Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CTET Exam 2023 MCQ Practice Set: ये 25 प्रश्न CTET Exams के लिए महत्वपूर्ण है एक बार ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे

4/5 - (10 votes)
CTET Exam 2023 MCQ Practice Set
CTET Exam 2023 MCQ Practice Set

नमस्कार दोस्तों CTET Exam 2023 के लिए  में Selected questions का Online Test आप सब के लिए रोजाना लाता हु ये सभी प्रश्न आने वाले CTET Exam के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए मेने आप सभी को CTET  Questions Practice Set CTET Exam Questions Quiz से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test प्रोवाइड किया हे |

निचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए है दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले CTET Exam के लिए महत्वपूर्ण हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा |

CTET Exam 2023 से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट

0%
0

CTET Exam Important Questions Practice Set

Q. कोहलबर्ग के अनुसार सही और गलत प्रश्न के बारे में निर्णय लेने में शामिल चिन्तन-प्रक्रिया को कहा जाता है-

Q. सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन के अन्तर्गत वाक्यांश 'व्यापक मूल्यांकन इंगित करता है-

Q. विद्यार्थी द्वारा गणित की कक्षा में सीखी गई अवधारणा का उपयोग भूगोल की कक्षा में किया जाता है। यह उदाहरण है-

Q. किशोरों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सर्वाधिक उचित है?

Q. व्यक्तित्व विकास से.......एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है

Q. शिक्षक की सबसे मुख्य जिम्मेदारी है-

Q. "विचार न केवल भाषा को निर्धारित करते हैं बल्कि उसे आगे भी बढ़ाते हैं।" यह विचार-... द्वारा रखा गया।

Q. कक्षा में प्रभावी अनुशासन बनाए रखने के लिए शिक्षक को चाहिए की वह

Q. सामान्य विद्यार्थियों के साथ यदि आपको एक नेत्र बाधित विद्यार्थी को पढ़ाने का अवसर प्राप्त हो, तब आप उससे कक्षा में किस प्रकार का व्यवहार करना चाहेंगे

Q. विकास पर आनुवशिकता के प्रभाव की सीमा का सबसे अच्छा वर्णन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है?

Q. "यदि आप बच्चों को सिखाना चाहते हो, तो बच्चों से सीखिए" यह इशारा करता है-

Q. उच्च प्राथमिक स्तर पर-

Q. बच्चों में नैतिक मुल्यों को विकसित करने का सर्वाधिक उचित तरीका

Q. कक्षा में पांच शारीरिक विकलांग बच्वे हैं। खेल के कालांश में उन्हें-

Q. जीन पियाजे के अनुसार अनुकूलन ........द्वार होता है।

Q. सृजनवाद में

Q. बच्चों में अच्छे चरित्र के निर्माण के लिए-

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थिति में बच्चे का संवेगात्मक एवं सामाजिक विकास अच्छे से होगा?

Q. निम्न में से कौन-सी परिस्थिति सृजनात्मकता को बढाने में सहायक होगी?

Q. गतिविधि आधारित शिक्षण ...पर बल देता है।

Q. परामर्श में सम्मिलित नहीं है-

Q. विज्ञान में मोनिका की सम्प्राप्ति अच्छी है, किन्तु गणित में खराब है। इसका प्रमुख सम्भाव्य कारण हो सकता है-

Q. एकाधिक बुद्धिमानी का सिद्धांत कहता है कि-

Q. शिक्षक सीखने के लिए मूल्यांकन और सीखने के मूल्यांकन दोनों का उपयोग कर सकते हैं-

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा सतत और व्यापक मूल्यांकन से संबंधित नहीं है ?

Your score is

The average score is 0%

0%

STUDY WHATSAP GROUP
75+ Topic Wise GK Test Series Click Here
1000+ GK Free Test Series Click Here
100+ Free History Practice TestClick Here
Latest Test Series Click HERE 

CTET Exam 2023 Most Important Questions

Q. कोहलबर्ग के अनुसार सही और गलत प्रश्न के बारे में निर्णय लेने में शामिल चिन्तन-प्रक्रिया को कहा जाता है-

(a) नैतिक दुविथा
(b) नैतिक यथार्थवाद
(c) सहयोग की नैतिकृता
(d) नैतिक यथार्थवाद

Ans B

Q. सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन के अन्तर्गत वाक्यांश ‘व्यापक मूल्यांकन इंगित करता है-

(a) समस्त पाठ्यक्रम का मूल्यांकन
(b) सभी विषयों का मूल्यांकन
(c) संज्ञानात्मक क्षेत्र, भावनात्मक क्षेत्र एवं मनोगत्यात्मक क्षेत्र का मूल्यांकन
(d) संज्ञानात्मक क्षेत्र का मृूल्यांकन

