Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CTET Exam 2023: बाल विकास और शिक्षण के 25 ऐसे सवाल जो सीटीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है एक बार ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे

5/5 - (2 votes)
CTET Exam Most Important Questions
CTET Exam Most Important Questions

नमस्कार दोस्तों CTET Exam 2023 के लिए  में Selected questions का Online Test आप सब के लिए रोजाना लाता हु ये सभी प्रश्न आने वाले CTET Exam के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए मेने आप सभी को CTET  Questions Practice Set CTET Exam Questions Quiz से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test प्रोवाइड किया हे |

निचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए है दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले CTET Exam के लिए महत्वपूर्ण हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा |

CTET Exam 2023 से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट

0%
0

CTET EXAM IMPORTANT QUESTIONS PRACTICE SET

Q. कुछ वर्षों बाद पाठ्य-पुस्तकें बदल देनी चाहिए, क्योंकि,

Q. आप अध्यापक व्यवसाय अपनाना चाहते हैं क्योंकि

Q. आज की शिक्षा प्रणाली शिक्षित वेरोजगारी बढ़ाने वाली प्रणाली है, क्योंकि-

Q. शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र में प्रचलित समस्याओं को जानना आवश्यक क्योंकि-

Q. राष्ट्रीय पर्व जैसे 15 अगस्त और 26 जनवरी पर विद्यालय में उपस्थित होने के सम्बंध में आपका विचार है-

Q. अपने देश की बढ़ती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत शिक्षा स्तरोन्नयन के कार्यक्रम आपके विचार में-

Q. आपके विचार से सह-शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है

Q. अपने देश की बढ़ती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में प्रौढ़ शिक्षा के कार्यक्रम पर अधिक बल देना आपके विचार से-

Q. छात्रों को मूल्यों की शिक्षा देना आवश्यक है, क्योंकि-

Q. विद्यालय में पर्यावरण शिक्षा' की व्यवस्था आपके विचार से

Q. विद्यालय में 'पर्यावरण शिक्षा' दी जा सकती है-

Q. आपके विचार से विद्यालय में नैतिक शिक्षा प्रदान करने के लिए

Q. अध्यापक का स्थान समाज में सम्माननीय होता है, क्योंकि-

Q. समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वासों का कारण

Q. मेरी राय में प्रत्येक छात्र का प्रगति-पत्र उसके अभिभावक को अवश्य देना चाहिए, क्योंकि-

Q. शिक्षा में हो रहे ह्रास को रोकने के लिए आवश्यक हैं

Q. अपने देश में बढ़ती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में शिक्षा में गुणात्मक विकास के कार्यक्रम आपके विचार में-

Q. अध्यापक का महत्व समाज में कम होने का कारण है-

Q. आपकी राय में अच्छे माता-पिता वे हैं जो अपने वच्चों को देते

Q. आजकल लोग जितना श्रम करते हैं, उसे अधिक पाना चाहते हैं, आपकी राय में यह-

Q. सड़क पर बच्चों को आपस में झगड़ा करते देख कर आप-

Q. समाज के प्रति छात्रों में उत्तरदावित्व की भावना व विकास करने हेतु-

Q. आपकी राय में शिक्षा एक-

Q. शिक्षक संगठन का निम्नलिखित में से क्या कार्य होना चाहिए

Your score is

The average score is 0%

0%

STUDY WHATSAP GROUP
75+ Topic Wise GK Test Series Click Here
1000+ GK Free Test Series Click Here
100+ Free History Practice TestClick Here
Latest Test Series Click HERE 

CTET Exam 2023 Most Important Questions

Q. कुछ वर्षों बाद पाठ्य-पुस्तकें बदल देनी चाहिए, क्योंकि,

A. छात्रों को नई पुस्तकें अच्छी लगती हैं
B, एक पुस्तक पढ़ाते-पढ़ाते शिक्षक ऊव जाता है
C ज्ञान में निरन्तर वृद्धि होती है।
D सरकार/प्रकाशक को आर्थिक लाभ होता है

Ans C

Q. आप अध्यापक व्यवसाय अपनाना चाहते हैं क्योंकि

A. इससे अच्छा कोई दूसरा व्यवसाय आपकी नजर में नहीं है
B. आपको शिक्षक का कार्य पसन्द है
C आपके खानदान में लोग शिक्षक रहे हैं
D. शिक्षक रहते हुए आय के अतिरिक्त कार्य किए जा सकते

