Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CBSE CTET Social Studies Practice Set : यह सभी प्रश्न बार-बार एग्जाम में पूछे जाते हैं अवश्य देखें

Rate this post

नमस्कार दोस्तों CBSE CTET और अन्य Exams  के लिए  में Selected questions का  Test आप सब के लिए रोजाना लाता हु ये सभी प्रश्न आने वाले CBSE CTET, SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, या अन्य एक्साम्स  के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए इसलिए मेने आप सभी को CBSE CTET Social Studies Practice Set प्रोवाइड किया हे यह सभी प्रश्न सभी एग्जाम्स CBSE CTET , SSC GD, RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK, के लिए महत्वपूर्ण है |

अपनी तैयारी को और मजबूत बनाने के लिए यह सभी प्रश्नों को याद कर ले और मैंने नीचे आप सभी को ऑनलाइन टेस्ट के लिंक दिए हैं आप सभी ऑनलाइन टेस्ट भी देना निचे लिंक पर क्लिक करके वह आपको इन सभी क्वेश्चन के बाद मिल जाएंगे |

CBSE CTET Social Studies Practice Set

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा सर्वोत्तम विद्युत्-चालक है ?

(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) चाँदी
(D) ऐलुमिनियम

उत्तर:  (C) चाँदी / चाँदी सर्वोत्तम विद्युत्-चालक है.

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा कम्प्यूटर नेटवर्क नहीं है ?

(A) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क
(B) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क
(C) वैयक्तिक नेटवर्क
(D) महानगरीय क्षेत्र नेटवर्क

उत्तर:  (C) वैयक्तिक नेटवर्क / वैयक्तिक नेटवर्क कम्प्यूटर नेटवर्क नहीं है .

प्रश्न. उर्वरकों के निर्माण में निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रयोग में लाया जाता है ?

(A) फ्लुओरीन
(B) सीसा
(C) ऐलुमिनियम
(D) पोटैशियम

उत्तर:  (D) पोटैशियम / उर्वरकों के निर्माण में पोटैशियम तत्व प्रयोग में लाया जाता है.

प्रश्न. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ?

(A) आइसोप्रीन
(B) स्टाइरीन
(C) एथिलीन
(D) ब्यूटाडाईन

उत्तर:  (A) आइसोप्रीन / प्राकृतिक रबड़ आइसोप्रीन बहुलक है.

प्रश्न. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौनसा तत्व बहुतायत से पाया जाता है ?

(A) हीलियम
(B) आर्गन
(C) निऑन
(D) ऑक्सीजन

उत्तर:  (A) हीलियम / सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा हीलियम तत्व बहुतायत से पाया जाता है.

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा एल.पी.जी. का प्रमुख घटक है ?

(A) मेथैन
(B) ब्यूटेन
(C) प्रोपेन
(D) एथेन

उत्तर:  (C) प्रोपेन /निम्नलिखित में से प्रोपेन एल.पी.जी. का प्रमुख घटक है.

प्रश्न. आई. यू. सी. एन. द्वारा प्रमुख संकटग्रस्त जीवों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है ?

(A) सात वर्गों में
(B) पाँच वर्गों में
(C) छः वर्गों में
(D) चार वर्गों में

उत्तर:  (A) सात वर्गों में / आई. यू. सी. एन. द्वारा प्रमुख संकटग्रस्त जीवों को सात वर्गों में वर्गीकृत किया गया है .

प्रश्न. मीनामाता रोग किस कारण से हुआ था ?

(A) पारा
(B) जस्ता
(C) कैडमियम
(D) सीसा

उत्तर:  (A) पारा / मीनामाता रोग पारा कारण से हुआ था.

प्रश्न. ओज़ोन परत कहाँ पाई जाती है ?

(A) समतापमंडल
(B) बहिर्मंडल
(C) क्षोभमंडल
(D) आयनमंडल

उत्तर:  (A) समतापमंडल / ओज़ोन परत समतापमंडल पाई जाती है.

प्रश्न. पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था ?

(A) टोक्यो
(B) हाँगकाँग
(C) नागासाकी
(D) हिरोशिमा

उत्तर:  (D) हिरोशिमा / पहली बार परमाणु बम हिरोशिमा फेंका गया था

प्रश्न. युआन किस देश की मुद्रा है ?

(A) जापान
(B) इटली
(C) यूगोस्लाविया
(D) चीन

उत्तर:  (D) चीन / युआन किस देश की मुद्रा है.

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा प्रक्षेपास्त्र ‘वायु-से-वायु’ वाला प्रक्षेपास्त्र है ?

(A) पृथ्वी
(B) अस्त्र
(C) आकाश
(D) अग्नि

उत्तर:  (B) अस्त्र / अस्त्र प्रक्षेपास्त्र ‘वायु-से-वायु’ वाला प्रक्षेपास्त्र है.

प्रश्न. संतोष ट्राफी किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) फुटबॉल
(B) बैडमिंटन
(C) बास्केटबॉल
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:  (A) फुटबॉल / संतोष ट्राफी फुटबॉल खेल से सम्बन्धित है.