Ans C

Q. विद्यार्थी द्वारा गणित की कक्षा में सीखी गई अवधारणा का उपयोग भूगोल की कक्षा में किया जाता है। यह उदाहरण है-

(a) सकारात्मक अन्तरण का
(b) नकारात्मक अन्तरण का
(c) शुून्य अन्तरण का
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans A

Q. किशोरों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सर्वाधिक उचित है?

(a) चिन्तन का मूर्त क्रियाओं में प्रदर्शित होना
(b) बुद्धि लब्धांक में अकस्मात् वृद्धि
(c)संवेगात्मक प्रोत्थान की घटना बढ़ जाती है।
(d) पढाई के प्रति लापरवाह रवैया

Ans C

Q. व्यक्तित्व विकास से…….एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है

(a) आनुवशिकता और वातावरण का मिश्रण
(b) परीक्षाओं की संख्या
(c) आनुवशिकता
(d) वातावरण

Ans B

Q. शिक्षक की सबसे मुख्य जिम्मेदारी है-

(a) कठोर अनुशासन बनाए रखना
(b) विद्यार्थियों की विभिन्न अधिगम शैलियों के अनुसार खीखने के मौके उपलब्ध कराना
(c) पाठ-योजना तैयार करना और उसके अनुसार पढ़ाना
(d) यथासम्भव क्रिया- कलापों का आयोजन करना

Ans B

Q. “विचार न केवल भाषा को निर्धारित करते हैं बल्कि उसे आगे भी बढ़ाते हैं।” यह विचार-… द्वारा रखा गया।

(a) वाइगोत्स्की
(b) पावलॉव
(c) जीन पियाजे
(d) वोन न्यूमेन

Ans C

Q. कक्षा में प्रभावी अनुशासन बनाए रखने के लिए शिक्षक को चाहिए की वह

(a) विद्यार्थी जो करना चाहते हैं, करने दें
(b) विद्यार्थियों से कड़ाई से व्यवहार कें
(c) विद्यार्थयों को कुछ समस्या हल करने के लिए दें
(d) b और c

Ans C

Q. सामान्य विद्यार्थियों के साथ यदि आपको एक नेत्र बाधित विद्यार्थी को पढ़ाने का अवसर प्राप्त हो, तब आप उससे कक्षा में किस प्रकार का व्यवहार करना चाहेंगे

(a) उस पर अतिरिक्त ध्यान नहीं देंगे, क्योंकि इससे अधिकांश विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाथा पहुंचती है
(b) कक्षा में उसके साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करेंगे
(c) आप सोचेंगे कि अन्धापन उसकी नियति ही थी और कुछ नहीं कर सकते
(d) आगे वाली पंक्ति में उसके बैठने की व्यवस्था करंगे और उसकी सुविधा के अनुसार गति से उसको पढ़ाएंगे

Ans D

Q. विकास पर आनुवशिकता के प्रभाव की सीमा का सबसे अच्छा वर्णन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है?

(a) आनुवशिकता निर्धारित करती है कि कोई कितना विकसित होगा
(b) आनु्वशिकता निर्धारित करती है कि किसी को कितना विकसित किया जा सकता है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) या तो (a) या (b)

Ans B

Q. “यदि आप बच्चों को सिखाना चाहते हो, तो बच्चों से सीखिए” यह इशारा करता है-

(a) अध्यापक केन्द्रित शिक्षा की ओर
(b) बाल केन्द्रित शिक्षा की ओर
(c) मूल्यांकन केन्द्रित शिक्षा की ओर
(d) परीक्षा केन्द्रित शिक्षा की ओर

Ans B

Q. उच्च प्राथमिक स्तर पर-

(a) शैक्षिक एवं करियर निर्देशन की आवश्यकता है।
(b) शैक्षिक, करियर एवं वैयक्तिक निर्देशन की आवश्यकता है।
(c) केवल करियर निर्देशन की आवश्यकता है
(d) केवल शैक्षिक निर्देशन की आवश्यकता है

Ans B

Q. बच्चों में नैतिक मुल्यों को विकसित करने का सर्वाधिक उचित तरीका

(a) प्रात:कालीन सभा में बच्चों को नैतिक उपदेश देना
(b) विद्यार्थियों के सामने एक परिस्थिति रखना और उस पर निर्णय लेने के लिए कहना
(c) शिक्षकों एवं बड़ों द्वारा नौतिक मूल्यों को प्रदर्शित करना
(d) विद्यार्थियों को नैतिकता और अनैतिकता के बीच अन्तर करना सिखाना

Ans C

Q. कक्षा में पांच शारीरिक विकलांग बच्वे हैं। खेल के कालांश में उन्हें-

(a) एक कोने में बैठाना चाहिए ताकि वे खेल का आनन्द ले सकें
(b) अन्य बच्वों के साथ उचित खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए
(c) केवल आन्तरिक खेलों में हिस्सा लेने की अनुमति देनी चाहिए
(d) कक्षा के सभी विद्यार्थियों के साथ खेलने के लिए जोर डालना चाहिए

