Agnipath yojna kya he
सेना हमारे देश का ऐसा महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमारे देश को हमेशा से सुरक्षित रखता है। हमारे देश कई वीर ऐसे हैं जो सेना में भर्ती होना चाहते हैं और अपने देश की सेवा करना चाहते हैं। युवाओं के सेना में भर्ती होने की इसी इच्छा को देखते हुए हमारे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने “अग्निपथ स्कीम” लॉन्च किया है जिसके अंतर्गत सभी लड़की एवं लड़कियां सेना में भर्ती होने का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह एक ऐसी स्कीम है जो युवाओं के लिए सेना में रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
आज के इस लेख में हम आपको अग्निपथ स्कीम के बारे में सभी तरह की जैसे, अग्निपथ योजना के लाभ, महत्व एवं विशेषताओं के बारे में जानकारियां देने वाले हैं। साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि Agnipath yojna kya he? इसमें कैसे प्रतिभाग लिया जा सकता है? इसका आवेदन किस प्रकार किया जाएगा? और इससे आपको रोजगार कैसे प्राप्त हो सकता है? यदि आप भी अग्निपथ स्कीम के बारे में संपूर्ण जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज के हमारे इस लेख से अंत तक जुड़े रहे।
सारांश
- मंत्रालय का नाम : रक्षा मंत्रालय
- योजना का नाम : अग्निपथ योजना
- अग्निपथ स्कीम किसके द्वारा शुरू किया गया : श्री राजनाथ सिंह
- अग्निपथ योजना कब शुरू हुई : 14 जून, 2022
- आवेदन के लिए योग्यता : भारतीय युवा जिनकी उम्र 17.5 वर्ष से 21वर्ष की हो।
- भर्ती के लिए पदों की संख्या : 46000
- आवेदन का तरीका : Online
- वेतन : ₹30000 से ₹40000
- योजना का मुख्य उद्देश्य : एक अनुभवी सेना का निर्माण करना
- नौकरी की समय सीमा : 4 वर्ष
- आधिकारिक वेबसाइट : mod.gov.in
Note – 1 साल के लिए अग्नीपथ योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया है
अग्नीपथ योजना क्या है? (Agnipath yojna kya he)
अग्नीपथ योजना श्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा शुरू की गई एक लाभप्रद योजना है। हमारे रक्षा मंत्री ने इस योजना की घोषणा 14 जून 2022 को की।
इस योजना के तहत युवाओं की भर्ती देश की सेना के तीन अंगो, थल सेना, जल सेना, एवं वायु सेना, में की जाएगी। सेना में भर्ती इन वीरों को अग्निवीर कहा जाएगा। यह योजना 4 साल की होगी। इस योजना में सर्वप्रथम युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा।
किसी भी सेना में भर्ती के बाद जो भी युवा इस योजना के तहत सेना में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हैं उन्हें सेना में हमेशा के लिए शामिल कर लिया जाएगा और बाकीओं को निकाल दिया जाएगा।
ऐसा कहा गया है कि इस योजना में 25% युवाओं की हमेशा के लिए भर्ती की जाएगी और 75% युवाओं को नौकरी छोड़नी पड़ेगी।
आगे चलकर इस योजना में यह प्रतिशत को 50%-50% भी किया जा सकता है। अग्निपथ योजना का सबसे पहला बैच 2023 का होगा और इस बैच के लिए सेना भर्ती अगले 3 महीने में शुरू कर दी जाएगी।
TOD Scheme का पूरा नाम (What is the Full form of TOD? TOD Full Form in Army )
अग्नीपथ योजना TOD scheme नाम दिया गया है। TOD का पूरा नाम Tour of Duty है। Tour of Duty Scheme का अर्थ है, आप सेना में भर्ती हो और कुछ समय के लिए सेना के माध्यम से देश की सेवा करें। कुछ समय के लिए देश की सेवा करने के बाद वापस आ जाएं। Tour का अर्थ ही है, किसी जगह पर थोड़े समय के लिए जाना और फिर वापस आ जाना। इसी तरह यह अग्निपथ योजना भी बनाई गई है।
अग्निपथ योजना का उद्देश्य (Objective of Agnipath Scheme)
अग्निपथ योजना का सबसे मुख्य उद्देश्य हमारे सैन्य बल को मजबूत करना है। राजनाथ सिंह जी ने PM Agnipath Yojna 2022 के दौरान घोषणा करते हुए यह भी कहा है कि, “भारत की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह अग्नीपथ योजना शुरू की गई है।” जितने अधिक से अधिक अनुभवी हमारे देश की सेना में होंगे उतना ही हमारा देश सुरक्षित होगा।