Ans B

Q. आज की शिक्षा प्रणाली शिक्षित वेरोजगारी बढ़ाने वाली प्रणाली है, क्योंकि-

A. शिक्षा से मात्र सैद्धान्तिक ज्ञान प्राप्त होता है।
B. व्यावसायिक प्रशिक्षण शिक्षा का अंग नहीं है
C. शिक्षा का उ्देश्श स्पष्ट नहीं है।
D उप्युक्त सभी

Ans B

Q. शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र में प्रचलित समस्याओं को जानना आवश्यक क्योंकि-

A. शिक्षक ही उसके समाधान के बारे में कुछ कर सकता
B. वह अन्य शिक्षक को बता सकता है ।
C. इससे वे सरकार को उसके बारे में बता सकते हं
D. इससे शिक्षक को शिक्षा के बारे में जानकारी हो सकती है

Ans A

Q. राष्ट्रीय पर्व जैसे 15 अगस्त और 26 जनवरी पर विद्यालय में उपस्थित होने के सम्बंध में आपका विचार है-

A. आदेश का अनुपालन है।
B. मनोरंजन के साधन हैं
C कोई लाभ नहीं है
D राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को सुदृढ़ करने प्रोत्साहन मिलता है

Ans D

Q. अपने देश की बढ़ती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत शिक्षा स्तरोन्नयन के कार्यक्रम आपके विचार में-

A अव्यावहारिक हैं।
B, साहसपूर्ण एवं प्रशंसनीय प्रयास है
C परम्परागत कार्यक्रमो का एक नया रूप है
D, अध्यापकों के कार्यभार को बड़ाना है

Ans B

Q. आपके विचार से सह-शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है

A शिक्षा पर होने वाले व्यय को कम करना
B. एक दूसरे को समझने का सुअवसर देना
C बालिकाओं के लिए अलग से स्कूल न खोलना
D बालिकाओं की हीन भावनाओं पर अंकुश लगाना

Ans D

Q. अपने देश की बढ़ती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में प्रौढ़ शिक्षा के कार्यक्रम पर अधिक बल देना आपके विचार से-

A मनोरंजन का साधन है
B. अव्यावहारिक है ।
C साहसपूषर्ण एवं प्रशंसनीय व्यवहार है।
D अध्यापकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना है

Ans C

Q. छात्रों को मूल्यों की शिक्षा देना आवश्यक है, क्योंकि-

A. इससे उनका बौद्धिक विकास बढ़ेगा
B, माता-पिता प्रसन्न होंगे
C. उनमें सद्गुणों के प्रति आस्था और सजगता बढ़ेगी
D यह भी एक शिक्षा हैं

Ans C

Q. विद्यालय में पर्यावरण शिक्षा’ की व्यवस्था आपके विचार से

A. छात्रों में पर्यावरण-चेतना जगाने के लिए आवश्यक
B. छात्रों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ाना है
C उनके मनोरंजन का साधन है।
D अध्यापकों को कार्य देना है

Ans A

Q. विद्यालय में ‘पर्यावरण शिक्षा’ दी जा सकती है-

A भाषण द्वारा
B लेख द्वारा
C खेल कूद द्वारा
D स्वयं अपनाकर

Ans D

Q. आपके विचार से विद्यालय में नैतिक शिक्षा प्रदान करने के लिए

A प्रतिदिन अध्यापकों द्वारा नैतिकता पर भाषण
B, नैतिक शिक्षा से सम्बन्धित साहित्य बांटना
C समय-समय पर अभिभावकों को नैतिकता के बारे में सजग कराना
D अध्यापक अपने आचरण को संयमित और नियमित

Ans D

Q. अध्यापक का स्थान समाज में सम्माननीय होता है, क्योंकि-

A अध्यापक सरलता और ज्ञान के प्रतीक होते हैं
B, बिना उनकी कृपा से कोई डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बन सकते
C वे राष्ट्र के भाग्य निर्मता होते हैं।
D वे राजनीतिज्ञों और बड़े आदमियों के गुरू होते हैं

Ans A

Q. समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वासों का कारण

A धार्मिक कट्टरता
B. जातिप्रथा और वर्ग भेद
C. निर्धनता
D. जागरुकता की कमी और अशिक्षा

Ans D

Q. मेरी राय में प्रत्येक छात्र का प्रगति-पत्र उसके अभिभावक को अवश्य देना चाहिए, क्योंकि-

A. इससे छात्रों में डर बना रहता है।
B. टूयुशन मिलने की संभावना रहती है।
C अभिभावकों को बच्चों की प्रगति का पता चतता है
D. छात्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी समाप्त हो जाती है

