Aditya- L1 questions and answers in hindi: आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा में Aditya- L1 से संबंधित questions and answers बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है करंट अफेयर्स में मिशन आदित्य L1 से संबंधित प्रश्न आने के संभावना बहुत ही ज्यादा है इसलिए आज मैं आप सभी को मिशन आदित्य L1 questions and answers in hindi महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आया हूं यह सभी प्रश्न एग्जाम को देख कर बनाए गए हैं यह सभी प्रश्न बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है |
Aditya- L1 question answer in hindi अगर आप किसी भी Exams RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK परीक्षा की तैयारी करते हो तो उसमें करंट अफेयर्स बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है हम अपनी वेबसाइट पर करंट अफेयर्स टॉपिक वाइज लाते रहते हैं आज का टॉपिक है Aditya- L1 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न इन सभी प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट भी आप सभी को प्रोवाइड किया है इसमें सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है इसलिए सभी ध्यान से टेस्ट देना |
Note – मिशन आदित्य L1 से संबंधित प्रश्न 2023 आप सब यह प्रैक्टिस सेट करने से पहले निचे दिए गए सभी प्रश्न पढ़ जरूर लेना जिससे आप टेस्ट में एक अच्छा स्कोर कर पाओ |
सरकारी नौकरियों फ्री टेस्ट सीरीज की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें लिंक नीचे दिए गए है-
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
मिशन आदित्य L1 Questions Online Test in hindi | मिशन आदित्य L1 से संबंधित प्रश्न Online Test
Aditya- L1 Question Answer in hindi | मिशन आदित्य L1 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 2023
Q. ISRO ने हाल ही सूर्य के अध्ययन के लिए लॉन्च किया है
- आदित्य एल 1
Q. भारत का सूर्य अध्ययन के लिए कौन सा मिशन है
- पहला
Q. आदित्य एल 1 को कब लॉन्च किया गया
- 2 Sep 2023
Q. आदित्य एल 1 को कहा से लॉन्च किया गया
- श्री हरिकोटा
Q. आदित्य एल 1 को कहा भेजा जाएगा ?
- लैंग्रेज L 1
Q. आदित्य L 1 को इसरो के किस रॉकेट द्वारा लॉन्च किया है
- PSLV XL
Q. प्रारंभ में आदित्य एल 1 को कहा रखा जाएगा
- निम्न पृथ्वी कक्षा
Q. लैंग्रेज़ पॉइंट का नाम किस वैज्ञानिक के नाम पर रखा गया है
- जोसेफी लुई लैंग्रेज़
Q. जहां सूर्य और पृथ्वी के बीच लगने वाला आकर्षण बल जीरो हो जाता है उसे क्या कहते है
- लैंग्रेज़ पॉइंट
Q. सूर्य के चारों तरफ कितने लैंग्रेज़ बिंदु है
- 5
Q. PAPA क्या है
- प्लाज्मा एनालाइजर पैकेज फॉर आदित्य
Q. VELC क्या है
- विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ
Q. पृथ्वी से लैंग्रेज L 1 की दूरी लगभग कितनी है
- 1.5 मिलियन किलोमीटर
Q. आदित्य एल 1 लगभग कितने दिनो बाद लैंग्रेज l1 पर पहुंच जाएगा
- 127 दिन
Q. आदित्य एल 1 का वजन कितना हैं
- 1480.7kg
Q. सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन का क्या नाम है ?
- आदित्य L1
Q. ‘आदित्य L1 मिशन’ को किस रॉकेट से लॉन्च किया गया है ?
- PSLV XL C57
Q. ISRO के ‘आदित्य-एल1 (Aditya-L1) मिशन के प्रधान वैज्ञानिक कौन है?
- डॉ. शंकर सुब्रमण्यम के
Q. ‘आदित्य L1’ मिशन में L से क्या तात्पर्य है ?
- Lagrange
Q. आदित्य L1′ किसका अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन है ? /
- सूर्य
Q. ‘आदित्य L1’ मिशन को किस स्पेस एजेंसी ने लॉन्च किया है ?
- ISRO
Q. आदित्य L1 सूर्य – पृथ्वी प्रणाली के ‘लैग्रेंजियन पॉइंट (L1)’ के पास किस ऑर्बिट में स्थापित किया जायेगा ?
- हेलो ऑर्बिट
Q. ‘आदित्य L1 मिशन’ का प्रमुख विज्ञान उद्देश्य क्या है ?
- सौर ऊपरी वायुमंडलीय (क्रोमोस्फीयर और कोरोना) गतिशीलता का अध्ययन
- क्रोमोस्फेरिक और कोरोनल हीटिंग का अध्ययन
- ‘सन- अर्थ लैग्रैनियन प्वाइंट 1’ (L 1) की कक्षा से सूर्य का अध्ययन
- सौर प्रभामंडल के अध्ययन
Q. ‘लैग्रेंज पॉइंट 1′ का नामकरण किस इतालवी – फ्रांसीसी गणितज्ञ के नाम पर किया गया है ?
- जोसेफ लुइस लैग्रेंज
Q. भारत सूर्य मिशन लॉन्च करने वाला एशिया का कौनसा देश बन गया है ?
- पहला
Q. लैग्रेंजियन बिंदु वे हैं जहां दो वस्तुओं के बीच कार्य करने वाले सभी बल एक-दूसरे को निष्प्रभावी कर देते हैं ?
- गुरुत्वाकर्षण बल
Q. ‘आदित्य – L1 मिशन’ के साथ कितने पेलोड भेजे जाएंगे ?
- 7
आदित्य एल-1 के प्रमुख 7 पेलोड –
1. दृश्यमान उत्सर्जन रेखा कोरोनाग्राफ (VELC)
2. सौर पराबैंगनी इमेजिंग टेलीस्कोप (SUIT)
3. सौर निम्न ऊर्जा एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (SOLEXS)
4. उच्च ऊर्जा L1 कक्षीय एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर (HEL1OS)
5. आदित्य सौर पवन कण प्रयोग (ASPEX)
6. आदित्य के लिए प्लाज्मा विश्लेषक पैकेज (PAPA)
7. उन्नत त्रि-अक्षीय उच्च रिज़ॉल्यूशन डिजिटल मैग्नेटोमीटर
Q. ‘आदित्य L1 मिशन’ की अवधि कितनी है ?
- लगभग 5.2 वर्ष
Q. आदित्य L1 सौर मिशन का कुल द्रव्यमान कितना है ?
- 1475 कि.ग्रा
Q. सूर्य का ताप किस से मापा जाता है
- पाईरोमीटर
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी Aditya- L1 Question Answer in hindi Aditya- L1 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 2023 पसंद आए होंगे दोस्तों ये ऑनलाइन टेस्ट आप सभी के लिए बोहत जयादा महत्वपूर्ण हे ये आने वाले सभी एक्साम्स जैसे RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK आदि को देखते हुए बनाया गया हे इसलिए आप सभी इन सभी प्रश्नो को याद केर लेना आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
Nic3