साथ ही अग्निपथ योजना का उद्देश्य युवाओं में रोजगार के अवसर को बढ़ावा देना है। सेना में जब सभी अभी वीरों की भर्ती हो जाएगी तो उनमें से कई अग्नि वीरों को सेना में हमेशा के लिए रोजगार प्राप्त हो जाएगा।
जिन भी अग्नि वीरों को सेना से निकाला जाएगा उनके लिए भी सरकार ने कई अन्य विकल्पों को पेश किया है हालांकि अभी सरकार ने इस पर पूरी जानकारी नहीं दी है।
रक्षा मंत्री द्वारा यह भी बताया गया है कि इस योजना का उद्देश्य सेना के तीनों अंगों के सेवाओं के पेंशन और वेतन खर्च को कम करना है जो कि इस समय काफी तेजी से बढ़ा हुआ है।
अग्नीपथ योजना के फायदे (Agnipath Yojna Ke fayde)
ऐसी अग्निपथ योजना से देश के पुरुष एवं महिलाओं दोनों को काफी लाभ प्राप्त होने वाला है। ऐसे वीर पुरुष एवं महिला जो सेना में भर्ती होने के इच्छुक हैं, वे इस योजना के तहत अपनी मनपसंद सेना में भर्ती हो सकते हैं। इस योजना के कुछ प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं –
- यह युवाओं के लिए एक बहुत ही अनोखी नीति है जिसके द्वारा युवा देश की सेवा कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत सभी अग्निवीरों को काफी अच्छा वेतन भी प्राप्त होगा।
- हमारे देश का सैन्य बल और भी मजबूत होगा और युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा।
- सेना में भर्ती होने के बाद अग्निवीरों को 6 महीने के लिए सेना से संबंधित सर्वोत्तम संस्थानों में प्रशिक्षण का अवसर भी प्राप्त होगा।
- 4 साल की नौकरी के सफल समापन के बाद अग्नि वीरों को Certificate भी प्रदान किया जाएगा।
- Agnipath Scheme में प्रतिभाग लेने से युवाओं के लिए रोजगार के अन्य अवसर भी खुल जाएंगे। जो भी अग्निवीर 4 साल बाद सेवा मुक्त हो जाएगा, उसे Corporate कंपनियों द्वारा भी hire कर लिया जाएगा। साथ ही सरकार भी उनके रोजगार के लिए प्रयास करेगी।
अग्निपथ योजना में आवेदन करने के लिए योग्यता (Elegibility Criteria Of Agnipath Scheme)
इस योजना के तहत युवाओं के लिए कुछ पात्रता भी रखी गई है। जो भी युवा नीचे दिए गए पात्रता पर खरा उतरता है उसे अग्निपथ योजना में भाग लेने का मौका मिलेगा और वही इस योजना के लिए आवेदन भी कर सकेगा।
- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12 वीं पास होना आवश्यक है।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवारों को सभी चिकित्सा संबंधी उपचारों को पूरा करना होगा।
- अग्निपथ योजना के लिए आवेदकों की आयु सीमा 17.5 वर्ष से लेकर 21 वर्ष रखी गई है।
Note :- 1 साल के लिए अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए यह आयु सीमा 21 वर्ष से 23 वर्ष कर दी गई है, क्योंकि पिछले 2 वर्षों में सेना में कोई भर्ती नहीं हुई है, इसलिए सरकार ने 23 वर्ष के युवाओं को सेना में भर्ती करने का फैसला लिया है।
अग्नीपथ योजना से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज (Agnipath Yojna Documents)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- मेडिकल सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
अग्निपथ योजना का Syllabus (Agnipath Scheme Syllabus)
अग्नीपथ योजना का Syllabus अभी अधिकारिक रूप से नहीं बताया गया है। जैसे ही हमें इसकी जानकारी मिलेगी हम आपसे जरूर साझा करेंगे।
अग्निपथ योजना का वेतन (Agnipath Scheme Salary)
इस योजना के तहत अग्निवीरों के लिए हर वर्ष अलग-अलग वेतन निश्चित किया है जो कि इस प्रकार हैं –
Year | Monthly Package | Salary in hand | Contribution to Agniveer corpus fund 30% | Contribution to corpus fund by GoI |
1st | 30000 | 21000 | 9000 | 9000 |
2nd | 33000 | 23100 | 9900 | 9900 |
3rd | 36500 | 25580 | 10950 | 10950 |
4th | 40000 | 28000 | 12000 | 12000 |
अग्निपथ योजना के अंतर्गत शामिल पैकेज में अन्य लाभ (Another Package of Agnipath Scheme)
इसके अलावा इस योजना के तहत सरकार ने अग्नि वीरों को कुछ अन्य लाभ भी देने का निश्चय किया है, जैसे –
- यदि सेवा के दौरान कोई वीर शहीद हो जाता है तो उसके परिवार को सेवा निधि समेत लगभग एक करोड़ रुपये मिलेंगे । इसके अलावा, शहीद की बची हुई सेवा की पूरी सैलरी भी परिवार को प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत वेतन के अलावा अग्नि वीरों को 48 लाख रुपए का जीवन बीमा भी प्रदान किया जाएगा।
- सेवा के दौरान यदि कोई वीर दिव्यांग हो जाता है तो उसे ₹15 लाख से लेकर ₹ 44 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- चार साल की सेवा के समापन के बाद अग्निवीरों को सेवानिधि पैकेज के अंतर्गत ₹11.71 लाख की राशि भी प्रदान की जाएगी जोकि कर मुक्त होगी।
अग्निपथ योजना के लिए उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया (Selection Process of Agnipath Scheme)
सेना में भर्ती होने के लिए पहले जिस चयन प्रक्रिया का उपयोग किया जाता था उसी चयन प्रक्रिया के द्वारा भी अग्निपथ योजना के लिए अग्नि वीरों का चयन किया जाएगा।
- सेना में भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी।
- परीक्षा के बाद एक Merit List बनाई जाएगी जिसके अनुसार उम्मीदवारों का Selection किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का Physical test होगा।
- Physical Test करने वाले उम्मीदवारों को सेना में भर्ती कर लिया जाएगा।
अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में होने वाली भर्तियां (Seats For Agnipath Yojna)
अग्निपथ योजना में भारतीय सेना में नीचे दिए गए पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
सेना | पहले से दूसरे साल | तीसरे साल | चौथे साल |
भारतीय थल सेना | 40,000 | 45,000 | 50,000 |
भारतीय जल सेना | 3500 | 4400 | 5300 |
भारतीय वायु सेना | 3000 | 3000 | 3000 |
अग्नीपथ योजना का आवेदन कैसे भरें (How to apply for Agnipath Yojna)
अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती के लिए आवेदन पत्र की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। जहां तक उम्मीद की जा रही है कि अन्य नौकरियों की भर्ती के लिए जिस तरह आवेदन किया जाता है।
उसी प्रकार अग्निपथ में भर्ती के लिए भी आवेदन किया जाएगा। आप आवेदन करने के लिए इन पत्रिकाओं को अपना सकते हैं –
- अग्नीपथ योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अग्निपथ भर्ती की पात्रता देखें।
- अग्निपथ भर्ती की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरे।
- फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- अग्निपथ योजना के लिए तय की गई फीस का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल ले।
Note :- अग्निपथ योजना की फीस की घोषणा नहीं की गई है लेकिन आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समय-समय पर जरूर जांच करते रहे।
अग्नीपथ योजना का विरोध प्रदर्शन ( Protest against Agneepath scheme)
अग्नीपथ योजना के बारे में सुनकर युवा इस योजना का विरोध कर रहे हैं। खासकर ऐसे युवा, जिनकी उम्र अभी 21 वर्ष की है, उनका विरोध प्रदर्शन इस योजना के लिए काफी ज्यादा है।
युवाओं का कहना है कि इस अग्निपथ योजना को खारिज करके जो नियमित रूप से सेना भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही थी उसे ही वापस लाया जाए।
21 वर्षीय युवा इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि 2 साल तक कोई भी सेना की भर्ती नहीं आई थी और अब सरकार ने यह अग्नीपथ योजना लाया है, जिसकी आयु सीमा भी 21 वर्ष रखी गई है इसलिए जो युवा 2 साल से सेना में भर्ती होने का इंतजार कर रहे थे, वे अब फॉर्म नहीं भर पाएंगे।
युवाओं का विरोध में कहना है कि 4 साल बाद हमें नौकरी कैसे प्राप्त होगी।
युवाओं के विरोध प्रदर्शन पर सरकार का स्पष्टीकरण ( Government’s clarification on Agnipath Scheme Protest)
सरकार ने युवाओं के भ्रम को दूर करने के लिए स्पष्टीकरण भी दिया है। अग्नि वीरों को इन 4 सालों में बेहतरीन ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके द्वारा सभी युवा अधिक अनुशासित एवं कौशल युक्त होंगे इससे उन्हें कारपोरेट में भी जॉब मिलने में आसानी होगी।
साथ ही सरकार ने 1 साल के लिए अग्नीपथ योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया है जिससे कि जो लोग 2 साल से सेना में भर्ती होने का इंतजार कर रहे थे उन्हें भी सेना में भर्ती होने का मौका मिल पाएगा।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Agnipath yojna kya he? उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी काफी अच्छी लगी होगी। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और किसी भी तरह के प्रश्न पूछने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।
यह भी पढ़े
- UPSC के लिए 5 महत्वपूर्ण किताबे | Best 5 books for UPSC Preparation in Hindi
- IRS full form in Hindi | आईआरएस (IRS) बनने हेतु शैक्षणिक योग्यता
- SDM full form in Hindi | एसडीएम (SDM) बनने हेतु शैक्षणिक योग्यता
- Ias full form in hindi | IAS की शुरुआत कैसे हुई
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
प्रश्न 1. अग्निवीर योजना क्या है?
उत्तर – अग्नीपथ योजना को ही अग्निवीर योजना कहा जाता है। अग्निपथ योजना में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अग्निवीर कहा जाएगा।
प्रश्न 2. अग्निपथ योजना कब से लागू होगी?
उत्तर – अग्निपथ योजना की घोषणा 24 जून को हुई थी।
प्रश्न 3. अग्निपथ स्कीम में कितनी सैलरी मिलेगी।
उत्तर – अग्निपथ स्कीम में अग्निवीरो के लिए हर वर्ष की अलग-अलग वेतन निश्चित की गई है।
प्रश्न 4. क्या अग्निपथ योजना से भर्ती हुए जवानों को पेंशन मिलेगी?
उत्तर – नहीं,
प्रश्न 5 – अग्निपथ योजना आर्मी आयु सीमा क्या है?
उत्तर – अग्निपथ योजना आर्मी आयु सीमा 17.5 से लेकर 23 वर्ष तक की है।
Hello friends, my name is Subham Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Current Affairs, Online Test, Test Series through this website
Agnipath yojna me race kitni hogi
Official notification aate hi ham jankari apko bta denge abhi notification out nahi huaa he
Thanks for your comment
हमे ये योजना सही लगी हम अपने बेटे को अवश्य भेजेंगे देश सेवा के लिए अभी वो 16 साल का है 17 में आते ही भर्ती कराऊंगा
Great Thanks for your comment
क्या उम्मीदवार को अपना कार्यकाल (4 साल) पूरा करने के बाद दूसरी सरकारी नौकरी पाने का लाभ मिलेगा
Yes Defence Me Abhi khaa he 10% ki relaxation milega Jaise hi official jankari aygi ham apko bta denge
Thanks For Your Comment
आग्निविर् banna chahta hu
Great Thanks For Your Comment
Please medical ke bare m jankari deajea please dear sir
Abhi Official Notification Jari nahi hua he jaiese hi jari hota he ham apko bta dainge
Thanks for your comment
Super good nice so cute army 🪖🪖
Thanks for Your Comment
What the height for selection
Abhi Official Notification Jari nahi hua he Jise hi hota he ham apko bta denge
Thanks for your comment
dear sir help me kese kare sir koi video dal do . plese sir reply me
Okay
dear sir help me kese kare sir koi video dal no . plese sir reply me
Kya isme girl bi participate krti h
Yes 24 June ko sunne me aaya he first notification jari hoga tab ham apko detail me bta denge
Thanks For Your Comment
मै भी अपने बच्चे को अग्नि पथ में भर्ती करवाना चाहता हूं जब भी मौका मिलता है फार्म जमा करेंगे और इसके जरिए ही अपने देश की रक्षा कर सकुगा
Great
Thanks For Your Comment
Mai abhi 16 saal ka hu jaise hi 17 saal ka huga vaise he apply karunga agnipath ke liye
Great Thanks for your Comment
Bijor
Hello
Yes
Agnipath ki pariksha hota haz