Ans C

Q. शिक्षा में हो रहे ह्रास को रोकने के लिए आवश्यक हैं

A. शिक्षा पद्धिति में सुधार की व्यवस्या
B. बालकों के गृह-कार्यों के प्रति अभिभावकों की जागरुकता
C अध्यापकों द्वारा नियमित कक्षा-शिक्षण
D अध्यापकों की संख्या में वृद्धि

Ans A

Q. अपने देश में बढ़ती हुई जनसंख्या एवं संसाधनों के अभाव में शिक्षा में गुणात्मक विकास के कार्यक्रम आपके विचार में-

A कक्षा-शिक्षण में बाधक हैं
B, अव्यावहारिक हैं
C साहसपूर्ण प्रयास है
D समय की वर्बादी है

Ans C

Q. अध्यापक का महत्व समाज में कम होने का कारण है-

A अध्यापक की कम आमदनी
B. अध्यापकों की राजनीति में रुचि लेना
C अध्यापक का अपने पेशे से उदासीन होना
D अध्यापकों का अधुरा विषय ज्ञान होना

Ans C

Q. आपकी राय में अच्छे माता-पिता वे हैं जो अपने वच्चों को देते

A आवश्यकतानुसार धन और सुविधा
B. उनकी आवश्यकताओं की सभी वस्तुएं
C अच्छा भोजन और वस्त्र
D. नियमित रूप से अपना कुछ समय और स्नेह

Ans D

Q. आजकल लोग जितना श्रम करते हैं, उसे अधिक पाना चाहते हैं, आपकी राय में यह-

A बढ़ती हुई महंगाई का प्रतिफल है।
B. लोक जीवन में मूल्यों के हास का परिचायक है
C श्रम के प्रति उदासीनता है
D. आर्थिक प्रगति का द्योतक है।

Ans B

Q. सड़क पर बच्चों को आपस में झगड़ा करते देख कर आप-

A. समझा बुझा कर झगड़ा शान्त करेंगे
B. डांट कर भगा देंगे
C लोगों से फैसला करने को कहेंगे
D परिस्थिति को अनदेखा करके चले जायेंगे

Ans A

Q. समाज के प्रति छात्रों में उत्तरदावित्व की भावना व विकास करने हेतु-

A समय-समय पर भाषण देने चाहिए
B, कक्षा में ऐसे लोगों के उदाहरण देने चाहिए
C उत्तरदायित्व के महत्व को बताना चाहिए
D, छात्रों को समाज में ऐसे लोगों के सम्पर्क में रखना। चाहिए

Ans D

Q. आपकी राय में शिक्षा एक-

A साक्षर वनाने का साधन
B. राष्ट्रीय कर्तव्य है।
C व्यवसाय है
D. समाज सुधार का साधन है

Ans B

Q. शिक्षक संगठन का निम्नलिखित में से क्या कार्य होना चाहिए

A शिक्षको की समस्याओं पर विचार करना
B केवल अर्थ संबधी समस्याओं पर विचार करना
C शिक्षा और अन्य शिक्षक की समस्याओं पर विचार करना
D अन्य संगठनों के साथ तालमेल रखना

Ans C

Q. भरसक प्रयासों के बावजूद जब सफलता न मिले तो समझना चाहिए-

A भाग्य में ऐसा ही लिखा था
B. कि बाहरी मदद नहीं मिल पाई
C बिना असफलता के सफलता नहीं मिलती
D प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी

इस सवाल का आंसर कमेंट करके हमे जरूर बताय
 

अंतिम शब्द

में आशा करता हु आप सभी को ये सभी प्रश्न पसंद आय होंगे और आप सभी ने Mock Test में अच्छा स्कोर किया होगा और आप सभी को SSC MTS History Questions Quiz समान्य ज्ञान से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test प्रश्नो याद हो गए होंगे दोस्तों अगर आप सभी को हमारे द्वारा प्रोवाइड किये गए टेस्ट पसंद आय तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करो जिससे आप अपने दोस्तों को  फ्री ऑनलाइन प्रोवाइड कर सको। धन्यवाद

Subham Kumar

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “CTET Exam 2023: बाल विकास और शिक्षण के 25 ऐसे सवाल जो सीटीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है एक बार ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे”

Leave a Comment