नमस्कार साथियों आज हम आप सभी के लिए CTET एग्जाम के महत्वपूर्ण Questions लेकर आए हैं अगर आप भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो यह सभी प्रश्नावली Exams के लिए महत्वपूर्ण है इन सभी प्रश्नों के साथ हमने आप सभी को ऑनलाइन टेस्ट भी दिया है |
आप सभी ऑनलाइन टेस्ट देकर अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते हो दोस्तों हम सभी को पता है कि एग्जाम में पिछले वर्षों के Questons महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए आज मैं आप सभी के लिए टेस्ट लेकर आया हूं सभी टेस्ट में ज्यादा से ज्यादा नंबर स्कोर करने की कोशिश करें दोस्तों अगर आपके टेस्ट में कम नंबर आते हैं तो आप सभी दोबारा से टेस्ट दे जिससे आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे
CTET Most Important Questions
Q. किस आंदोलन का शीर्ष गीत बना वंदे मातरम
- स्वदेशी आंदोलन
Q. चोरी चोरा कांड का संबंध किस से है
- असहयोग आंदोलन
Q. बुर्जहोम किस पाषाण का स्थल है
- नवपाषाण
Q. प्लेस ऑफ बिर्च किसे कहा जाता हैं
- बुर्जहोम
Q. बुर्जहोम की खोज किस वर्ष की गई थी
- 1935
Q. प्राचीन वैदिक युग की संस्कृति के बारे में सूचना किस वेद में दी गई है
- ऋग्वेद
Q. आर्य शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है
- श्रेष्ठ या कुलीन
Q. पुर्तगाली उपनिवेश का प्रथम वायसराय भारत में कौन हुआ
- अल्मिड़ा
Q. भारत में यातायात व्यवस्था की शुरुआत का श्रेय किसे जाता है
- ब्रिटिश शासन
Q. पालि ग्रंथों में गॉव के मुखिया को क्या कहा गया है।
- भोजक
Q. उज्जैन का प्राचीन नाम क्या था।
- अवंतिका
Q. दिल्ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने विरोधों का मिश्रण बताया है ?
- मुहम्मद बिन तुगलक
Q. राजा बनाने वाले के नाम से कौन विख्यात थे
- सैयद बंधु
Q. किसे घृणित कायर कहा गया है
- फर्रुखसियर
Q. औरंगजेब की मृत्यु के समय मुगल साम्राज्य में कुल कितने प्रांत थे
- 21
Q. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था ?
- इब्राहिम लोदी
Q. महावीर किस राजघराने में पैदा हुए थे?
- क्षत्रीय
Q. भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारंभ हुआ ?
- 9 अगस्त 1942
Q. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से सर्वप्रथम किसने संबोधित किया था
- सुभाष चंद्र बोस
Q. वास्कोडिगामा भारत कब आया था
- 1498
Q. कूल कितने वेद है
- 4
Q. बिंदुसार की मृत्यु के बाद अशोक को राज्य प्राप्त करने में किसने सहायता की थी
- राधा गुप्त
Q. अंग्रेजों ने ‘फूट डालो और शासन करों की नीति कब अपनाई?
- 1858 ई. में बाद
Q. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ
- 1526 ई.
मैं आशा करता हूं आप सभी को हमारे द्वारा दिए गए टेस्ट पसंद आए होंगे आप सभी ने टेस्ट में ज्यादा स्कोर किया होगा दोस्तों अगर आपको टेस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website