5/5 - (3 votes)

Top 25  GK Questions in Hindi 2025: विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैंपरंतु विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान याद करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है आजकल परीक्षाओं में कंपटीशन भी बहुत ज्यादा है परंतु अगर हम सही दिशा में सही तरीके से और सिलेक्टेड प्रश्नों को याद करें जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है तो हमारे लिएबहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगा इसलिए आज हम आप सभी के लिए यह सामान्य ज्ञान के प्रश्नों काटेस्ट लेकर आया हैं.

GK Questions in hindi
GK Questions in hindi

Top 25  GK Questions in Hindi 2025:अगर आप किसी भी सरकारी परीक्षा की तैयारी करते हो तो आप सभी को पता होगा सामान्य ज्ञान के प्रश्न याद करना बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं यह परीक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए आज का यह टेस्ट आपके आने वाले परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है अगर आप रेलवे ग्रुप डी या रेलवे एनटीपीसी की तैयारी कर रहे हो या किसी अन्य एग्जाम की तैयारी कर रहे हो जैसे एसएससी यूपीएससी या और कोई भी प्रतियोगी परीक्षा जिसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं तो इस प्रश्नों का टेस्ट जरूर दें जो हमने नीचे दिया है यह आपकी परीक्षा के लिए जानकारी बढ़ाने में मदद करेगा.

219

मौलिक अधिकार से सम्बंधित 15+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test

1 / 18

Q. मौलिक अधिकारों का निलंबन कौन कर सकता है?

2 / 18

Q. निम्नलिखित में से कौन मौलिक अधिकार नहीं है?

3 / 18

Q. निम्नोक्त समादेशों में से कौन-सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है?

4 / 18

Q. भारत के संविधान में मौलिक अधिकार

5 / 18

Q. निम्नलिखित में से किस याचिका का शाब्दिक अर्थ होता है-'हम आदेश देते हैं?

6 / 18

Q. वर्तमान में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त हैं?

7 / 18

Q. निम्नलिखित में से किस स्थिति में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका जारी किया जाता है?

8 / 18

Q. मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित है?

9 / 18

Q. निम्नलिखित मौलिक अधिकारों में से किसे डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने 'संविधान का हृदय एवं आत्मा' की संज्ञा दी?

10 / 18

Q. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है

11 / 18

Q. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संवैधानिक उपचारों का अधिकार दिया गया है?

12 / 18

Q. संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 'भारत रत्न', 'पद्म विभूषण' आदि अलंकरण प्रदान किए जाते हैं?

13 / 18

Q. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के द्वारा दिया गया है?

14 / 18

Q. किसी अर्ध न्यायिक/सार्वजनिक अधिकारी को अपनी अनिवार्य कर्तव्य के लिए मजबूर करने के उद्देश्य से उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी की गई रिट होती है

15 / 18

Q. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं के स्थापित तथा संचालित करने का अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?

16 / 18

Q. संविधान के अनुच्छेद-17 और 18 में व्यवस्था है

17 / 18

Q. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिक्खों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है?

18 / 18

Q. भारत में उच्चतम न्यायालय ने निम्नलिखित मामले में से किसमें माना था कि मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं किया जा सकता?

Your score is

The average score is 58%

0%

 Premium Free Test Click Here
 All Subject Test SeriesClick Here 

RRB Group D 2025 Free Practice Mock Test SET-1

टाॅप जीके प्रश्न-उत्तर (Top GK Questions in Hindi 2025)

प्रश्न- किसने कहा मध्य रात्री के टकोर पर, जब संसार सोता हैं भारत अपने जीवन व स्वतंत्रता के लिए जाग उठेगा –

उत्तर- जवाहर लाल नेहरू

प्रश्न- संपूर्ण पृथ्वी पर दिन और रात कब बराबर होती है?

उत्तर-  विशुव का दिन

प्रश्न- कौन-सा अभ्यारण्य जगली हाथियों के लिए प्रसिद्ध हैं ?

उत्तर- पेरियार (केरल)

प्रश्न- भोपाल भारत के किस राज्य की राजधानी है

उत्तर- मध्य प्रदेश

प्रश्न- पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ

उत्तर- 1526 ई.

प्रश्न- शनि ग्रह के कितने उपग्रह हैं ?

उत्तर- 61

प्रश्न- भारतीय प्रसारण सेवा का नाम बदलकर ‘आल इंडिया रेडियो’ कब रखा गया था

उत्तर- 1936 में

प्रश्न- ‘आईने अकन्दरी’ पुस्तक किसने लिखी ?

उत्तर- अबुल फजल ने

प्रश्न- LPG का पूर्ण विस्तार क्या होगा ?

उत्तर- Liqified Petroleum Gas

प्रश्न- पास्कल किसका मात्रक है

उत्तर- दाब

प्रश्न- किसे ‘भारतीय बिस्मार्क’ के रूप में जाना जाता है?

उत्तर- वल्लभभाई पटेल

प्रश्न- भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था?

उत्तर- दादाभाई नौरोजी

प्रश्न- विश्व का सबसे ऊंचा पर्वत शिखर कहां स्थित है?

उत्तर- नेपाल

प्रश्न- ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला पहला भारतीय कौन था?

उत्तर- दादाभाई नौरोजी

प्रश्न- 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने किस भारतीय स्मारक का निर्माण किया था ?

उत्तर- हवामहल

प्रश्न- भारत के किस राज्य पर आहोम वंश का शासन था ?

उत्तर- असम

प्रश्न- पानीपत का प्रथम युद्ध किस-किस के बीच लड़ा गया

उत्तर- बाबर व इब्राहिम लोदी

प्रश्न- आंध्र प्रदेश की पुरानी राजधानी कौन-सी थी

उत्तर- कुर्नुल

प्रश्न- कोयला की सर्वोत्तम किस्म कौन-सी होती है ?

उत्तर- एन्धेसाइट

प्रश्न- तकला माकन मरुभूमि किस देश में स्थित है ?

उत्तर- चीन

प्रश्न- 1773 से 1785 तक ब्रिटिश भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे ?

उत्तर- वारेन हेस्टिंग्स

प्रश्न- भारत के किस बौद्ध स्थल पर गौतम बुद्ध ने सबसे पहले धर्म का प्रचार किया था ?

उत्तर- सारनाथ

GK Questions Free PDF

RRB NTPC 2025 Mock Test SET-2 for pdf download
GK Questions in hindi

सरकारी नौकरी से संबंधित विभिन्न प्रकार की फ्री पीडीएफ पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन जरूर करें वह हम सभी प्रकार की पीडीएफ फ्री में प्रोवाइड करते हैं- Click Here

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दिया गया है प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा यह सभी सामान्य ज्ञान के प्रश्न आने वाले परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद

Subham Kumar

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now