World Geography
World Geography

Geography Quiz In Hindi: नमस्कार दोस्तों आज में आप सभी के लिए भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो का टेस्ट ले के आया हु ये Geography Quiz आने वाले सभी एक्साम्स जैसे ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूर्ण हे |

जैसा की सभी को पता हे की भूगोल में बोहत प्रश्न हे हम आप सभी को 25 Questions का Practice Set बना के आप सभी को प्रोवाइड कर रहे हे दोस्तों ये सभी प्रश्न आपको आसानी से याद हो जाय इसलिए हम आप सभी को इसका ऑनलाइन टेस्ट भी प्रोवाइड कर रहे हे आप सभी ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे |

Geography Quiz In Hindi से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test

0

भूगोल ( Geography ) प्रैक्टिस सेट 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test

1 / 25

Q. राजस्थान में खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है?

2 / 25

Q. समुद्र तल से ऊपर विश्व की सबसे बड़ी पर्वत- शृंखला कौन-सी है ?

3 / 25

Q. चूना प्रदेशों में पाए जाने वाले कीप के आकार के गर्त को क्या कहते हैं

4 / 25

Q. संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है

5 / 25

Q. वनि प्यूनेन का सिद्धांत किस पर आधारित है

6 / 25

Q. संसार की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ?

7 / 25

Q. गहूँ की खेती के लिए कौन-सी जलवायु सबसे उपयुक्त है

8 / 25

Q. अपरदन के किस कारक द्वारा ज्यूजेन का निर्माण होता है

9 / 25

Q. नील नदी के डेल्टा क्षेत्र में सर्दी के मौसम में कौन-सी फसल उगाई जाती है

10 / 25

Q. नूबियन मरुभूमि कहाँ स्थित है।

11 / 25

Q. बहते हुए नदी के पानी द्वारा निर्मित आकृतिविहीन मैदानों को किस नाम से जाना जाता है।

12 / 25

Q. धान की खेती के लिए कौन-सी मिट्टी सबसे उपयुक्त है

13 / 25

Q. उत्तरी गोलार्द्ध संसार का कितने प्रतिशत गेहूँ उगाता है

14 / 25

Q. दक्षिणी एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है

15 / 25

Q. V के आकार की आकृति कौन बनाता है

16 / 25

Q. गेहूँ की खेती किस मृदा से संबंधित होती है -

17 / 25

Q. गेहूँ की फसल के लिए आदर्श तापमान कितना होता है

18 / 25

Q. घास का कौन सा मैदान गेहूँ की कृषि से संबंधित है

19 / 25

Q. सवाना चरागाह कहाँ पाये जाते हैं ?

20 / 25

Q. सहारा मरुस्थल कहाँ है

21 / 25

Q. इटली में चावल के लिए कौन-सी नदी घाटी प्रसिद्ध है

22 / 25

Q. किस फसल को जलभराव की आवश्यकता होती है

23 / 25

Q. विश्व के कृषि प्रदेशों का वर्गीकरण किसने प्रस्तुत किया था

24 / 25

Q. गोबी मरुस्थल कहाँ स्थित है

25 / 25

Q. ‘मानव द्वीप’ (आइलेंड ऑफ मैन) कहाँ पर है ?

Your score is

The average score is 0%

0%

Geography Quiz In Hindi से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न | Important Gk Questions For – SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams

Q. विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप है?

  • अरब प्रायद्वीप

Q. विश्व का सर्वाधिक शुष्क स्थल कौन है ?

  •  अटाकामा

Q. सूर्य और पृथ्वी के मध्य न्यूनतम दूरी होती है ?

  • 3 जनवरी को

Q. सेंट्रल एरिड जॉन रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना कहा हुई ?

  • जोधपुर

Q. बंजर भूमि के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला राज्य है

  • राजस्थान

Q. भारत में मरूस्थल की राजधानी किसे कहा जाता हैं

  • जैसलमेर

Q. भारत में उष्णकटिबन्धीय सदाबहार वन कहा पाए जाते हैं

  • केरल

Q. ऊंचे क्षेत्र में लेटराइट मृदा की रचना होती है

  • अम्लीय

Q. सुंदरवन के जंगल को क्या कहते हैं

  • मैंग्रोव

Q. ’आइसोबार’ रेखाएँ किन स्थानों को आपस में जोड़ती हैं ?

  • बराबर दाब वाले

Q. ओला वृष्टि का कारण होता है :

  • हिमीकरण

Q. सोन नदी कहां से निकलती है

  • अमरकंटक पहाड़ी से

Q. तिब्बत में मानसरोवर झील के पास किस नदी का उद्गम स्त्रोत स्थित है

  • ब्रह्मपुत्र

Q. विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली अवस्थित है

  • ब्रह्मपुत्र नदी पर

Q. किस नदी को वृद्ध गंगा के नाम से जाना जाता है

  • गोदावरी

Q. गोदावरी नदी का उद्गम स्थान है

  • नासिक पहाड़ी

Q. निम्नलिखित में से कौन सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है

  • नर्मदा

Q. सुंदरवन का डेल्टा कौन सी नदी बनाती है

  • गंगा ब्रह्मपुत्र

Q. भूकंप तरंगों को एक यंत्र द्वारा रिकॉर्ड किया जाता है

  •  सेस्मोग्राफ

Q. विश्व के किस महाद्वीप में भारत , चीन तथा जापान स्थित है?

  •  एशिया

Q. संपूर्ण पृथ्वी पर दिन और रात कब बराबर होती है?

  •  विशुव का दिन

Q. पेट्रोलियम किन चट्टानों में पाया जाता है ?

  • प्राचीन संस्तरित 

Q. निम्नलिखित में से कौन परतदार चट्टान नहीं है ?

  • क्वार्टजाइट

Q. एल मिस्टी ज्वालामुखी किस देश में है ?

  • पेरू

Q. विश्व के विशाल वलित पर्वतों की रचना आज से लगभग कितने मिलियन वर्ष पूर्व हुई थी ?

  • 30

Q. पोटवार पठार निम्न में किस देश में स्थित है ?

  • पाकिस्तान

Q. यूरोप की सबसे लंबी नदी है

  • वोल्गा

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न Geography Quiz In Hindi पसंद आए होंगे और आप सभी ने सारे पर आसानी से याद कर लिए होंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now