Ans B

Q. जीन पियाजे के अनुसार अनुकूलन ……..द्वार होता है।

(a) आत्मसात्करण
(b) व्यवस्थापन
(c) अनुभव
(d) आत्मसात्करण तथा व्यवस्थापन

Ans D

Q. सृजनवाद में

(a) बच्चे सीखने की प्रक्रिया रूप से प्रतिभाग करते हैं
(b) शिक्षा शिक्षक केन्द्रित होती है।
(c) शिक्षा बाल केन्द्रित होती है
(d) शिक्षा व्यवहारवादी होती है

Ans C

Q. बच्चों में अच्छे चरित्र के निर्माण के लिए-

(a) पाठ्य- पुस्तकों में चरित्र निर्माण सम्बन्धी पाठ होने चाहिए
(b) चरित्र निर्माण के लए व्याख्यान दिए जाने चाहिए
(c) कक्षा-कक्ष गतिविधि इस प्रकार से हो कि बच्चों को चरित्र निर्माण में सहायता मिल सके
(d) महापुरुषों की जीवनी बच्चों को पढ़ाई जानी चाहिए

Ans C

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी परिस्थिति में बच्चे का संवेगात्मक एवं सामाजिक विकास अच्छे से होगा?

(a) जब बच्चे को महत्त्वपूर्ण माना जाए तथा उसकी भावनाओं का सम्मान किया जाए
(b) जब बच्च्चे को अधिक-से-अधिक पढ़ने को कहा जाए
(c) जब बच्चे के कक्षा में अच्छे अंक आएं
(d) जब बच्चे को उसके बौद्धिक स्तर के अनुसार पढ़ाया जाए

Ans B

Q. निम्न में से कौन-सी परिस्थिति सृजनात्मकता को बढाने में सहायक होगी?

(a) सीखने हेतु सीमित अवसर हों
(b) बच्चों को उत्तर याद करने के लिए कहा जाए
(c) किसी समस्या का समाधान बता दिया जाए
(d) जब बच्चों को स्वयं करके सीखने के लिए अधिक-से-अधिक अवसर दिए जाएं

Ans D

Q. गतिविधि आधारित शिक्षण …पर बल देता है।

(a) सभी विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी
(b) निश्चित अवधि में गतिविथि पूरा करने
(c) खेलने
(d) अनुशासित कक्षा

Ans A

Q. परामर्श में सम्मिलित नहीं है-

(a) बच्चे को धेर्यपूर्वक सुनना
(b) बच्चे से मित्रतापूर्वक बातचीत करना
(c) बच्चे के दृष्टिकोण को समझाना
(d) बच्चे को अनुशासन में रखना

Ans B

Q. विज्ञान में मोनिका की सम्प्राप्ति अच्छी है, किन्तु गणित में खराब है। इसका प्रमुख सम्भाव्य कारण हो सकता है-

(a) बालिकाएं प्राय: गणित में कमजोर होती है
(b) मोनिका के माता -पिता अशिक्षित हैं।
(c) गणित शिक्षण प्रभावी नहीं है
(d) गणित कठिन विषय है।

Ans C

Q. एक शिक्षक की नियुक्ति सुदूर गांव में की जाती है, जहां पर ग्रामवासी अशिक्षित हैं तथा विद्यालय भवन एवं पेयजल का भी अभाव है। गांव में कार्य करने में सबसे बड़ी बाधा है-

(a) विद्यालय भवन का अभाव
(b) अशिक्षित माता-पिता
(c) समस्या-समाधान हेत् प्रेरणा का अभाव
(d) पेयजल सुविधा का अभाव

इस सवाल का आंसर कमेंट करके हमे जरूर बताय
 

अंतिम शब्द

में आशा करता हु आप सभी को ये सभी प्रश्न पसंद आय होंगे और आप सभी ने Mock Test में अच्छा स्कोर किया होगा और आप सभी को SSC MTS History Questions Quiz समान्य ज्ञान से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test प्रश्नो याद हो गए होंगे दोस्तों अगर आप सभी को हमारे द्वारा प्रोवाइड किये गए टेस्ट पसंद आय तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करो जिससे आप अपने दोस्तों को  फ्री ऑनलाइन प्रोवाइड कर सको। धन्यवाद

Subham Kumar

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

7 thoughts on “CTET Exam 2023 MCQ Practice Set: ये 25 प्रश्न CTET Exams के लिए महत्वपूर्ण है एक बार ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे”

  1. Bachche ka samvednatmak our Samajik vikas achchhe se hoga Q.ka sahi Ans.option (a )h…n ki (B)…
    Jb bchche ko mahatvapurn mana jaye aur uski bhavnaò ka sammaan Kiya jaye..that’s right answer.

    Reply

Leave a Comment