
नमस्कार दोस्तों अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी जैसे RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK आदि की तयारी कर रहे हो तो उसमे समान्य ज्ञान के प्रश्न बोहत ज्यादा महत्वपूर्ण होते हे इसलिए ये मौलिक अधिकार से सम्बंधित 25+ ( Important Gk Questions For) प्रश्नो का Online Test बोहत ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हे आप सभी को इन सभी प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट प्रोवाइड किया गया हे |
Note – मौलिक अधिकार से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test आप सब यह प्रैक्टिस सेट करने से पहले निचे दिए गए सभी प्रश्न पढ़ जरूर लेना जिससे आप टेस्ट में एक अच्छा स्कोर कर पाओ |
मौलिक अधिकार से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test
- 45+ Topic Wise Gk Test Series in Hindi | Free Gk Online Test In Hindi
- समान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट ( 165 ) 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test
मौलिक अधिकार से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test | RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK
Q. मौलिक अधिकार को किस देश के संविधान से लिया गया है.?
- अमेरिका
Q. मौलिक अधिकार भारतीय संविधान के किस भाग में वर्णित हैं.?
- भाग-3
Q. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 को संविधान की आत्मा किसने कहा था?
- डॉ बी आर अंबेडकर
Q. भारतीय संविधान के किस भाग को भारत का अधिकार पत्र या मैग्नाकार्टा कहा जाता है.?
- भाग 3
Q. मूल संविधान में कितने मौलिक अधिकार थे.?
- 7
Q. संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकार की श्रेणी से कब हटा दिया गया.?
- 1978 (44 संविधान संशोधन)
Q. कौन मौलिक अधिकार नहीं है.?
- संपत्ति का अधिकार
Q. धर्म,नस्ल एवं जाति या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव का निषेध संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है.?
- अनुच्छेद 15
Q. समानता का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है.
- अनुच्छेद 14 से 18
Q. वर्तमान में संविधान के अनुच्छेद 300(a) के अंतर्गत किसे रखा गया है.?
- संपत्ति का अधिकार
Q. भारत सरकार द्वारा विभिन्न बड़े पुरस्कार किस अनुच्छेद के तहत दिए जाते हैं?
- अनुच्छेद 18
Q. कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और विरोध में संरक्षण का अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित है.?
- अनुच्छेद 22
Q. 6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा का प्रावधान किस अनुच्छेद के अंतर्गत सुरक्षित हैं.?
- अनुच्छेद 21(क)
Q. किस संविधान संशोधन से यह व्यवस्था कर दी गई कि मूल अधिकारों में भी संशोधन किया जा सकता है?
- 24 संविधान संशोधन
Q. भारतीय संसद में पहला निवारक निरोध अधिनियम कब पारित किया गया था.?
- 26 जनवरी 1950
Q. शोषण के विरुद्ध अधिकार का वर्णन किस अनुच्छेद में वर्णित है.
- अनुच्छेद 23 से 24
Q. संवैधानिक उपचारों का अधिकार का वर्णन भारत संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है.?
- अनुच्छेद 32
Q. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम मूल अधिकारों की मांग की गई थी.?
- 1931 के कराची अधिवेशन में
Q. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार का वर्णन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है.?
- अनुच्छेद 25 से 28
Q. अस्पृश्यता का अंत का किस अनुच्छेद में वर्णित
- अनुच्छेद 17
Q. संघ बनाने की स्वतंत्रता का वर्णन किस अनुच्छेद में वर्णित है.?
- अनुच्छेद 19(c)
Q. प्रेस की स्वतंत्रता का वर्णन किस अनुच्छेद में वर्णित है.?
- अनुच्छेद 19(a)
Q. अल्पसंख्यक वर्गों के हितों में संरक्षण का वर्णन किस अनुच्छेद में वर्णित है.?
- अनुच्छेद 29
Q. राष्ट्रीय सुरक्षा कानून कब लागू किया गया था.?
- 1980
Q. बोलने की स्वतंत्रता का वर्णन किस अनुच्छेद में वर्णित है.?
- अनुच्छेद 19(a)
मौलिक अधिकार से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test | RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK
Topic Wise GK important Questions Quiz
Daily Current affairs Questions in Hindi online test
Weakly Current Affairs Questions Online Test in Hindi
अंतिम शब्द
मौलिक अधिकार से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हो तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाइए क्योंकि उसमें मैं Daily आने वाली सरकारी नौकरी से संबंधित अपडेट और लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी से संबंधित स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करता हूं वह भी बिल्कुल फ्री में आप हमारे फेसबुक ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हो |
Telegram Group – Click Here
मैं आशा करता हूं आप सभी को यह सभी मौलिक अधिकार Questions पसंद आए होंगे दोस्तों ये ऑनलाइन टेस्ट आप सभी के लिए बोहत जयादा महत्वपूर्ण हे ये आने वाले सभी एक्साम्स जैसे RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK आदि को देखते हुए बनाया गया हे इसलिए आप सभी इन सभी प्रश्नो को याद केर लेना आपको यह ऑनलाइन टेस्ट पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तों के साथ अपने सभी स्टडी व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर जरूर करें जिससे आप सभी विद्यार्थियों की मदद कर पाए और हमारी भी धन्यवाद दोस्तों |

Ghantajob.com स्टडी प्लेटफार्म में बतौर कंटेंट राइटर और क्विज बनाने के तौर पर कार्यरत हु। शुभम कुमार को Ghantajob.com प्लेटफाॅर्म और कंटेंट राइटर और क्विज बनाने में 5 वर्ष से अधिक का अनुभव है। पहले और भी वेबसाइट में कंटेंट डेवलपर और कंटेंट राइटर रह चुके हैं। शुभम कुमार ने दिल्ली विश्वविद्याल से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट की है।