प्रश्न. कथकली शास्त्रीय नृत्य किस राज्य से शुरू हुआ था ?

(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) केरल

उत्तर:  (D) केरल / कथकली शास्त्रीय नृत्य केरल राज्य से शुरू हुआ था.

प्रश्न. पोलियो की रोकथाम के लिए पहली प्रभावी वैक्सीन किसने बनाई थी ?

(A) जे. एच. गिब्बन
(B) जोनस ई. साल्क
(C) राबर्ट एडवर्ड्स
(D) जेम्स सिम्पसन

उत्तर:  (B) जोनस ई. साल्क / पोलियो की रोकथाम के लिए पहली प्रभावी वैक्सीन जोनस ई. साल्क बनाई थी.

प्रश्न. ‘केप ऑफ गुड होप’ के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी ?

(A) वास्को डि गामा
(B) अमुदसेन
(C) क्रिस्टोफर कोलम्बस
(D) जॉन काबोट

उत्तर:  (C) क्रिस्टोफर कोलम्बस / ‘केप ऑफ गुड होप’ के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज क्रिस्टोफर कोलम्बस की थी .

प्रश्न. दीने-इलाही बनाने का मूल उद्देश्य था ?

(A) विश्वबंधुत्व
(B) वैश्विक मैत्री
(C) वैश्विक भरोसा
(D) वैश्विक निष्ठा

उत्तर:  (A) विश्वबंधुत्व / दीने-इलाही बनाने का मूल उद्देश्य विश्वबंधुत्व था .

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौनसा लार (Saliva) का लाभ नहीं है ?

(A) यह निगलने में मदद करती है कक
(B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है
(C) यह मुख तथा दाँतों को साफ़ रखती है
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर:  (B) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है / यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है लार (Saliva) का लाभ नहीं है.

प्रश्न. पश्चिम बंगाल में रानीगंज का सम्बन्ध है ?

(A) कोयला क्षेत्रों से
(B) लौह-अयस्क से
(C) मैंगनीज़ से
(D) कॉपर से

उत्तर:  (A) कोयला क्षेत्रों से / पश्चिम बंगाल में रानीगंज का सम्बन्ध कोयला क्षेत्रों से है .

प्रश्न. ड्रेन का सिद्धान्त (The Theory of Drain) किसने प्रतिपादित किया था ?

(A) तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) गोखले
(D) गोविंद रानाडे

उत्तर:  (B) दादाभाई नौरोजी / ड्रेन का सिद्धान्त (The Theory of Drain) दादाभाई नौरोजी प्रतिपादित किया था.

प्रश्न. आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचकांक उपलब्ध कराया जाता है ?

(A) वर्ष – प्रति वर्ष, प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि द्वारा
(B) वर्तमान कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि द्वारा
(C) बचत अनुपात में वृद्धि द्वारा
(D) भुगतान संतुलन की स्थिति में सुधार द्वारा

उत्तर:  (A) वर्ष – प्रति वर्ष, प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि द्वारा / आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचकांक वर्ष – प्रति वर्ष, प्रति व्यक्ति वास्तविक आय में वृद्धि द्वारा उपलब्ध कराया जाता है.

प्रश्न. सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आँख का अंग है ?

(A) लेंस
(B) एक्विअस ह्यूमर
(C) काचाभ द्रव (विट्रियस ह्यूमर)
(D) कार्निया

उत्तर:  (A) लेंस / लेंस सबसे अधिक अपवर्तनांक वाला आँख का अंग है.

प्रश्न. उस खाद्य फसल का नाम बताइए जो भारत में सबसे अधिक उपज देती है ?

(A) गेहूँ
(B) जवार
(C) मक्का
(D) चावल

उत्तर:  (D) चावल / चावल भारत में सबसे अधिक उपज देती है .

प्रश्न. ज़ोजी ला दर्रा जोड़ता है ?

(A) श्रीनगर और लेह को
(B) अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत को
(C) चंबा और स्पिती को
(D) कालिम्पांग और ल्हासा को

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट में जरूर बताए।

अपनी तैयारी को मजबूत बनाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन टेस्ट जरूर दे

भूगोल ऑनलाइन टेस्ट  यहा क्लिक करे
विज्ञान ऑनलाइन टेस्ट  यहा क्लिक करे
इतिहास ऑनलाइन टेस्ट  यहा क्लिक करे
सामान्य ज्ञान ऑनलाइन टेस्ट  यहा क्लिक करे
Topic Wise Online GK Testयहा क्लिक करे

अंतिम शब्द

CBSE CTET Social Studies Practice Set अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो

Fb Group –  Click Here

Telegram Group – Click Here

में आशा करता हु आप सभी को ये सभी प्रश्न पसंद आय होंगे और आप सभी कोCBSE CTET Social Studies Practice Set याद हो गए होंगे दोस्तों अगर आप सभी को हमारे द्वारा प्रोवाइड किये गए टेस्ट पसंद आय तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करो जिससे आप अपने दोस्तों को  फ्री ऑनलाइन प्रोवाइड कर सको। धन्यवाद

Subham Kumar

Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website

Social Media Group Cards
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment