GK Quiz अगर आप भी सामान्य ज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हो तो आज मैं आप सभी को सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट दूंगा इसके अंदर दिए गए सभी प्रश्न हैं |
आप सभी का टेस्ट दे सकते हो इससे आप सभी को यह सभी प्रश्न भी आसानी से याद हो जाएंगे इसलिए आप सभी नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक टेस्ट दे |
निचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए है दोस्तों सभी प्रश्न आने वाले सभी एक्साम्स ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूण्र हे इसलिए आप इन सभी प्रश्नो का टेस्ट जरूर दे आप सभी को आपका रिजल्ट Online Test ख़तम होने के बाद मिल जाएगा |
GK Quiz In Hindi समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण Questions
Q. चंद्रमा पर पहुंचने वाला प्रथम व्यक्ति था
- नील आर्मस्ट्रांग
Q. भारत और पाकिस्तान द्वारा शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे
- 1972 में
Q. मई, 1998 में पोखरण में आणविक परीक्षण करने की ‘संक्रिया’ का कूट नाम क्या था?
- बुद्ध
Q. निम्न में से कौन-सा बौद्ध स्थल उत्तर प्रदेश में स्थित है?
- सारनाथ
Q. सिक्खों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल, हरमंदिर साहिब कहाँ स्थित है?
- अमृतसर लता
Q. उस विटामिन का नाम, जो किसी भी मांसाहारी भोजन में नहीं मिलता
- विटामिन सी
Q. महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता किसने कहा था?
- सुभाष चंद्र बोस
Q. किस घटना के बाद महात्मा गाँधी ने असहयोग आंदोलन को हिमालय जैसी भूल बताई थी?
- चौरी-चौरा कांड
Q. अलाउद्दीन खिलजी के शासन के दौरान निम्न में से कौन एक गवर्नर था ?
- गियाउद्दीन तुगलक
Q. संविधान की प्रसतावना का अभी तक कितनी बार संशोधन किया जा चुका है?
- एक बार
Q. शंकराचार्य ने किस सिद्धान्त का प्रतिपादन किया?
- अद्वैत वेदान्त का
Q. ‘विक्रमांकदेव चरित’ किसकी रचना है?
- विल्हण की
Q. कोणार्क का सूर्य मंदिर किसने बनवाया था
- नरसिंहदेव प्रथम
Q. सबसे पहले तोमर राजपूतों के काल में राजधानी बनी
- दिल्ली
Q. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व किया था?
- महात्मा गांधी
Q. विजयनगर के शासकों ने प्रोत्साहित किया
- तमिल, तेलुगू, और संस्कृत को
Q. 1420 ई. में विजयनगर साम्राज्य में आनेवाले इटली में यात्री का नाम था
- निकोलो डि कोन्टी
Q. 12वीं शताब्दी ईस्वी में निम्न में से किस सम्राट ने ओडिशा के सूर्य मंदिर
- नरसिंह देव आई
Q. 1947 में हैदराबाद का निज़ाम निम्न में से कौन था?
- उस्मान अली
GK Questions In Hindi समान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी प्रश्न पसंद आए होंगे और आप सभी ने टेस्ट भी दिया होगा अगर आपके टेस्ट में काम नंबर आए हैं तो आप से भी दोबारा से टेस्ट दे इसे आप अच्छा स्कोर कर पाएंगे और दोस्तों अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर करें धन्यवाद |
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website