिय काल्पनिक उपन्यास ‘चन्द्रकांता’ की रचना किसने की थी ?
देवकीनंदन खत्री
Q. मराठों के उदय के लिए निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा एक कारक उत्तरदायी नहीं था?
महाराष्ट्र से मुगल दरबार एवं सत्ता के केंद्र दिल्ली की दूरी
Q. प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारतवर्ष किस द्वीप का अंग था?
जम्बू द्वीप
Q. अजमेर को किस नाम से जाना जाता है
राजस्थान का हृदय
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है?
शिवसमुद्रम – केरल
Q. अकबर के शासनकाल में केन्द्रीय मशीनरी द्वारा मान्यता प्राप्त मिलिट्री विभाग का प्रधान कौन था?
मीर बक्शी
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी सामान्य ज्ञान Quiz पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे पर आसानी से याद कर लिए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों।
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website