Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Economics Quiz In Hindi : मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है? अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

2.7/5 - (3 votes)
Economics Quiz In Hindi
Economics Quiz In Hindi

Economics Quiz In Hindi विश्व इतिहास में सबसे बड़ी महामंदी कब आई थी? नमस्कार दोस्तों आज में आप सभी के लिए अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नों का  Online Test ले के आया हु ये Economics Quiz In Hindi आने वाले परीक्षा जैसे ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK) के लिए महत्वपूर्ण हे

जैसा कि सभी को पता है कि अर्थशास्त्र में बोहत प्रश्न महत्वपूर्ण में हम आप सभी को 25 प्रश्नों का अभ्यास सेट बना के आप सभी को प्रोवाइड कर रहे हैं हे आप सभी ऑनलाइन टेस्ट अवश्य दे |

Note – टेस्ट का रिजल्ट आप सभी को ऑनलाइन टेस्ट खत्म होने के बाद मिलेगा इसलिए सभी प्रश्नों का टेस्ट दें |

Economics Quiz In Hindi से संबंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट

Economics Quiz In Hindi

टेस्ट खत्म होने के बाद आपको रिजल्ट मिलेगा

Economics Quiz In Hindi : मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है? अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Economics Quiz In Hindi से संबंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्न | Important Gk Questions For – SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, & All Exams

Q. भारतीय अर्थव्यवस्था को किस रूप में व्यक्त किया जा सकता है?

(a) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(b) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था
(c) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(d) ग्रामीण अर्थव्यवस्था

ANS – A 

Q. ‘मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है

(a) वृहद एवं कुटीर उद्योग का सह-अस्तित्व
(b) औद्योगिक विकास में विदेशों का सहयोग
(c) सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र का सह अस्तित्व
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

ANS – C 

Q. आर्थिक विकास की दृष्टि से भारत है

(a) विकसित राष्ट
(b) विकासशील राष्ट्र
(c) अविकसित राष्ट
(d) अर्द्ध विकसित राष्ट्र

ANS – B 

Q. ‘बन्द अर्थव्यवस्था’ का तात्पर्य है

(a) आयात बन्द
(b) नियन्त्रित पूँजी
(c) निर्यात बन्द
(d) आयात-निर्यात बन्द

ANS – D 

Q. ‘आर्थिक विकास’ का तात्पर्य है

(a) घरेलू उत्पादन में वृद्धि
(b) उत्पादन क्षमता में वृद्धि
(c) आय का समान वितरण एवं आत्मनिर्भरता
(d) उपरोक्त सभी

ANS – D

Q. वह अवस्था जिसमें मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और कीमतें बढ़ जाती हैं कहलाती है

(a) मुद्रा स्फीति
(b) मुद्रा अवस्फीति
(c) अवमूल्यन
(d) ये सभी

ANS – A

Q. अब तक भारतीय रुपये का कितनी बार अवमूल्यन किया जा चुका है ?

(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) चार बार

ANS – C

Q. भारत का केन्द्रीय बैंक है

(a) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया
(b) सेण्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया
(c) आई सी आई सी आई बैंक
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

ANS – D

Q. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब की गई थी?

(a) 1 मार्च, 1934
(b) 1 अप्रैल, 1935
(c) 16 अगस्त, 1947
(d) 26 जनवरी, 1950

ANS – D

Q. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?

(a) वित्तमन्त्री, भारत सरकार
(b) गवर्नर, भारतीय रिजर्व बैंक
(c) वाणिज्य मन्त्री, भारत सरकार
(d) वित्त सचिव, भारत सरकार

ANS – B 

Q. अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में शामिल है

(a) कृषि
(b) वन
(c) उत्खनन
(d) ये सभी

ANS – D 

Q. ‘सेवा क्षेत्र’ अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र के अन्तर्गत आता है?

(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थक

ANS – C 

Q. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना का कार्य करता है

(a) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
(b) राष्ट्रीय सांख्यिकीय संगठन
(c) योजना आयोग
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया

ANS – A 

Q. राष्ट्रीय आय की गणना का आधार वर्ष है

(a) 1989-90
(b) 1993-94
(c) 2011-12
(d) 2002-03

ANS – C 

Q. भारत की राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान किसने लगाया था?

(a) के एन राज
(b) के एम मुन्शी
(c) आर सी दत्त
(d) दादाभाई नैरोजी

ANS – D 

Q. ‘अंत्योदय कार्यक्रम का उद्देश्य था

(a) शहरी गरीबी में कमी करना
(b) अनुसूचित जनजातियों के जीवन स्तर में सुधार करना
(c) गरीबों में सर्वाधिक गरीबी की मदद करना
(d) अल्पसंख्यकों को उन्नत करना

ANS – C

Q. ‘वर्ल्ड डेवलपमेण्ट रिपोर्ट’ कौन प्रकाशित करता है?

(a) विश्व बैंक
(b) विश्व मुद्रा कोष
(c) अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन
(d) संयुक्त राष्ट्र संघ

ANS – A

Q. मानव विकास सूचकांक (HDI) किस अर्थशास्त्री की देन है ?

(a) एडम स्मिथ
(b) अमर्त्य सेन
(c) मार्शल
(d) महबूब -उल-हक

ANS – D

Q. ‘मानव विकास सूचकांक’ में शामिल होते हैं

(a) जीवन प्रत्याशा
(b) साक्षरता दर
(c) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय
(d) ये सभी

ANS – D

Q. ‘राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना’ कब प्रारम्भ की गई?

(a) 15 अगस्त, 2005
(b) 20 जनवरी, 2007
(c) 11 मार्च, 2000
(d) 2 फरवरी, 2006

ANS – D

Q. भारत में ‘मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला पहला राज्य कौन था ?

(a) केरल
(b) गोवा
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

ANS – C

Q. ‘भारत निर्माण योजना’ सम्बन्धित है

(a) भारत को एक जुट रखने से
(b) भारत की सड़कों की मजबूती से
(c) भारत की ग्रामीण अधिसंरचना के विकास से
(d) भारत की नदियों को आपस में जोड़ने से

ANS – C

Q. ‘प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना’ को कब प्रारम्भ किया गया ?

(a) 25 दिसम्बर, 2000
(b) 24 दिसम्बर, 2001
(c) 23 दिसम्बर, 2001
(d) 15 अगस्त, 2001

ANS – A

Q. राजीव गाँधी श्रमिक कल्याण योजना कब प्रारम्भ की गई?

(a) 1 अप्रैल, 2005
(b) 19 नवम्बर, 2005
(c) 26 जनवरी, 2006
(d) 15 अगस्त, 2006

ANS – A

Q. भारत में योजना निर्माण के उद्देश्य हैं

(a) राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(b) आय और सम्पत्ति में असमानताओं को घटाना
(c) निर्धनता उन्मूलन
(d) उपरोक्त सभी

ANS – D

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं कि आप को यह सभी अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न विज्ञान प्रश्नोत्तरी हिंदी में पसंद आए होंगे और आप सभी ने सभी पर आसानी से याद कर सकेंगे यह सभी प्रश्न बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसका उल्लेख करें अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी छात्रों की मदद कर पाएं और हमारा भी धन्यवाद दोस्तों |

Leave a Comment