Budget GK question in Hindi 2024: सभी प्रतियोगी परीक्षा में बजट से संबंधित प्रश्न महत्वपूर्ण है इसलिए आज मैं आप सभी को Budget GK question and answer in hindi बताऊंगा अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK की तैयारी करते हो तो बजट gk questions in hindi 2024 आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है साथ ही बजट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में भी चर्चा करेंगे |
अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हो तो उसमें करंट अफेयर्स के प्रश्न बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स को टॉपिक वाइज कवर करने से आसानी होती है इसलिए आज मैं आप सभी को Budget GK question in hindi 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में बताऊंगा और साथ में उसका ऑनलाइन टेस्ट भी आप सभी को दूंगा जिससे आप उन सभी प्रश्नों को आसानी से याद कर सकते हो |
बजट Budget gk questions Online Test in hindi | बजट से संबंधित प्रश्न Online Test
बजट 2024 Gk Questions In Hindi | बजट से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 2024
Q. अंतरिम बजट 2024 किसने पेश किया है
- निर्मला सीतारमण
Q. बजट शब्द का क्या अर्थ होता है
- चमड़े का बैग
Q. भारत में पहला बजट ईस्ट इण्डिया कंपनी के जेम्स विल्सन ने कब पेश किया था
- 18 फरबरी 1860
Q. भारत में बजट प्रणाली की शुरुआत किस वाइसराय के कार्यकाल के दौरान की गयी थी
- लार्ड कैनिंग
Q. संविधान में बजट शब्द की जगह क्या प्रयोग हुआ है
- एनुअल फिनेंसिअल स्टेटमेंट, वार्षिक वित्तीय विवरण
Q. किस वर्ष सर विलियम एक्वर्थ की अध्यक्षता में ईस्ट इंडिया रेलवे कमेटी की सिफारिसो पर सामान्य सरकारी वित्त से रेलवे वित्त को अलग कर दिया
- 1924
Q. भारत का केन्द्रीय बजट और रेलवे बजट किस वर्ष में विलय किया गया था
- 2017
Q. कौन सा मंत्रालय बजट पेश करता है
- वित्त मंत्रालय
Q. स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने पेश किया था
- आर के शनमुखन चेट्टी
Q. स्वतंत्र भारत का पहला बजट आर के शनमुखन चेट्टी ने कब पेश किया था
- 26 नवम्बर 1947
Q. कौन सा बजट भारत का पहला पपेरलेस बजट प्रस्तुत किया था
- बजट 2021 -2022
Q. संविधान के किस अनुच्छेद में आम बजट की चर्चा होती है
- 112
Q. स्वतंत्र भारत का पहला बजट कब पेश किया गया था
- 1947
Q. fy25 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य कितना आँका गया है
- 5.1%
Q. fy24 का कुल व्यय संशोधित होकर कितने रुपए हो गया
- 44.90 लाख करोड़
Q. वित्त वर्ष 24 के उधार के आलावा कुल प्राप्तिया कितने लाख करोड़ है
- 27.56 लाख करोड़
Q. fy 25 में कुल उधारी का लक्ष्य कितना है
- 11.75लाख करोड़
Q. fy 24 कर प्रात्तिया कितना है
- 23.24 लाख करोड़
Q. fy 26 तक राजकोषीय घाटे को कितने प्रतिशत से कम करने का लक्ष्य है
- 4.5
Q. fy25 सकल बाजार उधार कितना देखा गया है
- 14.13 लाख करोड़
Q. संसद में कितनी बार पेपरलेस बजट को पेश किया गया है
- 4
Q. भारत की पूर्णकालीन महिला वित्त मंत्री कौन है
- निर्मला सीतारमण
Q. भारत की पहली महिला वित्तमंत्री कौन है
- इन्द्रिरा गाँधी
Q. लगातार 6वी बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री कौन बनी है
- निर्मला सीतारमण
Q. भारत में शुन्य बेस बजट का प्रयोग पहली बार किस वर्ष से किया गया था
- 1987
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी बजट 2024 Gk Questions In Hindi से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 2024 पसंद आए होंगे आप सभी इन सभी प्रश्नो को याद केर लेना आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
Thank you so much
Thanks